नाबालिक बालिका से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना बिजुरी पुलिस टीम ने 12 वर्ष की नाबालिका बालिका से बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पीड़िता ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने बताया की 29 नवंबर 2025 को हम सभी परिवार के लोग खेत मे धान काटने चले गये थे मेरी 12 वर्ष एवं 10 वर्ष की नाबालिक लडकियां तथा 06 वर्ष का लडका घर पर अकेले थे। दोपहर में जब मेरी 12 वर्ष की बेटी घर में अकेली थी तभी गांव का सूरज पटेल घर में घुस आया और उससे पूछने लगा कि तुम्हारी दादी कहां है तो वह बोली कि मम्मी पापा के साथ धान काटने खेत गई है, यह सुनकर वह मेरी बेटी को अकेली पाकर उसे पकड के जमीन में पटक दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया, रिपोर्ट पर थाना बिजुरी मे अपराध क्र 386/25 धारा 654(1), 332(बी) बीएनएस, 3,4 पाक्सो एक्ट 3(2)(व्ही) एससी/एसटी एक्ट का कायम कर अनुसंधान में लिया गया। आरोपी सूरज पटेल की जो घटना के बाद फरार हो गया था उसकी लगातार तलाश कर रिपोर्ट के 24 घंटे के अंदर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया। बिजुरी पुलिस द्वारा नाबालिग से बलात्कार के आरोपी सूरज पटेल निवासी थाना बिजुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया।
