सहा. नोडल अधिकारी उमेश पाण्डेय की लापरवाही, सरकार की छवि किया धूमिल, गीता जयंती आयोजन सवाल
*हिटलरसाही रवैया से नियम व निर्देश की उड़ी धज्जियाँ*
अनूपपुर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा प्रदेशभर में गीता जयंती मनाए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत 1 दिसंबर को पूरे प्रदेश में गीता जयंती समारोह आयोजित किया गया। इसी क्रम में कोतमा के मॉडल स्कूल प्रांगण में भी गीता जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया, किंतु समारोह में मध्य प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन सहायक नोडल अधिकारी द्वारा नहीं किए जाने का आरोप सामने आया है, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी व प्रदेश सरकार की छवि धूमिल होती दिखाई दे रही है।
सोशल मीडिया में लगातार यह मामला चर्चा में है कि जिले के गीता जयंती सहायक नोडल अधिकारी उमेश कुमार पांडे जिला जन अभियान परिषद अधिकारी द्वारा प्रदेश सरकार व सांस्कृतिक विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं किया गया। सांस्कृतिक विभाग मंत्रालय, भोपाल द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे कि गीता जयंती समारोह में जनप्रतिनिधियों, साधु-संतों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित अन्य नागरिकों को आमंत्रित कर व्यापक रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जाए।
किंतु आरोप है कि सहायक नोडल अधिकारी की लापरवाही व उदासीनता के चलते मॉडल स्कूल के खुले मैदान में कड़ी धूप में बिना टेंट के छात्रों को बैठने के लिए मजबूर किया गया। वहीं दूसरी ओर गीता जयंती आयोजन की जानकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, साधु-संतों और यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों तक को नहीं पहुंचाई गई। इससे स्थानीय स्तर पर भारी नाराजगी देखी जा रही है।
जनप्रतिनिधियों का कहना है कि उचित सूचना न दिए जाने के कारण भारतीय जनता पार्टी व मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के हित में किए जा रहे कार्यों पर पानी फेरने जैसा कार्य हुआ है। लोगों का कहना है कि गीता जयंती जैसा आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम जनभागीदारी के साथ होना चाहिए था, ताकि इसका लाभ आम जनता तक पहुंच सके, किंतु जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही ने पूरे कार्यक्रम को विवादों में ला दिया। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि इस प्रकरण की जांच कर दोषी अधिकारी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही दोबारा न हो।
इनका कहना है।
गीता जयंती समारोह की जिम्मेदारी स्थानीय नगर पालिका अधिकारियों को सौंपी गई थी मेरा कोई लेना-देना नहीं है।
*उमेश कुमार पांडेय, जिला जन अभियान परिषद एवं गीता जयंती समारोह सहायक नोडल अधिकारी अनूपपुर*
