भाजपा नेता तिलक सोनी के लॉज में पुलिस ने मारा छापा, दो जोड़े पकड़ाए, मामला हुआ दर्ज

भाजपा नेता तिलक सोनी के लॉज में पुलिस ने मारा छापा, दो जोड़े पकड़ाए, मामला हुआ दर्ज


अनूपपुर 

जिले के चचाई थाना अंतर्गत तिलक राज सोनी जो भाजपा के बड़े नेताओं के नाम से जाना जाते है, उनके घर चचाई के सोनी लॉज में लगातार अवैध गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी, लगातार बिना दस्तावेज के गलत तरीके से कपल के रुकने की शिकायत आ रही थी, वहाँ निवास करने वाले सभ्य परिवार के लोग इस गतिविधियों से काफी परेशान थे, मगर इस तरह से अवैध कार्य लगातार जारी था। जबकि मि पुलिस को कार्यवाही करनी थी मगर भाजपा नेता के पॉवर के कारण पुलिस भी हाथ डालने से भय खा रही थी, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होटल का रजिट्रेशन नही होने पर कई वर्षों से होटल चलाकर अवैध रूप से रुपये कमा रहे थे। 26 दिसम्बर 2025 को थाना प्रभारी को सूचना मिली की जिले के सोनी लाज चचाई में कुछ जोड़े आए हुए हैं, जिनकी जानकारी थाना में दी गई है, और पूर्व में भी उक्त लाज में रुकने ठहरने के संबंध में कोई जानकारी संचालक द्वारा नहीं दी गई, जिसकी तस्दीक मौके से की गई तो दो जोड़े दो रूम में पाए गए पूछताछ करने पर दोनों बालिक होना बताएं, मौके से उपरोक्त व्यक्तियों से दस्तावेज लिया गया तथा संचालक तिलक राज सोनी से रजिस्टर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया जो प्रस्तुत किया, रजिस्टर का संधारण होना नहीं पाया गया और उक्त व्यक्तियों के ठहरने के संबंध में भी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जबकि पूर्व में भी प्र.क्र./आरडीएम/ कानून व्यवस्था/2025/अनूपपुर/10 मई 2025 के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश जारी किया था कि जो भी लाज एवं धर्मशाला संचालक है, बाहरी व्यक्ति आते हैं उनकी जानकारी तत्काल सीमावर्ती थाना क्षेत्र में देने का आदेश प्राप्त हुआ था, जिसका सोनी लाल संचालक तिलक राज सोनी पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद सोनी उम्र 59 साल निवासी चचाई के द्वारा उल्लंघन करना पाया गया जो धारा 223 बीएनएस के तहत दण्डनीय पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया, सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के लाज के सभी कमरों की तलाशी ली, जहां अनैतिक गतिविधियों की आशंका के तहत यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए सभी व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी सुंदरेष सिंह मरावी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में लाज संचालक की भूमिका, बुकिंग विवरण, तथा अन्य संभावित नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई के बाद चचाई क्षेत्र में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की उम्मीद बढ़ी है। आरोपी उपरोक्त लाज संचालक के खिलाफ अप.क्र. 326/25धारा 223 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget