दोहरे जघन्य हत्याकाण्ड में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, पहली पत्नी के पुत्र ने 4 के साथ मिलकर की हत्या

दोहरे जघन्य हत्याकाण्ड में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, पहली पत्नी के पुत्र ने 4 के साथ मिलकर की हत्या

*पुत्र सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार 


अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा ग्राम लखनपुर में हुए दोहरे हत्याकाण्ड का सनसनीखेज खुलासा किया है। उक्त दोहरे हत्याकाण्ड में मृतक राजेन्द्र उर्फ बबलू पटेल (उम्र करीब 40 साल) निवासी लखनपुर एवं उसके घर पर काम करने वाली कुमारी सीमा बैगा (उम्र करीब 25 साल) निवासी ग्राम डालाडीह की रात्रि में सोते वक्त जघन्य नृशंतापूर्वक की गई हत्या के मामले में मृतक राजेन्द्र पटेल की पहली पत्नी से हुए पुत्र आलोक उर्फ सूरज पटेल (उम्र 18 साल) के द्वारा अन्य 04 साथियों के साथ हत्या किये जाने का पुलिस द्वारा खुलासा कर पुत्र सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर एसपी सहित डीआईजी शहडोल रेन्ज सविता सोहाने द्वारा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर उक्त सनसनीखेज जघन्य दोहरे हत्याकाण्ड में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर तीस हजार रूपये की ईनाम घोषित किया था।

कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा अपराध क्रमांक 552/25 धारा 103 (1), 109 (1) बी.एन.एस. की विवेचना में एकत्रित महत्वपूर्ण तकनीकी साक्ष्यों एवं परस्थितिजन्य साक्ष्यों से खुलासा हुआ कि मृतक राजेन्द्र उर्फ बबलू पटेल ने अपनी पहली पत्नी पार्वती पटेल को कई वर्षों पूर्व छोड़कर रूपा पटेल से विवाह कर लिया था जो पहली पत्नी से पैदा हुआ पुत्र आलोक उर्फ सूरज पटेल अपनी सौतेली मां रूपा पटेल और पिता राजेन्द्र पटेल के भेदभाव पूर्ण व्यवहार से बचपन से परेशान रहता था और माता पिता के द्वारा सौतेली मां रूपा पटेल से पैदा हुए दूसरे पुत्र आयुष पटेल (उम्र करीब 09 वर्ष) को ही अपनी सारी जमीन जायदाद, ट्रेक्टर, थ्रेशर देने की बात कहकर अक्सर डांटा फटाकारा जाता था। हाल ही में 25 नवम्बर को आलोक उर्फ सूरज पटेल के 18 वे वर्ष पूर्ण होने के जन्मदिन पर पिता ने पुत्र आलोक उर्फ सूरज पटेल को दोस्तो के साथ बिना बताये जाने पर डांट फटकार कर तमाचा मारा था इन सब कारणो से व्यथित होकर मृतक के पुत्र आलोक उर्फ सूरज पटेल ने अपने 16 वर्षीय नाबालिग दोस्त से अपनी सौतेली मां और पिता की हत्या कराने के लिए रूपये देकर भाड़े पर लड़के दिलाने की बात की, जो दिनांक 04 दिसम्बर 2025 की शाम उसके 16 वर्षीय दोस्त ने हत्या को अंजाम देने के लिए आलोक उर्फ सूरज पटेल की मुलाकात अपने 16 वर्षीय नाबालिग किशोर से मुलाकात करवाई और इस हत्या के बदले पांच लाख रूपये में सौदा तय हुआ। हत्या की योजना के लिए 4 दिसम्बर की शाम को हुई इस मुलाकात और बातचीत का वीडियो 16 वर्षीय नाबालिग आरोपी ने अपने स्मार्ट फोन से बना लिया था जिसे पुलिस ने उक्त वीडियो नाबालिग किशोर के पकड़े जाने पर उसके मोबाईल से प्राप्त कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त कर लिया गया है। 16 वर्षीय नाबालिग किशोर द्वारा अपने साथी देवेन्द्र सोनवानी निवासी सामतपुर और एक अन्य 17 वर्षीय नाबालिग किशोर को हत्या के बाद मिलने वाले धन को दिलाने का कहकर योजना के अनुसार दिनांक 09 एवं 10 दिसम्बर 2025 की दरम्यानी रात अपनी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना से रात करीब 01.00 बजे लखनपुर पहुंचकर मृतक के पुत्र आलोक उर्फ सूरज पटेल के साथ मिलकर सौतेली मां रूपा पटेल, पिता राजेन्द्र पटेल और घर पर काम करने वाली बाई सीमा बैगा की धारदार लोहे की कुल्हाड़ी , लोहे का वसूला एवं लाठी और सिलबट्टा के भारी बट्टे से सोते वक्त गंभीर मारपीट की गई जिससे पिता राजेन्द्र पटेल और काम वाली बाई सीमा बैगा की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा गंभीर रूप से घायल सौतेली मां रूपा पटेल के अचेत अवस्था में सुबह आसपास के लोगो ने एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा जिसे शहडोल मेडिकल कालेज से जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है जिसका ईलाज चल रहा है पुलिस द्वारा दोहरी हत्या एवं हत्या के प्रयास के आरोप में आलोक उर्फ सूरज पटेल एवं दो अन्य नाबालिग विधिविरूद्ध किशोर को गिरफ्तार कर हत्या की वारदात में प्रयुक्त धारदार वसूला, कुल्हाड़ी , मोबाईल फोन जप्त कर लिया गया है। शेष फरार आरोपी देवेन्द्र सोनवानी निवासी सामतपुर एवं एक अन्य 17 वर्षीय नाबालिग किशोर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें छत्तीसगढ भेजी गई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget