पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के नाम पर ऑडियो वायरल

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के नाम पर ऑडियो वायरल

*भाजपा कार्यकर्त्ता ने नगर परिषद बनगवा अध्यक्ष यशवंत सिंह की वॉइस सैंपल लेकर जांच करने उठाई मांग*


इंट्रो -सोशल मीडिया पर गाय को गाली देते हुए कथित ऑडियो के वायरल होते ही रामनगर में माहौल सुलग उठा है। हिंदू आस्था का अपमान समझे जा रहे इस कथित ऑडियो ने स्थानीय नागरिकों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं में गहरा रोष पैदा कर दिया है। साथ ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व वर्तमान केंद्रीय मंत्री और पूर्व नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह वर्तमान विधायक को 90 लाख देने की बात से मामला गर्म हो गया मामला तूल पकड़ते ही एक भाजपा कार्यकर्ता ने थाना रामनगर पहुँचकर शिकायत दर्ज कराते हुए इसे हिंदू धार्मिक भावनाओं पर सीधा हमला बताया और उक्त ऑडियो की जांच की मांग की जिससे सच्चाई सामने आ सके और पार्टी की छवि को बचाया जा सके!

अनूपपुर

भारतीय जनता पार्टी  के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से जुड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक ऑडियो क्लिप ने जिले की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस ऑडियो को लेकर राजनगर की एक सक्रिय भाजपा नेत्री ने नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया है और ऑडियो की जाँच तथा कठोर कार्रवाई की मांग की है।

*क्या है मामला*

भाजपा की सक्रिय सदस्य ने राजनगर थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन में दावा किया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो में नगर परिषद बनगवा अध्यक्ष यशवंत सिंह ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व नेता पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्तमान केंद्रीय मंत्री और तत्कालीन नगरीय प्रशासन मंत्री व वर्तमान विधायक भूपेन्द्र सिंह का नाम लेकर 90 लाख रुपए देने की बात कहीं जा रही है साथ ही गौ माता को गाली दिया गया जो वायरल ऑडियो में साफ तौर पर सुना जा रहा है  और कह रहे हैं कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो रिजाइन मारकर कांग्रेस जॉइन करने की बात कही जा रही है! ऑडियो वायरल होने के बाद से ही नगर के चौक चौराहे पर शीर्ष नेतृत्व के नाम आने से नगर सहित पूरे जिले में चौक चौराहे पर प्रमुख रूप से चर्चा का विषय बन गया है जिसको लेकर भाजपा की सक्रिय सदस्य होने के नाते उक्त वायरल ऑडियो की जाच करवा कर सत्यता सामने लाने की बात कही गई जिससे हमारी पार्टी की छवि धूमिल होने से बचाया जा सके!

*गौ माता को गाली देने पर आक्रोश*

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कथित ऑडियो में गाय को गाली देने के मामले ने लोगों में तीखी प्रतिक्रिया पैदा कर दी है। हिंदू धार्मिक भावनाओं से जुड़े मुद्दे को लेकर स्थानीय नागरिकों और जिले के सामाजिक संगठन ने नाराज़गी जताई है। वायरल ऑडियो सुनने के बाद कई लोगों ने पुलिस प्रशासन से ऑडियो की सत्यता की जाँच कराने और संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की है हालांकि उक्त मामले पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कर दी है अब देखना यह है कि उक्त मामलेमे कितना जल्दी जांच हो पाएगा!

*भाजपा कार्यकर्ता ने जांच की उठाई मांग*

इस तरह से ऑडियो वायरल होने से भाजपा की सक्रिय सदस्य ने थाना प्रभारी रामनगर को आवेदन देते हुए निवेदन किया कि वे वायरल ऑडियो की विशेषज्ञों से फोरेंसिक जाँच करवाएं। साथ ही बनगवा नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह से वॉइस सैंपल लेकर क्रॉस चेक करने की मांग की गई है ताकि सच सामने आ सके। जिससे हो रही भाजपा पार्टी व सिर्फ नेतृत्वकर्ताओं की किरकिरी को रोका जा सके! 

*स्थानीय स्तर पर प्रतिक्रिया*

ऑडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज है। कई लोगों ने इसे “आस्था पर सीधी चोट” बताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है साथ ही भाजपा के बड़े नेताओं का नाम लेकर बदनाम करना जो सीधे-सीधे पार्टी की छवि को धूमिल करता है उक्त ऑडियो में कितनी सच्चाई है नगर परिषद बनगवा अध्यक्ष यशवंत सिंह की वाइस सैंपल ले लेकर निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाये जाने की चर्चा तेज हों गई है क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे मामलों में ढिलाई समाज में और तनाव पैदा कर सकती है।

 इनका कहना है।

भाजपा कार्यकर्ता से जांच के लिए शिकायत प्राप्त हुई है, इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्रवाई की जाएगी।

*सुमित कौशिक, थाना प्रभारी रामनगर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget