टाइगर रिजर्व में बाघ की हुई मौत, कारण अज्ञात, वन विभाग जांच में जुटा
उमरिया
जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दोपहर को एक बाघ का शव मिला है घटना टाइगर रिजर्व के पतौर कोर परिक्षेत्र की है जहां के कुसमहा गांव के समीप बाघ का शव मिला है हालांकि यह बाघ दो दिन से पार्क प्रबंधन की निगरानी में था, लेकिन आज उसकी मौत हो गई पार्क के क्षेत्र संचालक ने बताया है की मृत बाघ का पोस्ट मार्टम कराया जाएगा बाघ की उम्र महज दो वर्ष बताई गई है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र, अंतर्गत ग्राम कुश्माह के कृषि राजस्व क्षेत्र में एक बाघ के लेंटाना में बैठे होने की सूचना मिलने पर वन स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर दूर से बाघ की सतत् निगरानी की गई। आज भी निगरानी की जा रही थी, जिससे कि बाघ गांव की तरफ ना जा सके। निगरानी के दौरान दोपहर में बाघ की मृत्यु हो गई,पोस्टमॉर्टम एवं शव दाह की कार्यवाही की जाएगी। मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ विभागीय अमले द्वारा तुरंत स्थल पर पहुँचकर मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गई।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया तथा वन्यप्राणी अपराध नियंत्रण ब्यूरो एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के निर्देशानुसार प्रक्रिया की जा रही है। मृत बाघ शावक का पंचनामा तैयार कर स्थल संरक्षण किया गया।सक्षम वन्य चिकित्सक की उपस्थिति में शव परीक्षण किया जाएगा। नमूना संकलन (Sample Collection) विधिवत किया जाएगा, जिसे परीक्षण हेतु अधिकृत प्रयोगशाला प्रेषित किया जाएगा। समस्त कार्यवाही पूर्ण होने उपरांत NTCA के SOP के अनुसार अवशेषों का दाह संस्कार (Cremation) किया जाएगा।
