समाचार 01 फ़ोटो 01
भाजपा नेता तिलक सोनी के लॉज में पुलिस ने मारा छापा, दो जोड़े कमरे में मिले, मामला दर्ज
अनूपपुर
जिले के चचाई थाना अंतर्गत सोनी लॉज में लगातार अवैध गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी, लगातार बिना दस्तावेज के गलत तरीके से कपल के रुकने की शिकायत आ रही थी, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होटल का रजिट्रेशन नही होने पर कई वर्षों से होटल चलाकर अवैध रूप से रुपये कमा रहे थे। 26 दिसम्बर 2025 को पुलिस की सूचना मिली की जिले के सोनी लाज चचाई में कुछ जोड़े आए हुए हैं, जिनकी जानकारी थाना में नहीं दी गई है, और पूर्व में भी उक्त लाज में रुकने ठहरने के संबंध में कोई जानकारी संचालक द्वारा नहीं दी गई, जिसकी तस्दीक मौके से की गई तो दो जोड़े दो रूम में पाए गए पूछताछ करने पर दोनों बालिक होना बताएं, मौके से उपरोक्त व्यक्तियों से दस्तावेज लिया गया तथा संचालक तिलक राज सोनी से रजिस्टर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया जो प्रस्तुत किया, रजिस्टर का संधारण होना नहीं पाया गया और उक्त व्यक्तियों के ठहरने के संबंध में भी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जबकि पूर्व में भी प्र.क्र./आरडीएम/ कानून व्यवस्था/2025/अनूपपुर/10 मई 2025 के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश जारी किया था कि जो भी लाज एवं धर्मशाला संचालक है, बाहरी व्यक्ति आते हैं उनकी जानकारी तत्काल सीमावर्ती थाना क्षेत्र में देने का आदेश प्राप्त हुआ था, जिसका सोनी लाल संचालक तिलक राज सोनी पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद सोनी उम्र 59 साल निवासी चचाई के द्वारा उल्लंघन करना पाया गया जो धारा 223 बीएनएस के तहत दण्डनीय पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया, सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के लाज के सभी कमरों की तलाशी ली, जहां अनैतिक गतिविधियों की आशंका के तहत यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए सभी व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी सुंदरेष सिंह मरावी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में लाज संचालक की भूमिका, बुकिंग विवरण, तथा अन्य संभावित नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई के बाद चचाई क्षेत्र में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की उम्मीद बढ़ी है। आरोपी उपरोक्त लाज संचालक के खिलाफ अप.क्र. 326/25धारा 223 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
ट्रेन से टकराने पर वन्यप्राणी तेंदुआ की मौत, वन विभाग जांच में जुटी
अनूपपुर
बीती रात अनूपपुर जैतहरी रेल खंड के मध्य ट्रेन से टकराने के कारण एक वन्यप्राणी तेंदुआ की दर्दनाक मौत हो गई घटना की जानकारी पर वन विभाग मौके पर पहुंचकर मृत तेन्दुआ के शव को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए कार्यवाई में में जुटी हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि अनूपपुर जैतहरी बिलासपुर रेल खंड के मध्य जैतहरी नगर के समीप मिलन की कुटिया ढाबा के पास ट्रेन से टकराने के कारण एक वन्यप्राणी तेंदुआ की स्थल पर मौत हो गई घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर द्वारा वन विभाग को दिए जाने पर जैतहरी वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर मृत वन्यप्राणी तेंदुआ के शव को पंचनामा तैयार कर अपनी अभिरक्षा में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया मृत तेंदुआ के शव को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ले जाकर संपूर्ण कार्यवाही में विभाग जुटा हुआ है। वन मंडलाधिकारी अनूपपर विपिन कुमार पटेल ने भी घटना की पुष्टि करते हुए ट्रेन दुर्घटना में तेंदुआ की मौत होना बताया है इस दौरान डांग स्कार्ट एवं अन्य तरीकों से भी घटना का परीक्षण किया जा रहा है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
तीन हाथियों के समूह ने घर मे की तोड़फोड़, घर से जान बचाकर भागे, वन विभाग एलर्ट
अनूपपुर
जिले में छत्तीसगढ़ की बॉर्डर पार कर तीन हाथियों का एक झुंड इंट्री कर गया है। यह दल पिछले दो दिनों से धनगवां बीट के जंगल में डेरा डाले हुए है। सुबह हाथियों ने कुसुमहाई गांव के झंडीटोला में एक ग्रामीण के कच्चे मकान में तोड़फोड़ की। वन विभाग का गश्ती दल ग्रामीणों के साथ हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहा है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
हाथियों का यह दल लगभग एक महीने बाद 23 दिसंबर की रात अनूपपुर जिले की जैतहरी तहसील में दाखिल हुआ था। बुधवार सुबह से ही यह दल धनगवां बीट के जंगल में चिमटहाई डोंगरी के पास विश्राम कर रहा था। तीनों हाथी अचानक जंगल से बाहर निकलकर कुसुमहाई गांव के झंडीटोला निवासी बाल सिंह पिता कुन्नालाल सिंह के घर पहुंच गए। हाथियों ने घर की दीवार में तोड़फोड़ की, जिससे घरवाले घबराकर वहां से भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के गश्ती दल ने ग्रामीणों की मदद से हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ दिया। दूसरे दिन भी तीनों हाथी धनगवां बीट के जंगल में ही विश्राम कर रहे हैं।
वन विभाग और ग्राम पंचायतों ने हाथियों के संभावित विचरण वाले क्षेत्रों के ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्हें किसी भी जानकारी के लिए वन विभाग या ग्राम पंचायत को सूचित करने, दिन के समय हाथी विचरण क्षेत्र के जंगल में न जाने और जंगल से लगे या गांव से बाहर बने कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को शाम से पहले गांव/बस्ती के सुरक्षित घरों में चले जाने की सलाह दी गई है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
पुत्र के हत्या के आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के फुनगा चौकी पुलिस द्वारा हत्या के एक गंभीर प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को मात्र 03 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया। 25 दिसम्बर 2025 को फोन के माध्यम से फुनगा चौकी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मोहरी, देवान टोला में एक पिता ने अपने ही पुत्र की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर फुनगा चौकी पुलिस टीम हमराही स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुँची। मौके पर राजबहोर सिंह पिता अमीर सिंह, उम्र 39 वर्ष, निवासी देवान टोला मोहरी, बड़ी चौकी फुनगा का शव उसके घर की परछी में मृत अवस्था में पाया गया।
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी विमला सिंह से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह काम पर जाने हेतु टिफिन तैयार कर रही थी तथा उसका पति कमरे से धान निकाल रहा था। इसी दौरान ससुर अमेर सिंह ने धान निकालने से मना किया, जिस पर मृतक ने मजदूरी से कमाए धान पर अपना अधिकार बताया। इसी बात पर नाराज होकर आरोपी अमेर सिंह ने पास में रखी टांगिया से मृतक के कनपटी पर वार कर दिया। गिरने के बाद भी आरोपी ने लगातार 4–5 बार टांगिया से वार किए, जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके पश्चात आरोपी फरार हो गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना भालूमाड़ा में धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अमेर सिंह को गिरफ्तार कर दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
बांग्लादेशी आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय बजरंग दल का व्यापक विरोध, आज़ाद चौक पर पुतला दहन
शहडोल
बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे कथित नरसंहार, अत्याचार एवं हिंसक घटनाओं के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल टीम धनपुरी द्वारा आज़ाद चौक में एक वृहद, संगठित एवं शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस दौरान बांग्लादेशी आतंकवाद एवं इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन कर अपना तीव्र आक्रोश व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। यह विरोध प्रदर्शन बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के विरुद्ध हो रही घटनाओं के प्रति जन-जागरूकता फैलाने एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान इस गंभीर विषय की ओर आकृष्ट करने के उद्देश्य से किया गया। आयोजन पूरी तरह अनुशासित, मर्यादित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदू भय और असुरक्षा के माहौल में जीवन जीने को मजबूर हैं। उनके धार्मिक स्थलों, संपत्तियों एवं जीवन पर लगातार हमले हो रहे हैं, जो मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। इसी के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल धनपुरी द्वारा यह सांकेतिक लेकिन सशक्त प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि यह आंदोलन किसी देश या धर्म विशेष के विरुद्ध नहीं, बल्कि आतंकवाद, कट्टरता और निर्दोष हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ है। कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण नारेबाजी के माध्यम से बांग्लादेशी हिंदुओं के प्रति एकजुटता और समर्थन व्यक्त किया। संगठन ने दो टूक कहा कि यदि समय रहते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति और अधिक भयावह हो सकती है। इसलिए वैश्विक मानवाधिकार संगठनों और अंतरराष्ट्रीय मंचों को इस विषय पर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत मंत्री मेहुल श्रीवास्तव ने बांग्लादेशी सरकार, बांग्लादेशी कट्टरपंथी तत्वों तथा इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ कड़ा और स्पष्ट विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हैं और यह सीधे-सीधे मानवता पर हमला है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
युवक बतख चोरी करके साथियों के साथ कि पार्टी, मालिक को धमकाया, आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में बतख चोरी कर पार्टी करने और बाद में शिकायतकर्ता से विवाद करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। धनपुरी पुलिस ने शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया।
घटना धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोफ चौराहे के पास की बताई जा रही है। यहां के निवासी बबलू बर्मन पर आरोप है कि उसने झिल्ली दफाई क्षेत्र में रहने वाले राजू कोल की खुले में घूम रही बतख को चुराने के बाद बिलियस की नर्सरी स्थित पंप हाउस में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पार्टी की।
बतख चोरी और पार्टी की जानकारी जब बतख मालिक राजू कोल को मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने धनपुरी थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने से नाराज आरोपी बबलू बर्मन राजू कोल के घर पहुंच गया और उनसे विवाद करने लगा। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि क्षेत्र में शांति भंग होने की स्थिति निर्मित हो गई।
घटना से परेशान राजू कोल ने एक बार फिर धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पुलिस ने बबलू बर्मन को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया।
समाचार 07 फ़ोटो 07
अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में चंदन का पेड़ काट कर ले गए
अनूपपुर
जिले भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर समेत कई घरों के बाड़ों से 15 से 20 सफेद चंदन के पेड़ काटकर चोरी कर लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित नीरज मिश्रा ने बताया कि चोरी की यह वारदात रात करीब 11 बजे के बाद हुई। चोरों ने उनके घर के बाड़े के अलावा पास स्थित मंदिर और आसपास के अन्य घरों में लगे चंदन के पेड़ों को भी निशाना बनाया। नीरज मिश्रा के मुताबिक इलाके में इससे पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इन मामलों की शिकायत भालूमाड़ा थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि पहले उनके घर के पास स्थित पंप हाउस से पाइप भी चोरी हो चुका है, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा और दहशत का माहौल है। भालूमाड़ा थाना प्रभारी विपुल शुक्ला ने बताया कि नीरज मिश्रा की शिकायत पर चंदन के पेड़ों की चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों में तलाश कर रही है और जल्द ही खुलासे का दावा कर रही है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
शहडोल की बेटी दीशी त्रिपाठी का 19 वर्ष बालिका बास्केटबॉल की मध्यप्रदेश टीम में चयन
शहडोल
जिले की बेटी दीशी त्रिपाठी का मध्यप्रदेश की 19 वर्ष बास्केटबाल टीम में चयन हुआ है। शहडोल संभाग के बास्केटबाल के कोच केके श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मंदसौर जिले के सीता मऊ में नम्बर माह में आयोजित की गई थी। जिसमें शहडोल संभाग की टीम क्वाटर फाइनल में पहुंची थी। प्रतियोगिता में इनके अच्छे खेल प्रदर्शन को देखते हुए इनका चयन प्रदेश की 19 वर्ष तक की बास्केटबाल टीम में किया गया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश की टीम का प्री नेशनल कोचिंग कैम्प 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक मंदसौर जिले के सीता मऊ में आयोजित है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात दीशी त्रिपाठी 02 जनवरी 2026 से 26 जनवरी 2026 तक बाड़मेर राजस्थान में आयोजित 19 वर्ष बालिका राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। बास्केटबाल के राष्ट्रीय कोच केके श्रीवास्तव ने बताया कि संभागीय मुख्यालय शहडोल के बास्केटबाल खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें लगातार सफलता भी मिल रही है। 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2025 तक आयोजित 14 वर्ष बालिका राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता जो संभागीय मुख्यालय शहडोल में आयोजित की गई थी। जिसमें शहडोल जिला मुख्यालय के 4 खिलाड़ियों क्रमशः अनुष्का कारंगले, कुमारी आराध्या द्विवेदी, कुमारी कृपा गुप्ता, तथा पावनी तिवारी, ने मध्यप्रदेश की टीम में अपना स्थान बनाया था। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ था। जिला बास्केटबाल संघ द्वारा विगत 32 वर्षों से गांधी स्टेडियम शहडोल में राष्ट्रीय कोच केके श्रीवास्तव द्वारा जिले के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।
समाचार 09
वन क्षेत्र से रेत की चोरी मामले में विभाग की संलिप्तता, बेली के रेत माफिया के सामने नत मस्तक प्रशासन
उमरिया
जिले के बेली के राज बहरा नदी से रेत चोरी का मामला पुराना है, लेकिन अब तक रेत माफिया राजस्व क्षेत्र से रेत भरकर उसकी टी पी कटाकर परिवहन करता रहा है, परन्तु उसकी एक सीमा है और कब तक नदी रेत उगलेगी, जब राज बहरा के राजस्व क्षेत्र में रेत माफिया ने झाडू लगा दी, तब स्वाभाविक है की वह जहाँ भी रेत मिलेगी वह वहाँ से रेत निकालने की कवायद करेंगे। यही वजह है की उसके निशाने पर वन विभाग क्षेत्र में आने वाले नदी, नाला और जंगल में ही रेत निकाली जायेगी। इसी कड़ी में आज बेली ग्राम में रेत माफिया के तीन टेक्टर रेत भरने के लिए सुबह सात बजे वन क्षेत्र से रेत निकालने पहुँच गया और दो टेक्टर रेत भरकर निकलने वाले थे, वन विभाग की टीम जिसमें उप वन पाल बेली और फारेस्ट गार्ड शामिल थे, घटना स्थल पर पहुँच कर वैधानिक कार्यवाही कर रहे थे की वन माफियाओं के सरगनाओं ने पहुँच कर वन विभाग को अपने मुट्ठी मे कैद करते हुए जब्ती, पंचनामा की कार्यवाही को रोकने में महारथ हासिल कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्राधिकारी पाली भी पहुँच कर रेत खाली कराते हुए गाडियों को छुडवा दिये। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में जमकर सौदे बाजी की गयी और अंततः रेत माफिया अपने मंसूबों में फलीभूत हो गया। इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है की जहाँ से अवैध रेत भरी गयी थी, वह राजस्व क्षेत्र में आता है इसलिए कार्यवाही को रोक दिया गया।बताया तो यह भी जाता है की वन विभाग ने सरपंच पति से सरपंच के हस्ताक्षर कराकर यह लिखवा कर रख लिया है की यह रेत ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य के लिए मंगायी गयी थी। इस तरह बेली ग्राम में रेत का गोरख धंधा अधिकारियों की संलिप्तता से खुलेआम जारी है। इस मामले ने बेली में रेत माफिया के बुंलद हौसलों को एक बार फिर उजागर करके रख दिया है। अपेक्षा है वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी इस मामले की सूक्ष्मतम जांच कर अवैध रेत व्यवसाय पर रोक लगाने की आवश्यक पहल करेंगे।