समाचार 01 फ़ोटो 01

आयुष्मान आरोग्य केंद्र की छत का गिरा प्लास्टर, बॉटल लगाते समय हुआ हादसा, बाल-बाल बचे मरीज

अनूपपुर 

जिले के बदरा स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। अस्पताल की छत का प्लास्टर गिर गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। इस घटना के बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर बदरा के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। घटना के समय आयुष्मान आरोग्य मंदिर बदरा की सीएचओ अंशु मिंज, अन्य कर्मचारी और कुछ मरीज अस्पताल में मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए। छत का एक बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर अस्पताल के बेड पर गिर गया।

आशंका जताई जा रही है कि फॉल्स सीलिंग के भीतर पानी के लगातार रिसाव के कारण छत अंदर से कमजोर हो गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। यह पहली बार नहीं है जब यहां छत गिरी हो। इससे पहले अगस्त 2025 में भी छत गिरने की घटना हुई थी, जिसमें एक मरीज को हल्की चोट आई थी।

पूर्व में भी बरसात के दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पानी भरने की शिकायतें सामने आई थीं। इन घटनाओं के बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सीएचओ अंशु मिंज ने घटना के बारे में बताया, "मैं एक मरीज को ग्लूकोज चढ़ाने के लिए लाई थी। जैसे ही मैं ग्लूकोज चढ़ाने वाली थी, तभी अचानक छत गिरने लगी। मैं और मरीज डर गए और तुरंत वहां से बाहर निकल आए।" उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी थी, लेकिन घटना के बाद कोई भी अधिकारी निरीक्षण के लिए मौके पर नहीं पहुंचा।

इस संबंध में सीएमएचओ अलका तिवारी ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जानकारी मिलने के बाद वे कोतमा के बीएमओ को मौके पर भेजकर निरीक्षण करवाएंगी।

समाचार 02 फ़ोटो 02

श्री कल्याण सेवा आश्रम के द्वारा आधुनिक एवं सुव्यवस्थित मुक्तिधाम का कराया निर्माण

*नगवासियों को मिली सौगात*

अनूपपुर

पावन पवित्र नगरी धार्मिक स्थल के समाज सेवी कल्याण सेवा, आश्रम द्वारा नगरवासियों की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए एक आधुनिक, सुव्यवस्थित एवं सुविधायुक्त मुक्तिधाम का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। यह पुनीत एवं मानवसेवी कार्य आश्रम के प्रबंध निवासी स्वामी हिमाद्रि मुनी महाराज की दूरदर्शी सोच, सामाजिक संवेदना एवं लोककल्याण के प्रति समर्पण का सशक्त उदाहरण है।

पूर्व में नगर में स्थित मुक्तिधाम में बैठने की समुचित व्यवस्था, स्वच्छ जल, विद्युत प्रकाश तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव था। अंतिम संस्कार जैसे अत्यंत संवेदनशील समय में शोकाकुल परिजनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। साथ ही मुक्तिधाम का सड़क के समीप स्थित होना विद्यालय जाने वाले बच्चों पर मानसिक एवं भावनात्मक प्रभाव भी डालता था, जिसे लेकर स्वामी हिमाद्रि मुनी महाराज निरंतर चिंतित रहते थे।

इन्हीं सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए स्वामी जी के मन में एक स्वच्छ, सुरक्षित एवं पूर्णतः व्यवस्थित मुक्तिधाम की परिकल्पना उत्पन्न हुई। उन्होंने नगरहित को सर्वोपरि रखते हुए इस योजना को मूर्त रूप देने का संकल्प लिया। नव-निर्मित मुक्तिधाम में चारों ओर बाउंड्री वॉल, स्वच्छ जल की व्यवस्था, विद्युत प्रकाश, पक्की सड़क, छायादार विश्राम स्थल सहित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है।

स्वामी हिमाद्रि मुनी महाराज के संकल्प, श्री कल्याण सेवा आश्रम के निरंतर प्रयास एवं समाज के सहयोग से यह महत्वाकांक्षी योजना आज पूर्ण रूप से साकार हो चुकी है। यह मुक्तिधाम न केवल नगरवासियों को सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को सम्मान, गरिमा एवं संवेदनशील वातावरण में संपन्न कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इस मानवसेवी कार्य के लिए नगरवासियों, समाजसेवियों एवं श्रद्धालुओं ने श्री कल्याण सेवा आश्रम एवं स्वामी हिमाद्रि मुनि महाराज के प्रति हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। साथ ही स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन के सहयोग के लिए भी विशेष रूप से आभार प्रकट किया गया। नव-निर्मित मुक्तिधाम आने वाले समय में अमरकंटक नगर के लिए एक महत्वपूर्ण सामाजिक धरोहर के रूप में स्थापित होगा।

समाचार 03

वृद्ध के अंतिम संस्कार में समाजजनों का मिला सहयोग

अनूपपुर

नगर पालिका परिषद बिजुरी के द्वारा बिजुरी बाज़ार क्षेत्र में लंबे समय से अनुपयोगी सामान एकत्र कर बेचकर अपना जीविकोपार्जन करने वाले वृद्ध दंपत्ति मोहन एवं मुनीबाई पिछले कई वर्षों से बिजुरी सामुदायिक भवन के पास रह रहे थे। वृद्धावस्था और कमजोर स्वास्थ्य के कारण कल  मोहन  का अचानक निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। मोहन के देहांत की सूचना मिलते ही नगर पालिका परिषद बिजुरी में पदस्थ राजस्व अधिकारी लखन पनिका व स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने मुक्ति धाम पहुँचकर आवश्यक विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार कराया। अंतिम संस्कार के दौरान कई लोग उपस्थित रहे और उन्होंने वृद्ध दंपत्ति के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। सामुदायिक सहयोग से सम्पन्न हुए अंतिम संस्कार के दौरान उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। 

समाचार 04 फ़ोटो 04

स्वास्थ्य विभाग से नेत्र चिकित्सा सहायक अनिल सिंह हुए सेवा निवृत्त

अनूपपुर

जिला चिकित्सालय अनूपपुर का माहौल सोमवार को भावुकता में डूब गया, जब चार दशक तक स्वास्थ्य विभाग में सेवा देने के बाद नेत्र चिकित्सा सहायक अनिल कुमार सिंह सेवानिवृत्त हो गए स्वास्थ्य विभाग के  अधिकारियों/ कर्मचारियों के द्वारा उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलका तिवारी, डॉ. एस.सी. राय, डॉ. प्रवीण उर्मालिया, डॉ. साकेत कौशिक, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय सिंह सहित अस्पताल का समस्त नर्सिंग एवं गैर-चिकित्सकीय स्टाफ उपस्थित रहा।कर्मचारियों और अधिकारियों ने अनिल कुमार सिंह की चार दशकों की अनुकरणीय सेवा और मरीजों की निस्वार्थ देखभाल के लिए खुले दिल से प्रशंसा की। वक्ताओं ने कहा, सिंह ने अपने कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार, तकनीकी दक्षता और सहयोग की भावना से कार्यस्थल को परिवार बना दिया। उन्हें सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट किए गए। अनिल कुमार सिंह ने अपने संदेश में सभी का आभार मानते हुए कहा, “जिला अस्पताल मेरी दूसरी ज़िंदगी और परिवार रहा, यहां का हर पल मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा।”कैप्शन"अलविदा नहीं, नई शुरुआत की ओर—जिला चिकित्सालय परिवार ने नेत्र सहायक अनिल सिंह को दी गरिमामय विदाई दी गई और उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना की गई।

समाचार 05 फ़ोटो 05

मनाया गया विश्व एड्स दिवस, जागरूकता रैली और शिविर ने बिखेरा 'जानकारी ही सुरक्षा' का संदेश

अनूपपुर

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर की अध्यक्ष माया विश्वलाल एवं सचिव विनोद कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला चिकित्सालय परिसर जोश और उत्साह से गूंज उठा। विश्व एड्स दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर एवं जागरूकता रैली का शानदार आयोजन हुआ, जहाँ ‘एड्स से डर नहीं, समझ से लड़ें!’ का जोरदार संदेश दिया गया। कार्यक्रम में विधिक सहायता अधिकारी बृजेश पटेल ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा,“ज्ञान ही वह टीका है जो भ्रांतियों से बचाता है। अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुँचाओ!” जिला क्षय अधिकारी एस.सी. राय ने स्पष्ट किया कि एड्स रक्त संक्रमण, असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई या माँ से बच्चे में फैलता है। "सावधानी ही असली कवच है," उन्होंने जोर देकर कहा, "थोड़ी सी सतर्कता जीवन बदल सकती है!"एड्स काउंसलर राहुल सिंह चंदेल ने बताया कि अनूपपुर जिले में जिला जेल सहित 22 स्थानों पर आई.सी.टी.सी. सेंटर हैं, जहाँ निःशुल्क जाँच उपलब्ध है। यह सुविधा हर नागरिक को सुरक्षित भविष्य की गारंटी देती है। इस जोशीले आयोजन में सी.एम.एच.ओ. अलका तिवारी, सिविल सर्जन एस.एन. परस्ते, नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य रेनू सिंह, टेक्नीशियन भाईलाल पटेल सहित डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और नर्सिंग विद्यार्थी उपस्थित रहे। समापन पर सभी ने एकजुट होकर नारा लगाया एड्स से नहीं, अज्ञान से डरिए। जागरूक बनिए, सुरक्षित रहिए। उक्त कार्यक्रम अस्पताल के डाॅक्टर्स नर्सिंग स्टाॅफ सहित शासकीय नर्सिंग काॅलेज के नर्सिंग विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

समाचार 06

एक वर्ष में उखड़ने लगी सड़क, निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग

अनूपपुर/कोतमा

कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 2 में बनाई गई सीमेंटेड सड़क की हालत अब गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है। सड़क बने अभी लगभग एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन उसकी सतह उधड़कर जगह-जगह से गिट्टी बाहर आने लगी है, जिससे साफ तौर पर निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिस सड़क को मजबूत, टिकाऊ और वर्षो तक उपयोगी बताया गया था, वह अब कुछ ही महीनों में खराब होने लगी है, जो नागरिकों के बीच आक्रोश और निराशा का कारण बन गया है।

निर्माण के समय इस सड़क को वार्ड के लिए बड़ी उपलब्धि के रूप में प्रस्तुत किया गया था। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई थी कि अब लंबे समय तक उन्हें धूल, कीचड़ और गड्ढों वाली सड़क से मुक्ति मिलेगी। लेकिन सड़क की मौजूदा स्थिति देखकर लोगों को महसूस हो रहा है कि निर्माण अधिक दिखावे की बजाए जल्दबाजी और मनमानी गुणवत्ता के साथ किया गया है। सड़क की ऊपरी सीमेंटेड परत कई हिस्सों में टूट चुकी है और नीचे से गिट्टी खुलकर दिखाई दे रही है, जो स्पष्ट तौर पर खराब निर्माण सामग्री या तकनीक की ओर संकेत करता है।

सड़क के खराब होने का असर अब रोजाना आवागमन पर पड़ रहा है। दोपहिया वाहनों को उखड़ी सतह पर चलाना जोखिम भरा हो गया है। छोटी-छोटी जगहों पर भी फिसलने और गिरने की घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। वहीं छात्रों, बुजुर्गों और पैदल चलने वालों के लिए यह सड़क परेशानी का कारण बन रही है। ऐसे हालात में लोग इस सड़क को उपयोग में लाने से पहले दो बार सोच रहे हैं, जबकि उद्देश्य यह था कि यह सड़क क्षेत्र के लिए सुविधा का माध्यम बने। नागरिकों की मांग है कि इस सड़क की तकनीकी जांच कराई जाए और निर्माण में शामिल ठेकेदारों और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

समाचार 07 फ़ोटो 07

बस्ती में स्थित बाजार में पहुँचा भालू, सीसीटीवी में कैद हुए वीडियो, दहशत का माहौल

शहडोल

जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र में आने वाले गांव रसमोहनी में बीच बस्ती में स्थित बाजार में भालू घुस गया,रात के वक्त दुकान के पास घूमता हुआ भालू सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिसे देख अब लोगों में दहशत का माहौल है।आए दिन इस क्षेत्र में भालू घूमता हुआ दिखाई देता है। लेकिन विभाग इसे नजर अंदाज कर रहा है। बीते दिनों एक महिला को भालू उठा कर जंगल ले गया था और उसे मौत के घाट उतार दिया था, जिससे लोगों में और भी डर है।

जैतपुर वन परिक्षेत्र के रसमोहनी बस्ती के बीच स्थित बाजार में एक भालू किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। दुकानदार ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पहुंच तो,दुकान के बाहर रखे नमक की बोरियां फटी हुई थी, और नमक बिखरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें कुछ संदेह हुई,और उन्होंने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो वह खुद इसे देखकर हैरान रह गए।

दुकानदार अमित ने बताया कि बस्ती के बीच में बाजार स्थित है, जिसमें मेरी किराना की दुकान है। दुकान के बाहर एक छोटा काउंटर है जिसके नीचे नमक की कई सारी बोरियां रखी रहती हैं। सीसीटीवी में कैद भालू नमक की बोरियों से नमक खाता हुआ और बिखरता हुआ नजर आ रहा है। दुकानदार ने कहा कि हमारे क्षेत्र में लगातार भालू का मूवमेंट रहता है। अब तो बीच बाजार में भालू घुस आया है। वन विभाग इस पर कोई पहल नहीं कर रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही जैतपुर वन परिक्षेत्र के गांव में सड़क पर भालू अपने परिवार के साथ घूमता नजर आया था,इसके बावजूद भी वन विभाग ने क्षेत्र में मुनादी नहीं करवाई है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

खेत से घर जा रही महिला से युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहडोल

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत से घर लौट रही महिला से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला।घटना के बाद पीड़िता रोते हुए अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में बताया ,जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा,पुलिस ने मामले में आरोपी पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार 22 साल की महिला अपने खेत से वापस पैदल घर लौट रही थी। तभी आरोपी रास्ते में खेत के पास महिला को मिला,महिला ने कहा जब आरोपी रास्ते में उसे मिला तो वह और तेज से चलने लगी। क्यों कि आस पास कोई मौजूद नहीं था।पीड़िता को लग रहा था कि वह अपने घर जल्द पहुंच जाए।महिला को तभी आरोपी ने पीछे से पकड़ लिया और उसे खेत की ओर उठा ले गया,और उसके साथ घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान महिला ने मदद के लिए काफी आवाज लगाई लेकिन आस पास कोई मौजूद नहीं था, जिससे महिला को मदद नहीं मिल सकी।

घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया, पीड़िता रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में बताया,इसके बाद परिजनों के साथ महिला जैतपुर पुलिस के पास पहुंची और आरोपी पर मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार आरोपी भी उसी गांव का रहने वाला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

स्कूल परिसर में धान खरीदी की तैयारी पर मचा बवाल, छात्रों ने नारेबाजी करते हुए गेट पर बैठे 

शहडोल

जिले के जयसिंहनगर के सरकारी स्कूल में धान खरीदी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। छात्राओं ने विरोध में नारेबाजी करते हुए गेट पर बैठ गए। विरोध को देखते हुए मौके पर एसडीएम पहुंचे तो उनसे तीखी बहस भी हो गई।

शासकीय आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी में मंगलवार को स्व-सहायता समूह द्वारा धान खरीदी केंद्र शुरू किए जाने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों छात्र-छात्राएं विरोध में सड़क पर उतर आए। छात्रों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए साफ कहा- परिसर में धान खरीदी नहीं चलेगी। छात्रों का कहना है कि धान खरीदी के दौरान परिसर में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और भारी वाहनों की आवाजाही से गंदगी बढ़ेगी, भीड़-भाड़ होगी और दुर्घटना का खतरा रहेगा। प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्रशासन पर छात्रों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। छात्रों ने आरोप लगाया कि SDM स्कूल परिसर में धान खरीदी का दबाव बना रही हैं,

जबकि शिक्षण संस्थान को व्यावसायिक गतिविधियों से मुक्त रखना चाहिए। लगभग 2 घंटे तक हंगामे के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि छात्राएं अपनी मांग पर अड़े रहे और कहा कि- धान खरीदी शुरू होने पर वे आंदोलन करेंगे। एसडीएम ने कहा कि धान उपार्जन की जगह बदल दी गई है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget