नवजात मासूम बच्ची का खेत मे मिला शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप, लोगो मे अक्रोश का माहौल
शहडोल
गोहपारू थाना क्षेत्र के मोहतरा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के पास स्थित एक खेत में नवजात बच्ची का शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। खेत में शव देख ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना गोहपारू थाना पुलिस को दी।
जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार यह नवजात बच्ची का शव मोहतरा आईटीआई कॉलेज के पीछे स्थित एक खेत में पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्ची की उम्र एक से दो दिन के बीच रही होगी।
ग्रामीणों ने बताया कि खेत में काम करने के दौरान उनकी नजर नवजात के शव पर पड़ी, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
गोहपारू थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि नवजात बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नवजात को किसने और किन परिस्थितियों में खेत में फेंका। आसपास के क्षेत्रों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं जिनका हाल ही में प्रसव हुआ है। उसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है, वहीं लोग इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं।
