मालगाड़ी से कोयला चोरी करते युवक को लगा हाईटेंशन लाइन का करेंट हुई मौत
अनूपपुर
जिले के रामनगर थाना अंतर्गत कोयला चोरी कर रहे युवक की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु पीएचसी बिजुरी भेजा दिया।
थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि कोयला कालरी मालगाड़ी कोयले से भरी खड़ी थी इस दौरान 30 वर्षीय सूरज खैरवार पुत्र राजकुमार खैरवार निवासी बनगांव रेलवे वैगन के ऊपर कोयला उतारने के लिए चढ़ा था। तभी हाईटेंशन वायर के सम्पर्क में आने से करंट लगने से मृत्यु हो गई। बताया जाता हैं कि मृतक 12 बजे अपने घर से साइकिल लेकर कोयला लेने गया था। दोपहर 3 बजे के लगभग मालगाड़ी में शव देखा गया।
घटना की खबर मिलते ही महाप्रबंधक हसदेव मनोज विश्वनोई मौके में पहुंचे और मृतक निर्धन परिवार का था जिस पर मानवीय संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ भाई को निजी ठेकेदार के पास काम दिलाये जाने की बात कहीं।
