पशु तस्कर फिरोज उर्फ सोनू ,अयूब, संजय के खिलाफ शिवसेना अनूपपुर ने खोला मोर्चा

पशु तस्कर फिरोज उर्फ सोनू ,अयूब, संजय के खिलाफ शिवसेना अनूपपुर ने खोला मोर्चा


अनूपपुर

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे संभाग प्रमुख पवन पटेल के आदेश पर शिवसेना जिला अध्यक्ष राजेश महाराणा ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोति उर रहमान को ज्ञापन सौंप मांग की है कि हमारी टीम सक्रिय पशु तस्करों की गतिविधियों की ओर आपका ध्यान आकर्षित करवाना चाहती है, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं और पशुओं पर अत्याचार हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही है कि पेंड्रा गौरेला के फिरोज उर्फ सोनू और आयुब,संजय के द्वारा रात में खूंटा टोला चोलना से मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा है, यह तस्कर पशुओं के साथ क्रूरता करते हैं।

साथ ही अनूपपुर जिले के भीतर कई बस मालिकों के द्वारा बिना परमिट के बस चलवाया जाता है एवं बस में यात्रियों को ओवरलोडिंग कर उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाया ले जाया जाता है, जिससे यात्रियों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों  का सामना करना पड़ता है और साथ ही यात्रियों के जान के साथ खिलवाड़ किया जाता है, एस.ई.सी.एल. हसदेव क्षेत्र जमुना कोतमा क्षेत्र के आमाडांड में नीलकंठ कंपनी में चल रहे सभी टीपर रोड सेल जो कॉलरी से नेशनल हाईवे होते हुए दूसरे कॉलरी में जाते हैं, जो बिना त्रिपाल के एवं ओवरलोडिंग चलाए जाते हैं, जिससे सड़क में चलने वाले दो पहिया वाहन चार पहिया वाहन के ऊपर कोयल के छोटे बड़े टुकड़े गिर जाते हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। शिवसेना जिला इकाई अनूपपुर आप से अनुरोध करती है कि दोनों मामलों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की कृपा करें अन्यथा शिवसेना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget