समाचार 01 फ़ोटो 01

दोहरे जघन्य हत्याकाण्ड में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, पहली पत्नी के पुत्र ने 4 के साथ मिलकर की हत्या

*पुत्र सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार 

अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा ग्राम लखनपुर में हुए दोहरे हत्याकाण्ड का सनसनीखेज खुलासा किया है। उक्त दोहरे हत्याकाण्ड में मृतक राजेन्द्र उर्फ बबलू पटेल (उम्र करीब 40 साल) निवासी लखनपुर एवं उसके घर पर काम करने वाली कुमारी सीमा बैगा (उम्र करीब 25 साल) निवासी ग्राम डालाडीह की रात्रि में सोते वक्त जघन्य नृशंतापूर्वक की गई हत्या के मामले में मृतक राजेन्द्र पटेल की पहली पत्नी से हुए पुत्र आलोक उर्फ सूरज पटेल (उम्र 18 साल) के द्वारा अन्य 04 साथियों के साथ हत्या किये जाने का पुलिस द्वारा खुलासा कर पुत्र सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर एसपी सहित डीआईजी शहडोल रेन्ज सविता सोहाने द्वारा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर उक्त सनसनीखेज जघन्य दोहरे हत्याकाण्ड में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर तीस हजार रूपये की ईनाम घोषित किया था।

कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा अपराध क्रमांक 552/25 धारा 103 (1), 109 (1) बी.एन.एस. की विवेचना में एकत्रित महत्वपूर्ण तकनीकी साक्ष्यों एवं परस्थितिजन्य साक्ष्यों से खुलासा हुआ कि मृतक राजेन्द्र उर्फ बबलू पटेल ने अपनी पहली पत्नी पार्वती पटेल को कई वर्षों पूर्व छोड़कर रूपा पटेल से विवाह कर लिया था जो पहली पत्नी से पैदा हुआ पुत्र आलोक उर्फ सूरज पटेल अपनी सौतेली मां रूपा पटेल और पिता राजेन्द्र पटेल के भेदभाव पूर्ण व्यवहार से बचपन से परेशान रहता था और माता पिता के द्वारा सौतेली मां रूपा पटेल से पैदा हुए दूसरे पुत्र आयुष पटेल (उम्र करीब 09 वर्ष) को ही अपनी सारी जमीन जायदाद, ट्रेक्टर, थ्रेशर देने की बात कहकर अक्सर डांटा फटाकारा जाता था। हाल ही में 25 नवम्बर को आलोक उर्फ सूरज पटेल के 18 वे वर्ष पूर्ण होने के जन्मदिन पर पिता ने पुत्र आलोक उर्फ सूरज पटेल को दोस्तो के साथ बिना बताये जाने पर डांट फटकार कर तमाचा मारा था इन सब कारणो से व्यथित होकर मृतक के पुत्र आलोक उर्फ सूरज पटेल ने अपने 16 वर्षीय नाबालिग दोस्त से अपनी सौतेली मां और पिता की हत्या कराने के लिए रूपये देकर भाड़े पर लड़के दिलाने की बात की, जो दिनांक 04 दिसम्बर 2025 की शाम उसके 16 वर्षीय दोस्त ने हत्या को अंजाम देने के लिए आलोक उर्फ सूरज पटेल की मुलाकात अपने 16 वर्षीय नाबालिग किशोर से मुलाकात करवाई और इस हत्या के बदले पांच लाख रूपये में सौदा तय हुआ। हत्या की योजना के लिए 4 दिसम्बर की शाम को हुई इस मुलाकात और बातचीत का वीडियो 16 वर्षीय नाबालिग आरोपी ने अपने स्मार्ट फोन से बना लिया था जिसे पुलिस ने उक्त वीडियो नाबालिग किशोर के पकड़े जाने पर उसके मोबाईल से प्राप्त कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त कर लिया गया है। 16 वर्षीय नाबालिग किशोर द्वारा अपने साथी देवेन्द्र सोनवानी निवासी सामतपुर और एक अन्य 17 वर्षीय नाबालिग किशोर को हत्या के बाद मिलने वाले धन को दिलाने का कहकर योजना के अनुसार दिनांक 09 एवं 10 दिसम्बर 2025 की दरम्यानी रात अपनी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना से रात करीब 01.00 बजे लखनपुर पहुंचकर मृतक के पुत्र आलोक उर्फ सूरज पटेल के साथ मिलकर सौतेली मां रूपा पटेल, पिता राजेन्द्र पटेल और घर पर काम करने वाली बाई सीमा बैगा की धारदार लोहे की कुल्हाड़ी , लोहे का वसूला एवं लाठी और सिलबट्टा के भारी बट्टे से सोते वक्त गंभीर मारपीट की गई जिससे पिता राजेन्द्र पटेल और काम वाली बाई सीमा बैगा की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा गंभीर रूप से घायल सौतेली मां रूपा पटेल के अचेत अवस्था में सुबह आसपास के लोगो ने एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा जिसे शहडोल मेडिकल कालेज से जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है जिसका ईलाज चल रहा है पुलिस द्वारा दोहरी हत्या एवं हत्या के प्रयास के आरोप में आलोक उर्फ सूरज पटेल एवं दो अन्य नाबालिग विधिविरूद्ध किशोर को गिरफ्तार कर हत्या की वारदात में प्रयुक्त धारदार वसूला, कुल्हाड़ी , मोबाईल फोन जप्त कर लिया गया है। शेष फरार आरोपी देवेन्द्र सोनवानी निवासी सामतपुर एवं एक अन्य 17 वर्षीय नाबालिग किशोर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें छत्तीसगढ भेजी गई है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

एलआईसी के नाम पर डकार गया 2 लाख, रुपए माँगने पर देता है धमकी, थाना में हुईं शिकायत

*पत्नी के अंत्येष्टि के लिए मिली थी सहायता राशि*

अनूपपुर

एलआईसी के नाम पर 2 लाख रुपए डकारने के मामले में पीड़ित ने अनूपपुर थाना, कोतवाली पहुँचकर लिखित शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत में गेंदलाल यादव निवासी सोन मौहरी थाना अनुपपुर, जिला अनुपपुर ने बताया कि 2018 में मेरी पत्नी की मृत्यु हो गई, मृत्यु पश्चात मुझे अंतेष्टि सहायता राशि के लिए 2 लाख मिले थे, मेरी पत्नी के मृत्यु के कुछ दिनों बाद सोन मौहरी निवासी नरेंद्र राठौर पिता भैयालाल राठौर मेरे घर आया और बोला कि जो 2 लाख रुपए तुम्हारी पत्नी के मृत्यु के बाद मिले हैं, उन्हें मेरे खाते में भेज दो, तुम मेरे गांव के ही हो तुम्हारा रुपया मेरे जिम्मेदारी में रहेगा , मैं उन्हें एलआईसी में 5 साल के लिए बीमा करवा दूंगा, जिससे तुम्हे 5 वर्ष बाद 2 लाख के 4 लाख रुपए मिलेंगे और हर महीने 1876 रुपए तुम्हारे खाते में आयेंगे, मेरे द्वारा नरेंद्र राठौर को 2 लाख उसके खाते में भेजने के बाद में 13 महीने तक मेरे खाते में 1876 रुपए आए हैं, उसके बाद किसी भी प्रकार का कोई भी बीमा की राशि मेरे खाते में नहीं आई है, तब मैं खाते में राशि ना आने पर नरेंद्र राठौर से पूछा गया कि मेरे खाते में 1876 रुपए आना बंद हो गया है, तो नरेंद्र राठौर के द्वारा बोला गया कि आप अपना बैंक पासबुक मुझे दे दो मैं क्या दिक्कत है, उसे चेक करवाता हूँ, ऐसे ही कुछ दिन बीत जाने के बाद मुझे आज कल करते रह गया।

5 वर्ष बीत जाने के बाद मैं नरेंद्र राठौर के घर जा कर पूछा कि 5 वर्ष पूरे हो गए है मुझे मेरे पैसे वापस दिलवा दो तो बोला कि तुम्हारे पैसे वापस दिलवाने की जवाबदारी मेरी है, चिंता मत करो तुम्हारे पैसे डूबेंगे नहीं फिर ऐसे झूठा आश्वासन देते 7 साल गुजर गए, जब कल मैं उसके घर गया और बोला कि मुझे अब मेरा पैसा वापस चाहिए तो नरेंद्र राठौर के द्वारा मुझे गंदी गंदी गाली देते हुए बोला कि तेरा पैसा नहीं दूंगा, दोबारा मेरे घर पैसा लेने आया तो जान से मार दूंगा, तुझे जो करना है कर ले मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा। सारे दस्तावेज उसी के पास है वो भी वापस नही कर रहा है जिससे प्रार्थी परेशान है।

नरेंद्र सिंह राठौर पहले पल्स कंपनी में गोलमाल करके पैसा कमाया और अब एलआईसी के नाम से गरीबों का पैसा लूट रहा हैं। नरेंद्र सिंह राठौर बरोजगार व्यक्ति है, लेकिन उसके पास धान चक्की, आटा चक्की, दो हाईवा ट्रक मोजर बियर में चल रहा है। गरीबों को बताता है कि आप लोगों का बुढ़ापे का लाठी है एलआईसी उसमें पैसा जमा करो, और वह मोटा कमीशन पर किसी और कंपनी पर पैसा जमा कर देता है और कोई मांगने जाता है तो उसकी जान से करने को धमकी देता है, वकील का ड्रेस पहनकर बोलता है जहां जाना हो जाओ, थाना, कोर्ट जाओ मेरा कुछ नहीं कर पाओगे मैं हूँ नरेंद्र सिंह राठौड़। पीड़ित ने थाना प्रभारी से आग्रह है की पूरे मामले की जाँच कर उचित कार्यवाही कर पीड़ित का पैसे वापस दिलाया जाये।

समाचार 03 फ़ोटो 03

अमरकंटक–गौरेला टैक्सी विवाद सुलझा, एकीकृत दर सूची लागू, यात्रियों को मिली राहत

अनूपपुर

अमरकंटक। पवित्र धरती अमरकंटक में बीते एक सप्ताह से चल रहे टैक्सी विवाद का अंत हो गया। नगर पंचायत सभागार में एसडीएम पुष्पराजगढ़ वसीम अहमद भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अमरकंटक एवं छत्तीसगढ़ के गौरेला–पेंड्रा क्षेत्र के टैक्सी चालकों के बीच चला आ रहा तनाव सौहार्दपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ।

बैठक में पेंड्रा रोड के एसडीएम विक्रांत कुमार अंचल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी, एसडीओपी गौरेला श्याम कुमार सिदार, SHO सौरभ सिंह, थाना प्रभारी अमरकंटक लाल बहादुर तिवारी सहित अधिकारी–कर्मचारी, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में वाहन मालिक–चालक उपस्थित रहे।

पिछले कुछ दिनों से अमरकंटक और पेंड्रा रोड के टैक्सी चालकों के बीच उपजे विवाद के चलते दोनों ही क्षेत्रों में आवागमन लगभग ठप्प हो गया था। पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले पर्यटक व तीर्थयात्री, साथ ही अमरकंटक से पेंड्रा जाने वाले स्थानीय लोग गंभीर रूप से प्रभावित हुए। पर्यटन नगरी की छवि पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा था। मामला मीडिया में गूंजा तो प्रशासन हरकत में आया और तत्काल संयुक्त बैठक बुलाकर समाधान की दिशा में कदम बढ़ाया।बैठक में अमरकंटक के पर्यटन स्थलों, परिक्रमा तट परिवर्तन और स्थानीय भ्रमण हेतु एक समान पर्यटन दर सूची भी स्वीकृत की गई।  महत्वपूर्ण यह भी कि यह दर सूची केवल वाहनों तक सीमित नहीं रहेगी। अमरकंटक के सभी होटल, आश्रम, धर्मशालाएँ और आवासीय संस्थान भी इसे अपने परिसर में अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करेंगे, जिससे पर्यटक बिना किसी भ्रम के उचित दरों की जानकारी प्राप्त कर सकें।

समाचार 04 फ़ोटो 04

संस्कार लॉ कॉलेज के छात्रों ने रचा इतिहास, विश्वविद्यालय की टॉप सूची में  5 छात्रों ने बनाई जगह

अनूपपुर

संस्कार लॉ कॉलेज, अनूपपुर एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और उच्च स्तरीय विधिक शिक्षा के लिए सुर्खियों में है। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा द्वारा घोषित एल.एल.बी. थर्ड ईयर (6th सेमेस्टर) के परिणामों में कॉलेज के पाँच प्रतिभाशाली छात्रों पवन सिंह, रेशमी सिंह राठौर, सोनू सिंह राजपूत, आकांक्षा सिंह और विमल गुप्ता ने विश्वविद्यालय की टॉप 10 मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम गौरवान्वित किया है।

इन छात्रों की उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि कॉलेज में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुभवी संकाय, अनुशासित वातावरण और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों की भी सच्ची पहचान है। वर्षों से संस्कार लॉ कॉलेज विधि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता आया है, और यह उपलब्धि एक बार फिर उसके शिक्षा मानकों को सिद्ध करती है।

विश्वविद्यालय द्वारा इन प्रतिभावान छात्रों का सम्मान 17 दिसंबर 2025 को रीवा में आयोजित समारोह में किया जाएगा। यह सम्मान न केवल छात्रों का मनोबल बढ़ाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा।

कॉलेज प्रबंधन, प्राचार्य एवं संपूर्ण संकाय ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि संस्कार लॉ कॉलेज हमेशा से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नैतिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहा है। हमारे छात्रों की यह उपलब्धि हमारी प्रतिबद्धता और उनकी मेहनत का उत्कृष्ट परिणाम है। यह सफलता पूरे जिले और कॉलेज परिवार के लिए गर्व का विषय है। संस्कार लॉ कॉलेज अनूपपुर भविष्य में भी अपने छात्रों को इसी तरह नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

अवैध मवेशियों से भरा पीकप पलटा, मौके से ड्राइवर व मवेशी तस्कर हुए फरार

शहडोल

जिले में मवेशियों से भरा पिकअप वाहन पलटने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ताजा मामला गोहपारू थाना क्षेत्र के सरहेट गांव का है, जहां कोतमा से रीवा की ओर जा रही बिना नंबर की पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद वाहन में सवार लोग मौके से फरार हो गए।

स्थानीय ग्रामीणों ने जब पलटी हुई गाड़ी देखी, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गोहपारू पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन की तलाशी ली। पुलिस को वाहन में लोड तीन मवेशी मिले, जिन्हें सुरक्षित स्थान पर छुड़वाया गया। मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया है और चालक व वाहन मालिक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, वाहन मवेशियों की तस्करी की जा रहा थी। उल्लेखनीय है कि ठीक एक सप्ताह पहले गोहपारू थाना क्षेत्र में इसी तरह मवेशियों से भरा पिकअप वाहन पलट गया था। उस घटना में भी ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मवेशियों को कब्जे में लिया और वाहन जप्त किया था। दोनों मामलों में पुलिस अब तक चालकों और वाहन मालिकों की पहचान करने में असफल रही है, जिससे जांच पर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं।

समाचार 06 फ़ोटो 06

लगातार भालू के रिहायशी क्षेत्र में आने से लोगो मे दहशत, आग जलाकर कर रहे हैं सुरक्षित

शहडोल

जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र के रसमोहनी बस्ती में भालू के डर से लोग अब सहमे हुए है। और वन विभाग इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। बीते कुछ दिनों से लगातार भालू रात होते ही गांव की बस्ती घूमता नजर आता है। लेकिन वन अमला लापराही बरत रहा है। ग्रामीण अब अपने घरों के बाहर आग जल कर अंदर सोते है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रसमोहनी बस्ती में स्थित बाजार में एक किराना दुकान के बाहर भालू एक सप्ताह में दो बार देखा गया। अब फिर बीती रात भालू बस्ती में घूमता हुआ दिखा है। जिसे ग्रामीणों ने खदेड़ा है। ग्रामीण रामजी गुप्ता ने बताया कि हमारे गांव की बस्ती में स्थित किराना दुकान के बाहर भालू सप्ताह में दो बार देखा गया।घटना सीसीटीवी में कैद हुई। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। लेकिन वन अमला मौके पर पहुंच कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। अब फिर बीती रात भालू रसमोहनी बस्ती में आ गया जिसे देख लोगों ने भालू को खदेड़ कर जंगल भगाया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग भालू की निगरानी सही तरीके से नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से भालू अब तीसरी बार रस मोहनी बस्ती में घूमता हुआ दिखाई दिया है। ग्रामीण अनुराग ने बताया कि भालू लगातार बस्ती के अंदर घूम रहा है। अब गांव के लोगों ने अपने घर के बाहर आग जला कर घर में सोते है। लोगों को कहना है कि भालू आग से डरता है। इस लिए अब हम आग का सहारा ले रहे हैं। क्यों कि वन विभाग भालू को खदेड़ने कोई पहल नहीं कर रहा है।

समाचार 07 फोटो 07

एचपी घरेलू गैस की भारी किल्लत से उपभोक्ता परेशान ग्रामीण दर-दर भटक रहे हैं

अनूपपुर/कोतमा

ब्लॉक अंतर्गत गोहंड्रा ग्राम पंचायत के निवासी अशोक वर्मन ने एचपी घरेलू गैस सिलेंडर की गंभीर कमी को लेकर अपनी आपबीती बताई है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गैस सिलेंडर न मिलने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि अब अधिकांश परिवार गैस चूल्हे पर ही भोजन बनाने के आदी हो चुके हैं, ऐसे में गैस सिलेंडर उपलब्ध न होने से उनके दैनिक जीवन पर सीधा असर पड़ रहा है। कई परिवारों को मजबूरन लकड़ी या अन्य पारंपरिक ईंधन का उपयोग करना पड़ रहा है, जिससे समय और श्रम दोनों की बर्बादी हो रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कोतमा नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में एचपी गैस सिलेंडर की आपूर्ति लंबे समय से बाधित है। वितरण में अनियमितता के कारण उपभोक्ताओं को हफ्तों इंतजार करना पड़ता है। समस्या की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने कोतमा शहर में नई एचपी गैस एजेंसी खोलने की मांग उठाई है, ताकि समय पर सिलेंडर उपलब्ध हो सके और लोगों को राहत मिल सके।

ग्रामीणों ने इस संबंध में अपनी शिकायत कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर तक भी पहुंचाई है और उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही समस्या के समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाएगा।

समाचार 08 फ़ोटो 08

रिसोर्ट में उड़नदस्ता की टीम ने मारा छापा, खाद्य पदार्थो में मिली गंभीर अनियमितता

उमरिया

खाद्य सुरक्षा विभाग की उड़नदस्ता टीम द्वारा बांधवगढ़ स्थित रिसोर्ट में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जाँच हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत जाँच में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।

जांच के दौरान ओलिव होटल एवं रिसोर्ट में किचन की जाँच के दौरान चाईनीज खाद्य पदार्थों को बनाने में अखाद्य कॉर्न फ़्लोर का उपयोग होना पाया गया,जिसका उपयोग कपड़ों को कलफ़ करने में किया जाता है।ऐसी अखाद्य कॉर्न फ्लोर के इस्तेमाल से मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर ख़तरा होने की संभावना है। मौक़े से समस्त कॉर्न फ़्लोर के नमूने ज़ब्त किए गए। जाँच के दौरान किचन के फ्रिज में कॉकरोच चलते हुए पाए गए, जिस पर संचालक के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। 

टीम द्वारा एक अन्य रिसोर्ट धरोहर कोठी की जाँच की गई।जिसमें छत्तीसगढ सरकार द्वारा गरीबों को वितरित किए जाने वाला निःशुल्क नमक अमृत,रेस्टोरेंट में उपयोग करते पाया जिसके 32 पैकेट मौक़े से ज़ब्त किए गए।संचालक के पास एफएसएसएआई का लाइसेंस भी नहीं पाया गए। संचालक द्वारा एफ़एसएसएआई और रजिस्ट्रेशन बनवाया गया था जो कि छोटे खाद्य कारोबार कर्ता के लिए होता है। कार्रवाई के दौरान मैनेजरों अमित शुक्ला द्वारा दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर उनको काट दिया गया एव कार्यवाही में असहयोग किया गया ।संचालक जयवर्धन कुरोथे एव मैनेजर अमित शुक्ला के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget