अवैध क्लीनिक के संचालन पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाया प्रतिबंध
अनूपपुर
कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा आज ग्राम बैरीबांध (जमुड़ी) अमरकंटक मुख्य मार्ग पर स्थित राजकुमार गोस्वामी के अवैध क्लीनिक पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में डी.एच.ओ. डॉ. एस. सी. राय, प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखण्ड अनूपपुर डॉ. धनीराम सिंह श्याम, डी. एच. ओ. डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि राजकुमार गोस्वामी द्वारा अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था, जिसमें मरीजों को भर्ती करने की सुविधा पलंग तथा पैथालॉजी जांच की सुविधाएं संचालित थी। विभिन्न प्रकार की अवैध रूप से खरीदी हुई एलोपैथिक दवाईयां, बाटल, सिरिंज, एन्टीबायोटिक एवं पैथालॉजी जांच से संबंधित सामग्री निरीक्षण दल द्वारा जप्त की गयी। संबंधित क्लीनिक के बाहर उक्त अवैध क्लीनकि के संचालन पर प्रतिबंध लगाते हुये नोटिस चस्पा किया गया। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक संचालक उपस्थित नहीं पाया गया।
