अज्ञात कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर अस्पताल में भर्ती
शहडोल
जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के मोटू ढाबा के पास एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, तो दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अज्ञात कार की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बरहा निवासी दो युवक बरहा आ रहे थे तभी जयसिंह नगर से गोहपारू की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। घटना में बाइक सवार हरिशंकर द्विवेदी की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि शहजाद खान गंभीर रूप से घायल हुआ है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां हरिशंकर को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया और शहजाद का उपचार चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
