विवादित बयान पर विप्र समाज में उबाल, मातृशक्ति सहित हजारों विप्रजन करेंगे पुतला दहन

विवादित बयान पर विप्र समाज में उबाल, मातृशक्ति सहित हजारों विप्रजन करेंगे पुतला दहन

*एफआईआर लंबित, उग्र आंदोलन की चेतावनी, ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को किया जाएगा सतर्क*


अनूपपुर

संतोष वर्मा द्वारा दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान को लेकर विप्र समाज अनूपपुर एवं एकीकृत ब्राह्मण समाज में तीव्र रोष व्याप्त है। इसी संदर्भ में शनि धाम परिसर में समाज की एक विशाल बैठक आयोजित हुई, जहाँ मातृशक्ति की उल्लेखनीय उपस्थिति ने विरोध को और अधिक सशक्त बनाया। बैठक में सामाजिक अस्मिता की रक्षा के लिए एकजुट होकर दृढ़ संकल्प व्यक्त किया गया।

विप्र समाज के संयोजक पंडित रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि संतोष वर्मा का कथित बयान किसी एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे सवर्ण एवं ब्राह्मण समाज की गरिमा पर प्रहार है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपकर समाज की भावनाओं से अवगत कराया जा चुका है। सभा में वक्ताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा सात दिन का नोटिस दिए जाने के बाद भी यदि संतोष वर्मा पर एफआईआर दर्ज नहीं होती है, तो समाज प्रदेश एवं जिला स्तर पर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।

मातृशक्ति की भारी उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है, ताकि यह एकजुटता का दृढ़ संदेश प्रशासन तक पहुंचे। कार्यक्रम में महंत देवाचार्य (प्रयागराज वैष्णव आश्रम) एवं अद्भुत महाराज (पौराणिक कथा वाचक) ने समर्थन व्यक्त करते हुए उपस्थिति का आश्वासन दिया।

इसी क्रम में युवा सामाजिक कार्यकर्ता मयंक त्रिपाठी ने भी दूरभाष के माध्यम से अपने दल सहित आंदोलन में भाग लेने की सहमति दी।संयोजक पंडित रामनारायण द्विवेदी ने जिले एवं बाहर रह रहे सभी विप्र बंधुओं-बहनों से 2 दिसंबर को अपराह्न 1 बजे शनि धाम चेतना नगर में एकत्र होने की अपील की।

समाज को संतोष वर्मा के कुत्सित कथन से गहरी पीड़ा हुई है। प्रदेश भर में विरोध जारी है, परंतु अब तक न तो एफआईआर हुई और न ही उन्हें पद से हटाया गया। अतः कल सभी विप्रजन ‘जय जय परशुराम’ के उद्घोष के साथ शनि धाम पहुंचें और इंदिरा चौराहा में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget