अवैध गिट्टी परिवहन करते हुए मेटाडोर जब्त, मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर
जिले के कोतमा में अवैध रूप से गिट्टी परिवहन पर रोक लगाने के लिए खनिज विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत कोतमा क्षेत्र में एक मेटाडोर को ज़ब्त किया गया है। खनिक निरीक्षक ईशा वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतमा से लगभग 12 किलोमीटर दूर निगवानी गढ़ी तिराहे के पास बिना टीपी (ट्रांजिट पास) के मेटाडोर क्रमांक एमपी 65 जेड बी 9579 गिट्टी से भरा हुआ परिवहन करते पाया गया।
निरीक्षण के दौरान वाहन चालक रामकृपाल बैगा निवासी कोतमा से परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह किसी भी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर खनिज विभाग की टीम द्वारा पत्थर–गिट्टी से भरे वाहन को थाने लाकर खड़ा कराया गया।
खनिज अधिकारी ने बताया कि चालक के विरुद्ध खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। वहीं वाहन मालिक की पहचान और उसकी भूमिका की जांच के लिए पुलिस तथा खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से तलाश की जा रही है। अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध विभाग की यह कार्रवाई लगातार जारी है।
