पुलिस पर हमला करने वाले मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस पर हमला करने वाले मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

02 अक्टूबर 2025 को सहायक उप निरीक्षक महिपाल प्रजापति की ड्यूटी आरक्षक अतुल शर्मा के साथ मेडियारास में दुर्गा जी विसर्जन, रावण दहन हेतु लगायी गई थी, डियूटी के दौरान आजाद चौक मेडियारास में थे, आरोपी रामरक्षा पटेल अपने साथी अनीश पटेल, प्रवीण सोनी, एवं अंकित साहू के साथ आकर ड्यूटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक महिपाल प्रजापति के साथ रामरक्षा पटेल और उनके साथियों के द्वारा यह कहकर की आनंदकर शुक्ला के पक्ष लेकर मेरे खिलाफ मुकदमा कायम कर दिए हो तब प्रजापति बोले की मैंने कोई अपराध पंजीबद नहीं किया है, आपके द्वारा मारपीट की गई है, इसलिए अपराध पंजीबद्ध हुआ है, इसी बात को लेकर बहसबाजी करने लगा और अपने साथियों के साथ सुरक्षा में तैनात महिपाल प्रजापति को शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए उनकी वर्दी फाड़ कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर हाथ मुक्का से मारपीट एवं प्रवीण सोनी द्वारा हाथ में पहने कड़ा से प्रजापति के सिर में मार कर चोंट पहुंचाये थे, फरियादी सहायक उप निरीक्षक महिपाल प्रजापति की रिपोर्ट पर उक्त चारों आरोपियों रामरक्षा पटेल, अनीश पटेल, प्रवीण सोनी एवं अंकित साहू  के खिलाफ अपराध क्रमांक 262/25 धारा 296, 221,132,115 (2), 351(3), 3/5 BNS एवं 3(1)द,ध, 3(2)(va) SC ST act कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना लगातार आरोपियों की धर पकड़ का प्रयास करते रहे, उसके पूर्व रामरक्षा पटेल पिता रामपदारथ उम्र 26 साल, प्रवीण सोनी पिता पुष्प मोहन सोनी उम्र 24 साल, अनीश पटेल तीनों निवासी मेडियारास को  को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल अनूपपुर भेजा गया, मामले में फरार आरोपी अंकित उर्फ यादवेंद्र कुमार साहू पिता राम भुवन साहू उम्र 24 साल निवासी मेडियारास घटना दिनांक से फरार था, जिसे मुखबिर की सूचना पर रामपुर खाड़ा से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget