आनलाइन फ्रांड का गैंग का खुलासा 4 मोबाइल फोन, 4 सिम कार्ड, पासबुक, एटीएम कार्ड व 50 हजार जप्त

आनलाइन फ्रांड का गैंग का खुलासा 4 मोबाइल फोन, 4 सिम कार्ड, पासबुक, एटीएम कार्ड व 50 हजार जप्त

*2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*


अनूपपुर

जिले के थाना प्रभारी कोतमा की पुलिस टीम ने आनलाइन ठगी करने वालें बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । साथ ही पकड़े गये बदमाशों से फ्राड की राशि रूपये 50 हजार, मोबाइल फोन. 04 सिम कार्ड , पासबुकें, एटीएम कार्ड आदि सामग्री जप्त की गई है ।  

13 दिसम्बर 2025  को फरियादी जीवन सिंह पाव पिता महादेव पाव निवासी गोहन्ड्रा थाना कोतमा का थाने पर रिपोर्ट किया कि मैं गोहन्ड्रा में कियोश्क बैंक तथा आनलाइन की दुकान करता हूँ, 09 दिसम्बर 2025 को अर्जुन चौधरी निवासी सिलपुर  मेरी दुकान आया मुझसे बोला कि मेरे खाता मे पैसा है, किसी को मुझे नगद पैसा देना है, जिसके लिये मुझे कैश चाहिए। तब मै अपना क्यू आर कोड (स्केनर) यू.पी.आई. आईडी  अर्जुन चौधरी को दिया, वह अपने मोबाईल से 50,000/- रूपये  मेरे मोबाईल पर ट्रान्जेक्शन किया । मैने 50,000/- रूपये अर्जुन चौधरी को नगद दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को शाम करीब 08.00 बजे पैसा दिया । फिर अगले दिन मेरा एसबीआई खाता काम नही कर रहा था, तब मैने अपने खाते को चेक किया, जिसमें बैलेन्स नही बताने पर मै दिनांक 12 दिसम्बर 2025 को भारतीय स्टेट बैंक कोतमा जाकर बैंक में पता किया तो बैंक वाले बतायें कि आपके खाते में किसी ने आनलाईन फ्राड का पैसा ट्रान्सफर किया है, जिस कारण आपके खाते में होल्ड लग गया है। आप नजदीकी थाने पर सूचना दीजियें। फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 318(4),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान बैंक तथा साइबर सेल से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ की जिला शाजापुर के थाना सूजालपुर मंडी अन्तर्गत संदीप भट्ट नाम के व्यक्ति के साथ आऱोपियों ने आनलाइन फ्राड करते हुए उसका 50,000/- रूपयें महेश बैगा नामक व्यक्ति के खाते में ट्रासफर कराया है, जिसे बाद में कियोश्क संचालक जीवन सिंह पाव के खाते में ट्रांसफर करा कर नगद पैसा निकाला है। जिस पर से साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत करने पर महेश बैगा तथा कियोश्क संचालक जीवन सिंह पाव के खाते में होल्ड लगा है ।आरोपी अर्जुन चौधरी निवासी सिलपुर को पकड़ कर पूछतांछ से उसने बताया कि महेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम उरतान हाल निवासी वार्ड नंय 07 कोतमा के साथ मिलकर यह दोनो ही इस फर्जीवाडे को अंजाम देते है । फर्जी नम्बरों से उन ए. एन. एम. तथा सीएचओ से बात करके स्वयं को राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के डिप्टी डायरेक्टर अधिकारी बताकर उन्हे ट्रान्सफर का आश्वासन देकर उनसे आनलाइन राशि खातों में ट्रांसफर कराते है । इसके लिए दूरदराज के गांव से अनपढ़ लोगों से नजदीकी बनाकर उनका बैंक खाता तथा उनके नाम की सिम ले लेते है तथा इन खातों का संचालन स्वयं करके इन्ही खातों में इस आनलाइन फ्राड का पैंसा ट्रांसफर करवाते है। बाद में इस राशि को कियोश्क बैंको मे जाकर नगद राशि की आवश्यकता बताकर उनके खातों में आनलाइन ट्रांसफर करके कियोश्क से नगदी राशि प्राप्त कर लेते है। आरोपी अर्जुन चौधरी पिता कोदूलाल चौधरी उम्र 30 साल निवासी ग्राम सिलपुर थाना कोतमा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10,000/ रूपयें नगद तथा 05 नग ATM  कार्ड , पासबुके तथा 03 मोबाइल फोन जप्त कियें गये  हैं । मास्टर माइन्ड आरोपी महेन्द्र तिवारी पिता शेषमणि तिवारी उम्र 36 साल निवासी ग्राम उरतान हाल निवासी वार्ड नं. 07 कोतमा को भी गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 01 मोबाइल फोन तथा फ्राड करके निकाली गई नगद राशि 40,000/- रूपयें जप्त किया गया है। आरोपी महेन्द्र तिवारी आदतन जालसाज है जिसके विरूध्द धारा 420 भादवि के पांच मामलें पूर्व से पंजीबध्द है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget