चोरी के मामले में फरार चल रहे 04 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी के मामले में फरार चल रहे 04 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के थाना बिजुरी की पुलिस टीम टीम चोरी के मामले में फरार चल रहे 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई हैं। 12 सितंबर 2025 को सुरक्षा पहरी पवन कुमार जायसवाल द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि दिनांक 07/08 सितंबर 2025 की दरमियानी रात अज्ञात चोरों द्वारा रिजनल स्टोर, हसदेव क्षेत्र, बिजुरी में लगे रोशनदान को काटकर अंदर प्रवेश किया गया तथा कीमती मशीनरी पार्ट्स चोरी कर लिए गए। आवेदन पर थाना बिजुरी में अपराध क्रमांक 282/25, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु तकनीकी व सायबर सहायता का उपयोग किया गया। दिनांक 16 सितंबर 2025 को आरोपी विजय सिंह पिता नारायण सिंह निवासी चिरमिरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य 04 साथियों के बारे में जानकारी दी, जो घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे। लगातार पतासाजी, मुखबिर सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर चारो आरोपी कमलेश सिंह उर्फ करिया पिता गंगा सिंह, निवासी केबिन दफाई, बिजुरी, चुर्री उर्फ मुख्तार मुसलमान पिता सराफल अली, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 19, मलाईपारा, मनेंद्रगढ़, देव यादव पिता स्व. केशव यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी मनेंद्रगढ़, विनय सिंह बघेल पिता स्व. समसेर सिंह उर्फ टालू, उम्र 26 वर्ष, निवासी झगराखांड़ को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget