कुएँ से मिला लापता युवती का शव, मां के डांटने पर गायब थी मृतिका
अनूपपुर
जिले के कोतमा क्षेत्र में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। 19 नवंबर को सोशल मीडिया पर सूचना प्रसारित की गई थी एवं थाना कोतमा में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि 14 वर्षीय प्रभा द्विवेदी, पिता प्रेम निवास शर्मा निवासी लामाटोला की पुत्री को मां मोबाइल चलाने को लेकर डांट फटकार की थी जिससे नाराज होकर 14 वर्षीय प्रभा द्विवेदी घर से लापता हो गई थी, अचानक घर से कहीं चली गई थी, और उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था। परिजन और ग्रामीण पूरी रात उसकी खोज में लगे रहे, किंतु कोई सुराग नहीं मिला।
आज 21 नवंबर को सुबह घटना ने और भी दर्दनाक रूप ले लिया। परिजनों को अत्यंत दुख के साथ यह सूचना देना पड़ा कि प्रभा का मृत शरीर उसके ही घर के पीछे स्थित कुएँ में मिला। शव मिलने की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में मातम सा छा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। प्रारंभिक तौर पर मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। प्रभा के अचानक लापता होने और फिर मृत अवस्था में मिलने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन और स्थानीय लोग इस घटना से बेहद व्यथित हैं।
