अवैध गांजा तस्करी मामले के 2 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान को बड़ी सफलता मिली है। फुनगा पुलिस ने दो साल से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर की सफेद महिंद्रा बोलेरो पिकअप में मिनरल वाटर के कैरेट के नीचे बोरियों में छिपाकर अवैध गांजा बदरा से अनूपपुर की ओर ले जाया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। वाहन में बैठे दो व्यक्ति पुलिस को देखकर चलती पिकअप से कूदकर भाग निकले। वाहन की तलाशी में भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया गया। इस पर फुनगा चौकी में अपराध क्रमांक 500/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया था।
लगातार जांच के दौरान 30 नवंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर सायबर सेल से आरोपी की लोकेशन प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण के फरार आरोपी कमलेश मरार पिता छतराम मरार, निवासी मरघटी, थाना हसौद, जिला शक्ति (छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार किया और न्यायालय में प्रस्तुत किया।
