समाचार 01 फ़ोटो 01

अनियंत्रित होकर खेत मे घुसी मोटरसाइकिल, युवक की हुई मौत, ससुराल से लौट रहा था मृतक

शहडोल

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के कोठरी गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, युवक का शव लगभग 11 घंटे बाद मिला है।घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की है। युवक बाइक में सवार होकर अकेला ससुराल से घर लौट रहा था, तभी कोठरी मोड में हादसा हुआ है। बाइक खेत में जा घुसी ,जिससे युवक की मौत हो गई है। घटना बीती रात हुई है। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में बाइक और युवक का शव देख पुलिस को इसकी जानकारी दी है।

पुलिस ने बताया कि बाइक सवार कुंवारे लाल सिंह जैतपुर के करचूल का रहने वाला था। कुंवारे लाल गुरुवार रात तकरीबन 9 बजे अपने ससुराल लुकमपुर से खाना पीना खा कर बाइक से अकेला घर करचूल के लिए निकला था। लेकिन वह रात भर घर नहीं पहुंचा।

पुलिस ने कहा युवक कोठरी मोड के पास रात तकरीबन 9 के बाद बाइक से घर लौट रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और मोड़ से सीधे खेतों में जा घुसी, जिससे युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटनास्थल के आसपास बस्ती नहीं होने से घटना की जानकारी रात में नहीं लग पाई। सड़क से अंदर बाइक और युवक का शव मिला है। घटनास्थल पर पड़ी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।

शुक्रवार सुबह जब लोग अपने खेत की ओर गए तो एक बाइक और युवक का शव खेत में पड़ा था। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। घटना की जानकारी के बाद थाना प्रभारी जैतपुर जिया उल हक घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भिजवाया है। मृतक की पहचान कुंवारे लाल के रूप में हुई है। मर्ग कायम कर जांच की जाएगी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का पुलिस इंतजार करेगी। परिजनों ने कहा कि हमें लगा कि कुंवारे लाल अपने ससुराल में ही रात में रुक गया होगा, इस लिए हमने उसकी तलाश रात में नहीं की।

समाचार 02 फ़ोटो 02

कुएँ से मिला लापता युवती का शव, मां के डांटने पर गायब थी मृतिका

अनूपपुर

जिले के कोतमा क्षेत्र में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। 19 नवंबर को सोशल मीडिया पर सूचना प्रसारित की गई थी एवं थाना कोतमा में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि 14 वर्षीय प्रभा द्विवेदी, पिता प्रेम निवास शर्मा  निवासी लामाटोला की पुत्री को मां मोबाइल चलाने को लेकर डांट फटकार की थी जिससे नाराज होकर 14 वर्षीय प्रभा द्विवेदी घर से लापता हो गई थी, अचानक घर से कहीं चली गई थी, और उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था। परिजन और ग्रामीण पूरी रात उसकी खोज में लगे रहे, किंतु कोई सुराग नहीं मिला।

आज 21 नवंबर को सुबह घटना ने और भी दर्दनाक रूप ले लिया। परिजनों को अत्यंत दुख के साथ यह सूचना देना पड़ा कि प्रभा का मृत शरीर उसके ही घर के पीछे स्थित कुएँ में मिला। शव मिलने की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में मातम सा छा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। प्रारंभिक तौर पर मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। प्रभा के अचानक लापता होने और फिर मृत अवस्था में मिलने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन और स्थानीय लोग इस घटना से बेहद व्यथित हैं।

समाचार 03 फ़ोटो 03

अज्ञात व्यक्ति ने मोटरसाइकिल में लगाई आग, जलकर हुई राख

अनूपपुर

जिले के कोतमा वार्ड नंबर 4 कोतमा क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहाँ कौशल प्रसाद की मोटरसाइकिल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग के हवाले कर दिया गया। घटना बीती रात की बताई जा रही है। आग लगने के बाद वाहन पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।

बताया जा रहा है कि बाइक घर के बाहर खड़ी थी, तभी किसी अज्ञात शख्स ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। सुबह होते ही जब स्थानीय लोगों ने धधकते वाहन को देखा, तो इसकी सूचना तुरंत मालिक कौशल प्रसाद और पुलिस को दी गई। आग से बाइक का पिछला हिस्सा बुरी तरह जल चुका है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से साझा किया जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि आरोपी का सुराग मिल सके। फिलहाल मामला संदिग्ध माना जा रहा है और पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष और चिंता दोनों ही देखने को मिल रही है। उनका कहना है कि इस तरह की वारदातें क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं, इसलिए दोषी को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए। पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

समाचार 04 फ़ोटो 04

बैंक प्रबंधन पर लोक धन के दुरुपयोग के गंभीर आरोप, हितग्राहियों ने की कार्रवाई की मांग

अनूपपुर

स्थानीय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लोक धन के खुले दुरुपयोग और हितग्राहियों के साथ हो रहे कथित भेदभाव का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाखा प्रबंधन में नियुक्त एक अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसके चलते क्षेत्र में बैंक की कार्यप्रणाली को लेकर नाराज़गी बढ़ गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के अनुसार, शाखा प्रबंधक के पदभार संभालने के बाद से बैंक के धन का मनमाने तरीके से उपयोग किए जाने की बात सामने आई है। आरोप है कि बैंक परिसर में हितग्राहियों के लिए न तो पर्याप्त बैठने की व्यवस्था है और न ही स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे बैंक आने वाले उपभोक्ता लगातार असुविधा का सामना कर रहे हैं।

इसी के साथ, हितग्राहियों को मिलने वाली सरकारी ऋण सुविधा को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि ऋण प्राप्त करने के लिए हितग्राहियों को दलालों का सहारा लेना पड़ता है, जिसके एवज में उन्हें लंबी राशि चुकानी पड़ती है। आरोप है कि बैंक प्रबंधन की मिलीभगत से कंप्यूटर सेंटर संचालकों के माध्यम से दलाली कर ऋण स्वीकृति कराई जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रबंधक के केबिन में बैठकर दलालों द्वारा ऋण आवेदकों का शोषण किया जा रहा है, जिससे पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं।

स्थानीय हितग्राही यह भी आरोप लगा रहे हैं कि बैंक अधिकारी अपनी विफलताओं और लापरवाही को छुपाने के लिए समाचार पत्रों में भ्रामक समाचार प्रकाशित करा रहे हैं। साथ ही हितग्राहियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग एवं भेदभावपूर्ण व्यवहार किए जाने की शिकायतें भी सामने आई हैं। इन सभी आरोपों को लेकर क्षेत्रीय हितग्राहियो सचिन अग्रवाल, मिंटू जैन, दादूराम गोंड, हेतराम चौधरी आदिऔर बैंक उपभोक्ताओं ने उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की है। 

समाचार 05 फ़ोटो 05

कांग्रेस नेता ने कुल्हाड़ी से ट्रैक्टर चालक पर लेकर हमला करने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल

शहडोल

जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में जिला कांग्रेस के पूर्व पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगा है,घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह टांगी लेकर खेत जुताई से ट्रैक्टर चालक को मना करते दिखाई दे रहा है। मामले की शिकायत पुलिस से हुई है पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

पुलिस के अनुसार सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौरी निवाशी किसान पुनीत यादव एवं उनकी पत्नी भाग्यश्री यादव के नाम पर 8 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री अभी बीते दिनों ही हुई है। जिस भूमि में पुनीत यादव अपने रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने पहुंचे थे। तभी गांव का रहने वाला जिला कांग्रेस कमेटी का पूर्व पिछड़ा वर्ग का जिला अध्यक्ष राजेश यादव उर्फ छेदी पहले से उस जगह खड़ा था।

पुनीत एवं उसके ससुर मथुरा जब मौके पर पहुंचे तो कांग्रेस नेता राजेश ने उनसे विवाद करना शुरू कर दिया। और कहने लगा कि पहले मुझे दो एकड़ भूमि दो तब जाकर तुम्हें मैं इस खेत में कदम रखने दूंगा।पीड़ित पुनीत एवं उसके ससुर ने जब कांग्रेस नेता से बातचीत की तो वह आग बबूला हो गया, और कुल्हाड़ी लेकर हमला करने की कोशिश करने लगा। ऐसा पीड़ित का आरोप है।

पुनीत यादव ने बताया कि बीते दिनों ही हमने 8 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री कराई है। जिसमें खेती के लिए हम ट्रैक्टर से जुताई करवाने गए थे। ट्रैक्टर चालक सोनू सिंह गोड पर कुल्हाड़ी से हमला कर राजेश ने गाली गलौज की है।घटना का वीडीओ भी सामने आया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

युवक की बाइक, हेमलेट नगद व लूटकर फरार हुए तीन बदमाश, मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

शहडोल

जिले के ब्यौहारी में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। अब बाइक सवार युवक के साथ मारपीट कर लुट की वारदात को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है। बाइक में सवार होकर तीन बदमाश युवक के पास पहुंचे, और युवक को डराया धमकाया, और पीड़ित युवक के पास रखे नगद 500 रुपए ,हेलमेट और युवक की बाइक लेकर मौके से बदमाश फरार हो गए हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस की पेट्रोलिंग पर अब सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। घटना ब्यौहारी मानपुर मार्ग की है।

पुलिस ने बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र के बलौड का रहने वाला युवक बब्बू पिता बहोरी कोल(35) अपने रिश्तेदार को छोड़ने बाइक से ब्यौहारी आया हुआ था, और रिश्तेदार को छोड़ने के बाद वह बाइक से वापस मानपुर लौट रहा था, तभी वह ब्यौहारी से मानपुर मार्ग में पहुंचा, तभी पीछे से बाइक में सवार हो कर तीन बदमाश उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा कर युवक को रोक लिया। घटना ब्यौहारी मानपुर मुख्य मार्ग में हुई है। बदमाश तीन की संख्या में थे। बदमाशों ने बीच सड़क युवक की तलाशी ली और उसके जेब में रखे नगद 500 रुपए एवं युवक का हेलमेट एवं बाइक लेकर तीनों बदमाश फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार बब्बू के पास मोबाइल नहीं होने से उसने पुलिस को तुरंत सूचना नहीं दी। ,घटना के बाद पीड़ित पैदल आगे बढ़ा, तभी एक घर सड़क किनारे मिला, जिसमें जा कर उसने मदद ली और मोबाइल ले कर परिजनों को घटना के बारे में बताया, और फिर परिजनों के साथ ब्यौहारी थाने पहुंचे युवक ने पुलिस को घटना के बारे में बताया है ।जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात तीन आरोपियों पर लुट एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

नेशनल हाइवे पर पुलिस आरक्षक पर दो बदमाशों ने रॉड से किया हमला, आरोपी फरार

उमरिया 

जिला मुख्यालय कोतवाली थाना क्षेत्र में रात को नेशनल हाईवे पर लूट की कोशिश कर रहे बदमाशों ने पुलिस के आरक्षक चंद्रकांत तिवारी पर रॉड से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के बाद घायल आरक्षक को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक आरक्षक चंद्रकांत तिवारी बुधवार रात करीब 10 बजे सतना से ड्यूटी खत्म कर उमरिया पुलिस लाइन लौट रहे थे। रास्ते में पिपरिया के पास स्थित पेट्रोल पंप पर उन्होंने बाइक रोकी। तभी उनकी नजर दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी, जो रॉड लेकर पेट्रोल पंप के आसपास घूम रहे थे। आरक्षक ने शक होने पर उन्हें टोका, लेकिन बदमाशों ने उलटा हमला कर दिया।

आरोपियों ने अचानक हमला करते हुए आरक्षक के सिर और जबड़े पर कई वार किए। हमले के बाद वे जमीन पर गिर पड़े और घायल अवस्था में मदद के लिए आवाज लगाई। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और गंभीर रूप से घायल आरक्षक को अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें जल्द ही जबलपुर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने तत्काल एक टीम को घटनास्थल पर भेजा और आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। एक आरोपी की पहचान मनीष करिया के रूप में हो चुकी है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

वन विभाग की आपत्ति से गावों को बिजली और खेतों को पानी पहुंचाना हुआ कठिन

*अंधकार के खिलाफ आदिवासियों का युद्ध*

उमरिया

जिले के पाली विकास खंड के चांदपुर ग्राम पंचायत के बाघन्नारा  एक राजस्व गाँव है जहाँ पर बहुतायत संख्या में बैगा समुदाय के लोग निवास रत है, लेकिन वन विभाग की दखलंदाजी के चलते इस गाँव में आज भी बिजली पहुचना आसमान से तारे तोडकर लाने के समान है। गाँव के बैगा समुदाय के लोग और ग्राम पंचायत के सरपंच लगातार गाँव को अंधकार से मुक्ति दिलाने के अथक प्रयास में लगे हुए हैं और वन विभाग के वन मंडलाधिकारी हर बार एक नयी पेंच फंसाकर मामले को जहाँ से तहां पहुंचा देते हैं।

मध्यप्रदेश के गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए केन्द्र के बहु प्रशंसित सरकार ने वर्ष 2015 में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना शुरू की गयी थी, जिसका उद्देश्य बिजली विहीन गांवों में बिजली पहुचाना था, लेकिन दीनदयाल उपाध्याय जी की यह योजना को इस गाँव के दीन - हीन दिखाई नहीं दिये, इसके बाद वर्ष 2017 में सौभाग्य योजना लागू कर देश के सभी घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए चलायी गयी, लेकिन यह योजना भी इन दीन -हीन बैगाओ के दूर्भाग्य के सामने यह सौभाग्य योजना भी दुर्भाग्य में बदल गयी है। इसके साथ ही इसी वर्ष  प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) यह भी केन्द्र सरकार के व्दारा संचालित कर गरीब परिवारों तक बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से लागू किया गया था । मालुम हो की इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विद्धूती करण योजना वर्ष 2016 में मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी लागू कर गाँव गाँव बिजली पहुंचाने का काम अपने एजेण्डा में लेकर काम किया, किन्तु पाली विकास खंड के आदिवासी बैगा बाहुल्य गाँवों बाघन्नारा, गांधी ग्राम सांस, चिनकी, आदि गांवों में आज भी अंधेरे से जुझ रहे हैं। यद्यपि इन योजनाओं के तहत मध्यप्रदेश के गाँव गाँव बिजली पहुंचाने के लिए कई कार्य किये गए हैं, जिसके तहत गाँव गाँव बिजली लाइने पहुंचाने, नये बिजली घर बनाने, और गरीबों तक बिजली पहुंचाने का काम हुआ है, परन्तु उमरिया जिले के आदिवासियों के किस्मत में वन विभाग ने जो कील ठोकी है उससे उन गाँवों के आदिवासियों की तो दुर्दशा है ही उमरिया जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी वन विभाग के सामने नत मस्तक होकर आदिवासियों को उनके हालात में जीने को छोड़ दिया है। 

यह वही पाली विकास खंड है जहाँ पर एक वर्ष के अन्दर आधे दर्जन से अधिक प्रायवेट कंपनिया कोल उत्खनन के लिए वनो के अन्दर और बाहर अपना जाल फैला रही है, उनके लिए  वन विभाग की तरह से न तो किसी तरह की चिंताये जतायी गयी, तब वन कटने की बाधा सामने आयी, न वन्य प्राणियों के जीवन पर खतरा आया और न ही अन्य पर्यावरणीय मुद्दे सामने आये, लेकिन गाँव में बिजली पहुंचाने के लिए इलेक्ट्रिकल डिस्टीब्यूशन सिस्टम का हवाला देकर आपत्ति दर्ज कर आदिवासियों को मूलभूत प्रकाश जैसे अधिकार से वंचित किया जा रहा है। वन विभाग के इस दोहरे मापदंड का कारण तो साफ साफ समझ में आता है, पर जिनके पास खुद के तन ढकने को कपड़े न हो, पेट भरने के लिए सरकार की पांच किलो राशन के लिए आश्रित हो वह वन विभाग के आला अधिकारियों की मुराद तो पूरी नहीं ही कर सकते।

समाचार 09

जुआं खेलते 5 जुआड़ी गिरफ्तार, 4550 रुपये जप्त

जिले के थाना चचाई पुलिस द्वारा पांच जुआडियों के खिलाफ की कार्यवाही की है। रात में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की विवेकनगर  बाजार में रात्रि में कुछ जुआड़ी ताश पत्तों से पैसों का दाव लगाकर हार जीत का खेल जुआ खेल रहे हैं। सूचना की तस्दीक मौके से की गई तो मौके पर कुछ जुआड़ी जुआ खेलते मिले नाम पता पूछने पर अपना नाम संजय वर्मा पिता राम मनोहर वर्मा उम्र 39 साल निवासी विवेक नगर, शशांक सिंह पिता अशोक सिंह उम्र 30 साल निवासी अमलाई, राजेश चौहान पिता रणजीत चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी विवेक नगर , प्रकाश कौसरिया पिता देवेंद्र कौसरिया उम्र 25 साल निवासी अमरादंडी एवं कृष्ण केवट उर्फ बारूद पिता समुंद लाल केवट उम्र 21 साल निवासी विवेक नगर थाना चचाई का होना बताएं। जिनके पास एवं फड से कुल 4550 रुपए एवं 52 ताश के पत्ते मौके से जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget