समाचार 01 फ़ोटो 01

21 हजार का अवैध मादक पदार्थ गांजा पुलिस ने किया जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

थाना कोतमा की पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ गांजा 2.70 किलो ग्राम कीमती 21000/- रूपये एवं 02 नग मोबाईल जप्त कर ,दो आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेजा है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पचखुरा पानी की टंकी के पास एक व्यक्ति खड़ा होकर मोबाईल पर किसी व्यक्ति से अवैध गांजा खोड़री नं0 01 तरफ से लाने की बात कर रहा है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम कार्यवाही करते हुए रेड़ कार्यवाही हेतु रवाना किया गया तो एक व्यक्ति ग्राम खोड़री तरफ से ग्राम पचखुरा तरफ हाथ मे बोरी में कुछ लिये आते दिखा जो ग्राम पचखुरा पानी की टंकी के पास रोड पर पहुंचकर रोड पर खडे  व्यक्ति को बोरी दे रहा था जिन्हे कोतमा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ गया जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश कुमार तिवारी पिता राजेन्द्र प्रसाद तिवारी  उम्र 36 साल निवासी ग्राम खोड़री एवं दुसरे व्यक्ति द्वारा अपना नाम हेमराज जयसवाल उर्फ मोटू पिता रामउजागर जयसवाल उम्र 35 साल निवासी जर्रा टोला थाना कोतमा का होना बताया, जिनकी तलाशी ली गई जिनके पास रखे बोरी की तलाशी पर बोरी के अंदर खाकी रंग के टेप से चिपके हुए दो पैकेट मिले दोनो पैकेटो को खोलकर देखा गया, जिसके अंदर कली दार मादक पदार्थ गांजा पाया जाने पर आरोपी राकेश कुमार तिवारी पिता राजेन्द्र प्रसाद तिवारी  उम्र 36 साल निवासी ग्राम खोड़री एवं दुसरे व्यक्ति द्वारा अपना नाम हेमराज जयसवाल उर्फ मोटू पिता रामउजागर जयसवाल उम्र 35 साल निवासी जर्रा टोला थाना कोतमा के विरूध्द धारा 08/20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर उनके कब्जे अवैध मादक पदार्थ गांजा 02.70 किलो ग्राम कीमती 21000/- रूपये एवं 02 नग मोबाईल जप्त किया गया एवं गिरफ्तार आरोपी राकेश कुमार तिवारी पिता राजेन्द्र प्रसाद तिवारी  उम्र 36 साल निवासी ग्राम खोड़री एवं दुसरे व्यक्ति द्वारा अपना नाम हेमराज जयसवाल उर्फ मोटू पिता रामउजागर जयसवाल  उम्र 35 साल निवासी जर्रा टोला को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

समाचार 02 फोटो 02

थाना प्रभारी के पुत्र ने CLAT में हासिल की बड़ी सफलता, क्षेत्र में खुशी की लहर

अनूपपुर

क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बनते हुए कोतमा थाना प्रभारी रत्नांबार  शुक्ल के पुत्र सृजन शुक्ला ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। सृजन शुक्ला ने अखिल भारतीय स्तर पर 437वीं रैंक तथा मध्यप्रदेश में 37वीं रैंक प्राप्त कर CLAT परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, शुभचिंतकों और पूरे क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

CLAT एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से देश की प्रमुख नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) एवं अन्य शीर्ष विधि महाविद्यालयों में कानून के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। इस वर्ष आयोजित परीक्षा में लगभग 1 लाख 5 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि कुल मिलाकर करीब 8500 सीटें उपलब्ध थीं। इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सृजन शुक्ला द्वारा यह रैंक हासिल करना उनकी मेहनत, लगन और अनुशासन का प्रमाण है।।

परिजनों ने बताया कि सृजन प्रारंभ से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर रहे हैं और उन्होंने नियमित अध्ययन व सही मार्गदर्शन के बल पर यह सफलता प्राप्त की। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं मित्रों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सृजन शुक्ला की इस सफलता से न केवल उनके परिवार का नाम रोशन हुआ है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं को भी प्रेरणा मिली है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए एक बार फिर उन्हें बधाई दी है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

1580 किलोग्राम अवैध कोयला वाहन सहित जप्त कर हुई कार्यवाही

अनूपपुर

बिजुरी पुलिस ने अवैध कोयला परिवहन करते पिकअप वाहन को जप्त कर कार्यवाही की गयी। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन क्र एमपी 65 जीए 1060 मे चोरी का कोयला लेकर बिजुरी तरफ से मौहरी की तरफ जाने वाला है, मुखबिर की सूचना पर थाने के स्टाप की मदद से संदेही पिकअप वाहन को रोककर वाहन की तलाशी ली गयी जिसम 90 बोरियो मे कुल 1580 किलोग्राम अवैध कोयला बरामद हुआ, जिस पर पिकअप वाहन चालक  वीरेन्द्र पाण्डेय पिता जगदीश पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मौहरी से कोयले एवं परिवहन के संबंध मे दस्तावेज चाहे गये जिसके कोई वैध दस्तावेज नही मिला, जिस पर पिकअप वाहन को विधिवत जप्त किया जाकर थाना सुरक्षार्थ खडा किया गया। वाहन चालक वीरेन्द्र पाण्डेय पिता जगदीश पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मौहरी तथा वाहन स्वामी सागर मिश्रा पिता जमुना प्रसाद मिश्रा उम्र32 वर्ष निवासी मौहरी थानगांव थाना बिजुरी के विरुद्ध अपराध क्र 422/25 धारा 303(2) बीएनएस 4/21 खनिज अधिनियम का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

समाचार 04 फ़ोटो 04

सांदीपनि विद्यालय ने विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक/औद्योगिक भ्रमण

शहडोल

शासकीय सांदीपनि विद्यालय बुढ़ार प्राचार्या रेवा रानी पांडे के निर्देशन में नित्य नई ऊंचाइयों को छू रहा है।जहाँ एक ओर नवाचार युक्त रोचक अध्यापन छात्रों में ज्ञान का संचार कर रहा है वही दूसरी ओर अतिरिक्त पाठ्येत्तर गतिविधियां बच्चों में उत्साह भर रहीं है।इसी क्रम में व्यावसायिक प्रभारी हरेराम सिंह के मार्गदर्शन और व्यावसायिक प्रशिक्षक इंद्रभान सिंह के पर्यवेक्षण में व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययनरत "इलेक्ट्रॉनिक एन्ड हार्डवेयर" विषय के विद्यार्थियों को अनुशासन प्रभारी परितोष सोनी और संजीत पांडेय द्वारा औद्योगिक/शैक्षणिक भ्रमण के लिए अनूपपुर जिले के चचाई स्थित "अमरकंटक ताप विद्युत गृह(पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड)" का भ्रमण कराया गया।इस अविस्मरणीय भ्रमण के दौरान पॉवर जनरेटिंग प्लांट के प्रशिक्षण प्रभारी एवं सहायक अभियंता संजय ढींगरा,कनिष्ठ अभियंता हर्षिका गुप्ता एवं कनिष्ठ अभियंता कुशवाहा द्वारा पावर जनरेटिंग,टरबाइन रोटेटिंग,डीएम वाटर की महत्ता,स्टेप अप ट्रांसफार्मर के कार्य आदि महत्वपूर्ण विषयों पर छात्रों का वृहद मार्गदर्शन किया गया साथ ही वहाँ संचालित मशीनरी और विभिन्न उपकरणों से रूबरू भी कराया।

 पावर प्लांट की पूरी टीम द्वारा जहाँ एक ओर छात्रों को विद्युत उत्पादन से संबंधित हर एक छोटे-बड़े पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया वही दूसरी ओर हमारे विद्यालय के बच्चों में उनके अनुशासन और विद्यालय प्रबंधन की सराहना की गई। प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने पावर प्लांट के सभी अधिकारियों का इस ऐतिहासिक भ्रमण सह प्रशिक्षण के लिए आभार व्यक्त किया है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

नेशनल लोक अदालत में 271 लंबित प्रकरणों का हुआ निपटारा, फूलमाला पहनाकर जोड़े को मिला आर्शीवाद

शहडोल

विधिक सेवा समिति, बुढ़ार की अध्यक्षता मे नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त न्यायालयीन प्रकरणों में बुढ़ार न्यायालय के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जयकांत मिश्रा तथा अन्य पदाधिकारी गढ़ एवं अधिवक्ता मौजूद रहे। साथ ही नेशनल लोक अदालत के दिन शासन के समस्त विभाग बैंक नगरपालिका, विद्युत विभाग, लोक अदालत में उपस्थित रहे। जहां चारों  कोर्ट  मे 271 मामले आपसी समझाइस के आधार पर निपटे। 

न्यायालय सुशील कुमार अग्रवाल जिला न्यायाधीश बुढार के यहां लंबित प्रकरण धारा 13 हिन्दू विवाह अधिनियम 1995 अंतर्गत (आर सीएसएचएम) (श्रीमती अलंकृता बनाम आर.नवीन कुमार) में तथ्य यह है कि उभयपक्ष का विवाह हिन्दू विधि से 12.12.2018 को सम्पन्न हुआ परन्तु विवाह के 4 साल बाद उभयपक्ष के मध्य वैचारिक मतभेद होने से उभयपक्ष का एकसाथ रहना कठिन हो गया है जिस पर दोनों बच्चों को  कोर्ट द्वारा समझाया गया और उसके उपरांत वह दोनों लोग आपस में राजीनामा करके नए सिरे से अपने वैवाहिक कर्तव्यों का पालन करने का वादा किया। दोनों को फूलमाला पहनाकर न्यायाधीश अग्रवाल ने आर्शीवाद दिया और पौधे सुलह के रूप में प्रदाय किया गया।। 

इसके अलावा चल रहे दो केस जिसमें घरेलू हिंसा और भरण पोषण के केस में रुक्मणी चौधरी और उनके पति गंगा चौधरी ने आपसी राजीनामा किया और अब अपने विवाद को खत्म कर फिर से एक दूसरे के हो गए और एक साथ यह वादा किया कि वह दोनों लोग मिलकर भविष्य में वैवाहिक जीवन का पालन करेंगे जिस पर उनके अधिवक्ता अरविंद साहनी द्वारा एक पेड़ आपसी राजी नामा करने के लिए उपहार शुरू प्रदान किया गया। 

समाचार 06 फोटो 06

कार दुर्घटना में तीन की हुई मौत दो की हालत गंभीर 

जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर खैरा मोड ताला मार्ग पर  एम् पी 17 सी ए 5098 सिटी होंडा कर की दुर्घटना होने से कर में सवार पांच लोग घायल हुए थे, जिनमें तीन को जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया,  इसके अलावा दो अन्य घायल गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में अस्पताल चौकी प्रभारी की ने दी एक जानकारी के अनुसार रात को 1:00 बजे के लगभग पांच लोग उमरिया से कार में सवार होकर ताला जा रहे थे, जहां खैरा मोड़ के नजदीक ही चट्टान से टकराकर पुलिया के ऊपर से होती हुई कर आनियंत्रित गति से चार पांच पलटी खाते हुए सीधी होकर सड़क मार्ग से 100 मीटर दूर जाकर खाई में गिर गई, जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में रेहान अंसारी पिता वकील अंसारी उम्र 17 इमरान अंसारी पिता इम्तियाज मोहम्मद उम्र 18 साल सलमान पिता रहमान उम्र 23 साल की दुर्घटना में मौत हो गई, दो अन्य घायल जिन्हें जिला अस्पताल से रेफर किया गया जिसमे शाहिद अंसारी पिता अब्दुल रब्बानी उम्र 26 साल आजाद पिता अब्दुल शरीफ उम्र 19 साल जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

एसपी बंगले के सामने दो दुकानदार के बीच हुई खुलेआम मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

शहडोल

जिले में पुलिस का खौफ लोगों में खत्म होता नजर आ रहा है। इसका ताजा उदाहरण उस समय सामने आया जब जिले के पुलिस कप्तान के बंगले ठीक सामने और शहडोल जोन के डीआईजी कार्यालय के ठीक बगल में स्थित भगत सिंह परिसर में खुलेआम मारपीट की घटना हो गई। दुकान लगाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और लोग सरेआम एक-दूसरे पर टूट पड़े।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के बाद कुछ लोगों ने एक युवक को घेर लिया और लात-घूंसे व मुक्कों से जमकर पिटाई की। यह मारपीट कई मिनट तक चलती रही। घटना स्थल पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, बाद में कुछ लोगों ने हिम्मत कर बीच-बचाव किया। हो-हल्ला सुनकर पास में मौजूद महिला थाना और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जिनमें से एक पुलिसकर्मी ने हस्तक्षेप कर किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

हैरानी की बात यह रही कि घटना पुलिस के अति संवेदनशील क्षेत्र में होने के बावजूद कोतवाली स्टाफ ने मीडिया से बातचीत में इस मामले की जानकारी से ही इनकार कर दिया। थाना प्रभारी से इस संबंध में संपर्क नहीं हो सका। वहीं मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों बस स्टैंड पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे एक पुलिस आरक्षक को बस से कुचल दिया गया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने यातायात थाना प्रभारी संजय जायसवाल को निलंबित करने की मांग भी की थी और शहर की यातायात व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।

समाचार 08 फ़ोटो 08

तेज रफ्तार कार चाय की दुकान में घुसी, स्कूटी सवार युवती व एएसआई घायल

शहडोल

सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज चौराहे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती और मेडिकल कॉलेज चौकी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब रायपुर से रीवा की ओर तेज रफ्तार में जा रही एक कार मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास पहुंची।

पुलिस के अनुसार, स्कूटी सवार युवती मेडिकल कॉलेज की ओर से बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। इसी दौरान अचानक स्कूटी कार के सामने आ गई। युवती को बचाने के प्रयास में कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित कार सड़क किनारे लगी एक चाय की गुमटी में जा घुसी। इस गुमटी पर उस समय मेडिकल कॉलेज चौकी में तैनात एएसआई भैरव सिंह चाय पीने बैठे हुए थे, जिन्हें इस हादसे में मामूली चोटें आई हैं। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के शीशे में गोमती में लगी बड़ी लकड़ी आर पार हो गई।

घटना में स्कूटी सवार युवती भी घायल हुई है, वहीं कार चालक को भी हल्की चोटें पहुंची हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

समाचार 09 

कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत भालुओं के इन दिनों आबादी क्षेत्र में लगातार आवाजाही बनी हुई है।भालू के आतंक के कारण जहां लोग डर के साए में है वही जंगल एवं रात के समय घर के पीछे बड़ी  जाने से घबराने लगे हैं। सोमवार की रात 9 बजे के लगभग  भालू अपने शावक के साथ वार्ड क्रमांक 10 पटेरा टोला में रत्नेश उपाध्याय की बड़ी में देखा गया। घनी आबादी क्षेत्र में भालू के विचरण से पूरे नगर में हलचल तेज हो गई। भालू को देखने एवं कैमरे में कैद करने लोगों की भारी भीड़ एकत्र होने लगी।  वार्ड में ही 10 से 15 मिनट तक धमाचौकड़ी करने के बाद जमुना जंगल की ओर चला गया। सूचना वन विभाग एवं पुलिस को दिए जाने के बाद वन विभाग की टीम द्वारा वार्ड में पहुंचकर भालू की सर्चिंग की जो की रात में नहीं देखा गया।

वहीं दूसरी ओर रात 11 बजे के लगभग भालू को श्रमिक नगर खेपी टोला होकर हाइवे पार कर सकोला बस्ती में देखा गया। जिसके बाद रात के अंधेरे में कुछ लोगों के द्वारा भालू पर पथराव एवं लोहे के धारदार हथियार फेंक कर भी मारे जाने की खबर बताई जा रही है। हमले से घायल भालू जंगल की ओर चला गया। वही सड़क पर जानवर का खून गिरा रहा जिसे सुबह लोगों ने रेत डालकर मिटाने का प्रयास किया। लगातार भालू की सक्रियता कोतमा नगर व उसके आसपास के गांव में देखी जा रही है। 

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget