अनियंत्रित होकर खेत मे घुसी मोटरसाइकिल, युवक की हुई मौत,कि ससुराल से लौट रहा था मृतक
शहडोल
जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के कोठरी गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, युवक का शव लगभग 11 घंटे बाद मिला है।घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की है। युवक बाइक में सवार होकर अकेला ससुराल से घर लौट रहा था, तभी कोठरी मोड में हादसा हुआ है। बाइक खेत में जा घुसी ,जिससे युवक की मौत हो गई है। घटना बीती रात हुई है। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में बाइक और युवक का शव देख पुलिस को इसकी जानकारी दी है।
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार कुंवारे लाल सिंह जैतपुर के करचूल का रहने वाला था। कुंवारे लाल गुरुवार रात तकरीबन 9 बजे अपने ससुराल लुकमपुर से खाना पीना खा कर बाइक से अकेला घर करचूल के लिए निकला था। लेकिन वह रात भर घर नहीं पहुंचा।
पुलिस ने कहा युवक कोठरी मोड के पास रात तकरीबन 9 के बाद बाइक से घर लौट रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और मोड़ से सीधे खेतों में जा घुसी, जिससे युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटनास्थल के आसपास बस्ती नहीं होने से घटना की जानकारी रात में नहीं लग पाई। सड़क से अंदर बाइक और युवक का शव मिला है। घटनास्थल पर पड़ी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।
शुक्रवार सुबह जब लोग अपने खेत की ओर गए तो एक बाइक और युवक का शव खेत में पड़ा था। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। घटना की जानकारी के बाद थाना प्रभारी जैतपुर जिया उल हक घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भिजवाया है। मृतक की पहचान कुंवारे लाल के रूप में हुई है। मर्ग कायम कर जांच की जाएगी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का पुलिस इंतजार करेगी। परिजनों ने कहा कि हमें लगा कि कुंवारे लाल अपने ससुराल में ही रात में रुक गया होगा, इस लिए हमने उसकी तलाश रात में नहीं की।
