कुंआ में गिरने, डूबने से वृद्ध की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत सकरा गांव में 65 वर्षीय वृद्ध की जगत विहीन कुंआ में गिर जाने, डूबने से मौत हो गई वृद्ध का शव तीसरे दिन मिलने पर पुलिस ने शव बरामद कर जांच में जुटी हुई है।
घटना के संबंध में बताया गया कि कोतवाली थाना अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित सकरा गांव के डोंगरीटोला में अमेले सिंह की छोटी बच्ची के निधन पर आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में पड़ोस के छीरापटपर के सांधा गांव निवासी 65 वर्षीय गंगू सिंह पिता स्वर्गीय अकालू सिंह डोंगरीटोला आए रहे जो 7 दिसंबर की रात अन्य रिश्तेदारों से मिलने अंधेरे में सूरज सिंह के आंगन से जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है, आंगन में बने जगत विहीन कुआं में अचानक गिर गए जिससे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई, तीसरे दिन मंगलवार की सुबह सूरज सिंह की पत्नी संपतिया सिंह कुआं से पानी निकालने के लिए रस्सी में बाल्टी बांधकर पानी निकाल रही थी, तभी उसने वृद्ध का शव को पानी में मृत स्थिति में उतराता देखा जिसकी जानकारी परिजनों एवं मोहल्ला वासियों के साथ ग्राम पंचायत सकरा सरपंच संतोष सिंह को दिए जाने पर परिजनों द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में घटना की जानकारी दी, जिस पर सहायक उप निरीक्षक कमलेश तिवारी पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कुंआ से बाहर निकलवाने बाद पंचनामा कर पी,एम,हेतु जिला अस्पताल भेजते हुए परिजनों एवं अन्य लोगों से पूछताछ करते हुए जांच प्रारम्भ की।
