समाचार 01 फ़ोटो 01

घर पर किसान व नौकरानी की रक्तरंजित मिला शव, पत्नी गंभीर घायल, धारदार हथियार से की गई हत्या

*पत्नी मेडिकल कॉलेज रेफर*

अनूपपुर 

जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर लखनपुर गांव में एक घर में किसान और नौकरानी के शव मिले हैं। किसान की पत्नी गंभीर हालत में मिली। तीनों के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं। यह घटना बुधवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार, किसान के बेटे ने सबसे पहले घर में खून से लथपथ शव देखे। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

मृतकों की पहचान राजेंद्र उर्फ बबलू पटेल (40) और सीमा बैगा (25) के रूप में हुई है। राजेंद्र पटेल की पत्नी रूपा पटेल (38) गंभीर रूप से घायल है। सीमा राजेंद्र के घर में काम करती थी। घटना स्थल पर पुलिस टीम मौजूद है और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। एसपी मोति उर्र रहमान ने बताया कि दो लोगों की हत्या हुई है और एक महिला गंभीर रूप से घायल है।

मृतक के बेटे आलोक पटेल ने बताया, हमारा परिवार खेती करता है। मैं मंगलवार रात 11 बजे घर से ट्रैक्टर लेकर खेत चला गया था। हम पक्का घर बनवा रहे हैं, इसलिए सभी खुले बरामदे में ही सो रहे हैं। आज सुबह जब मैं घर पहुंचा तो पापा खून से लथपथ बरामदे के पिलर पर पड़े थे। नौकरानी सीमा का शव उसके बिस्तर पर था।

मम्मी की हालत गंभीर हैं, वह कुछ भी बोलने के स्थिति में नहीं थी। उन्हें शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। छोटा भाई आयुष पटेल (8) घर के अंदर सो रहा था। उसे किसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

नौकरानी सीमा बैगा की शादी नहीं हुई थी। तीनों एक ही बरामदे में सो रहे थे। सीमा का सिर को बुरी तरह से कुचला हुआ था। पुलिस ने अभी शव कब्जे में नहीं लिए हैं। शहडोल से एफएसएल टीम के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों का कहना है कि राजेंद्र का परिवार काफी संपन्न है। उनके पास दो ट्रैक्टर सहित खेती किसानी में उपयोग होने वाली कई मशीनें हैं। जिन्हें परिवार किराए पर देता है। कई एकड़ सिंचित खेती है। गांव में किसी से कोई रंजिश भी नहीं है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

कार ने मोटरसाइकिल को मारी ठोकर, युवक की हुई मौत,कार चालक फरार

अनूपपुर

बुधवार की सुबह पुलिस चौकी फुनगा के फुनगा चौराहे में एक अज्ञात कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मारी जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक कार ले कर फरार हो गया जिसकी पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह पुलिस चौकी फुनगा अंतर्गत ग्राम रक्सा निवासी 26 वर्षीय युवक गणेश साहू पिता देवशरण साहू अपनी मां को उपचार करने के लिए मोटरसाइकिल से फुनगा अस्पताल लाया रहा, जो मां को अस्पताल में छोड़ने बाद फुनगा चौराहे पर से रक्सा रोड़ की ओर आ रहा था, तभी कोतमा की ओर से तेज गति से आ रहे अज्ञात कार चालक ने तेजी से टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक को गंभीर चोट आने पर चौकी प्रभारी फुगना सोने सिंह परस्ते पुलिस दल के साथ घायल को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया जहां परीक्षण दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। परिजनों की उपस्थिति में पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर पी,एम,कराने के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा, वही घटना कारित करने वाला कार चालक घटना के बाद से तेज गति से अनूपपुर की ओर कार सहित फरार हो गया, जिसकी पुलिस के द्वारा विभिन्न माध्यमों से खोजबीन की जा रही है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

कुंआ में गिरने, डूबने से वृद्ध की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत सकरा गांव में 65 वर्षीय वृद्ध की जगत विहीन कुंआ में गिर जाने, डूबने से मौत हो गई वृद्ध का शव तीसरे दिन मिलने पर पुलिस ने शव बरामद कर जांच में जुटी हुई है।

घटना के संबंध में बताया गया कि कोतवाली थाना अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित सकरा गांव के डोंगरीटोला में अमेले सिंह की छोटी बच्ची के निधन पर आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में पड़ोस के छीरापटपर के सांधा गांव निवासी 65 वर्षीय गंगू सिंह पिता स्वर्गीय अकालू सिंह डोंगरीटोला आए रहे जो 7 दिसंबर की रात अन्य रिश्तेदारों से मिलने अंधेरे में सूरज सिंह के आंगन से जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है, आंगन में बने जगत विहीन कुआं में अचानक गिर गए जिससे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई, तीसरे दिन मंगलवार की सुबह सूरज सिंह की पत्नी संपतिया सिंह कुआं से पानी निकालने के लिए रस्सी में बाल्टी बांधकर पानी निकाल रही थी, तभी उसने वृद्ध का शव को पानी में मृत स्थिति में उतराता देखा जिसकी जानकारी परिजनों एवं मोहल्ला वासियों के साथ ग्राम पंचायत सकरा सरपंच संतोष सिंह को दिए जाने पर परिजनों द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में घटना की जानकारी दी, जिस पर सहायक उप निरीक्षक कमलेश तिवारी पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कुंआ से बाहर निकलवाने बाद पंचनामा कर पी,एम,हेतु जिला अस्पताल भेजते हुए परिजनों एवं अन्य लोगों से पूछताछ करते हुए जांच प्रारम्भ की।

समाचार 04 फ़ोटो 04

संस्कार विधि महाविद्यालय में मानव अधिकार दिवस उत्साह व गरिमा के साथ मनाया

अनूपपुर

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। सभी ने लोकतांत्रिक मूल्यों तथा मानव अधिकार के आदर्शों को हृदय में संजोने तथा राष्ट्रहित व  मानव हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनंद कुमार द्विवेदी ने मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा तथा भारतीय संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार पर अपने विचार रखते हुए मानव हित के आदर्शों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया, इस अवसर पर महाविद्यालय के  प्राध्यापक गण विद्यासागर मांझी, सरिता चौरसिया, रविन्द्र यादव एवं अभय शर्मा ने मानव अधिकार की विस्तृत जानकारी छात्र छात्राओं से साझा की 

मानव अधिकार आयोग के कार्य पर अपने- अपने विचार व्यक्त किए, अनेक विद्यार्थियों ने मानव अधिकार के प्रति अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं और इसके विभिन्न पक्षों पर विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम ने छात्रों में मानवीय मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।

संस्कार लॉ कॉलेज, अनूपपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में महाविद्यालय के संचालक नवोद चपरा का सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा, साथ ही रामनरेश केवट, लखनलाल केवट, रवि केवट, शिवांगी गुप्ता, सुनील कुशवाहा, कमलेश तथा श्याम बाई का पूर्ण सहयोग रहा । कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इसे ज्ञानवर्धक तथा प्रेरणादायी बताया।

समाचार 05 फ़ोटो 05

अमरकंटक–पेण्ड्रा रोड टैक्सी चालकों के विवाद से पर्यटक परेशान, पर्यटन छवि पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव

अनूपपुर

तीर्थ एवं पर्यटन नगरी अमरकंटक तथा छत्तीसगढ़ के पेण्ड्रा रोड रेलवे स्टेशन के बीच संचालित टैक्सी चालकों के बीच चल रहे आपसी विवाद का सीधा असर अब पर्यटकों पर पड़ने लगा है। इस आपसी खींचतान के कारण पर्यटकों को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जिससे क्षेत्र की पर्यटन छवि को नुकसान पहुंचने की आशंका बढ़ गई है।

दोनों क्षेत्रों के कुछ टैक्सी चालक आपसी क्षेत्राधिकार और यात्रियों को लेकर विवाद करते हुए देखे जा रहे हैं। कई बार पर्यटकों से अलग-अलग रेट वसूले जाने, वाहन उपलब्ध न कराने तथा आपस में कहासुनी होने के कारण यात्रियों को मानसिक एवं आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है।

पर्यटकों का कहना है कि पेण्ड्रा रोड स्टेशन से अमरकंटक आने वाले यात्रियों को कई बार बीच रास्ते में रोका जाता है या अनावश्यक रूप से वाहन बदलने के लिए मजबूर किया जाता है। कुछ पर्यटकों ने यह भी आरोप लगाया कि विवाद के कारण उन्हें देर रात तक वाहन नहीं मिला, जिससे उनकी यात्रा प्रभावित हुई।

स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों का कहना है कि इस तरह के विवाद से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों में नकारात्मक संदेश जा रहा है, जिसका दीर्घकालीन प्रभाव अमरकंटक के पर्यटन कारोबार पर पड़ सकता है। होटल संचालक, गाइड एवं दुकानदार भी इस स्थिति से चिंतित हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि दोनों पक्षों के टैक्सी चालकों के बीच बैठक कराकर स्पष्ट नियम बनाए जाएं, रेट सूची निर्धारित की जाए तथा यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। 

समाचार 06 फोटो 06

नगर परिषद ने प्लास्टिक पॉलिथीन उपयोग पर चालानी कार्यवाही

अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक में नगर परिषद द्वारा अमानक स्तर की प्लास्टिक पॉलिथीन के उपयोग पर आज विशेष कार्यवाही की गई। नर्मदा तट क्षेत्र में दुकानदारों एवं व्यवसायियों द्वारा प्रतिबंध के बावजूद प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग किए जाने की शिकायत मिलने पर परिषद के दल ने बाजार क्षेत्र में दबिश देकर पॉलिथीन जप्त की और संबंधित दुकानदारों पर चालान जारी किए।

नगर परिषद दल ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सभी को पर्यावरण संरक्षण के मद्देनज़र प्लास्टिक थैलियों का उपयोग तत्काल बंद करने की समझाइश दी गई।

उल्लेखनीय है कि नर्मदा तट के 100 मीटर के दायरे में प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग सख्ती से प्रतिबंधित है, बावजूद इसके कुछ दुकानदार ग्राहकों को पॉलिथीन थैलियों में सामग्री प्रदान कर रहे थे। आज की कार्यवाही के दौरान अमानक पॉलिथीन जप्त की गई और चालानी कार्रवाई की गई।

समाचार 07 फ़ोटो 07

ड्राइवर को लगी झपकी, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, तीन घायल, एक गंभीर, अस्पताल में भर्ती

शहडोल

ब्यौहारी के टिहकी गांव के पास बुधवार सुबह तकरीबन 7:30 बजे गंभीर दुर्घटना घटी है। जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकरा गई, जिसमें सवार तीन लोग घायल हुए हैं। एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है। वाहन चालक भी घायल हुआ है। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। चालक को झपकी लग गई, जिसकी वजह से वाहन से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, और तेज रफ्तार बोलेरो वाहन पेड़ से जा टकराया, घटना में बोलोरो वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं।

पुलिस के अनुसार, शहडोल रीवा मार्ग में स्थित टिहकी गांव में यह घटना बुधवार सुबह 7,30 बजे घटी है। पुलिस ने बताया कि बोलोरो वाहन में तीन लोग सवार थे। जो दुर्ग छत्तीसगढ़ से यूपी की ओर जा रहे थे। तभी वाहन क्रमांक यू पी 82 ए एल 1498 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, पुलिस ने आगे कहा कि वाहन चालक को अचानक झपकी लग गई, जिसकी वजह से वाहन से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे लगे एक पेड़ से वाहन टकरा गया ।जिससे बोलेरो वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुआ है। वाहन में सवार तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों के नाम अभी सामने नहीं आ पाए हैं।

घटना में एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है,स्थानीय लोगों ने घटना को देख मामले की जानकारी ब्यौहारी पुलिस को दी थी, जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और वाहन में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकल गया और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल भेजा गया है, एक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। सभी मेरठ के रहने वाले हैं, और दुर्गा से पास यूपी की ओर जा रहे थे।

समाचार 08 फ़ोटो 08

ठंड बना मौत का कारण घर के कमरे में अंगेठी की आग से जिंदा जला बुजुर्ग

शहडोल

जिले में कड़ाके की ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले चार-पांच दिनों से तापमान तेजी से गिरकर चार डिग्री तक पहुंच चुका है। इसी कड़ाके की ठंड से बचने की कोशिश एक बुजुर्ग के लिए जानलेवा साबित हुई। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के अमझेरा मोहर टोला में अंगेठी की आग से एक बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय ईश्वर दिन रैदास अपने कमरे में सो रहे थे। उनके परिजनों ने बताया कि वह ठंड से बचने के लिए अक्सर अपनी खाट या चारपाई के नीचे अंगेठी (गोरसी) रखकर सोया करते थे। मंगलवार रात भी उन्होंने ऐसा ही किया। रात में घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कमरों में सो गए। ईश्वर दिन जिस कमरे में थे वहां कोई और मौजूद नहीं था।

बुधवार सुबह जब परिजन जागे, तो उन्होंने ईश्वर दिन के कमरे से धुआं निकलता देखा। संदेह होने पर उन्होंने दरवाजा खोला तो कमरा धुएं से भरा था और चारपाई व बिस्तर आग से जल चुके थे। अंदर ईश्वर दिन का शव बुरी तरह आग झुलसा हुआ मिला। यह दृश्य देखकर परिवार के होश उड़ गए। मौके पर पहुंची जयसिंहनगर पुलिस ने जांच शुरू की। थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा अंगेठी की चिंगारी से आग लगने के कारण हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 

समाचार 09

शिक्षक को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर हुई मौत

शहडोल

जिले गोहपारू थाना क्षेत्र के झांपी टोला निवासी तुलसीदास सिंह, जो हर्रा टोला में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ थे, आज सुबह रोज की तरह ड्यूटी के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में दियापीपर के पास एक दिल दहला देने वाली घटना हो गई।

अज्ञात वाहन ने शिक्षक को जोरदार टक्कर मार दी और तेज रफ्तार में फरार हो गया। हादसा इतना गंभीर था कि तुलसीदास सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही गोहपारू पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने आसपास से जानकारी जुटाना शुरू कर दी है तथा आरोपी वाहन की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget