कार ने मोटरसाइकिल को मारी ठोकर, युवक की हुई मौत,कार चालक फरार
अनूपपुर
बुधवार की सुबह पुलिस चौकी फुनगा के फुनगा चौराहे में एक अज्ञात कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मारी जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक कार ले कर फरार हो गया जिसकी पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह पुलिस चौकी फुनगा अंतर्गत ग्राम रक्सा निवासी 26 वर्षीय युवक गणेश साहू पिता देवशरण साहू अपनी मां को उपचार करने के लिए मोटरसाइकिल से फुनगा अस्पताल लाया रहा, जो मां को अस्पताल में छोड़ने बाद फुनगा चौराहे पर से रक्सा रोड़ की ओर आ रहा था, तभी कोतमा की ओर से तेज गति से आ रहे अज्ञात कार चालक ने तेजी से टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक को गंभीर चोट आने पर चौकी प्रभारी फुगना सोने सिंह परस्ते पुलिस दल के साथ घायल को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया जहां परीक्षण दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। परिजनों की उपस्थिति में पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर पी,एम,कराने के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा, वही घटना कारित करने वाला कार चालक घटना के बाद से तेज गति से अनूपपुर की ओर कार सहित फरार हो गया, जिसकी पुलिस के द्वारा विभिन्न माध्यमों से खोजबीन की जा रही है।
