समाचार 01 फ़ोटो 01
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकराया, दीवार हुआ क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
अनूपपुर-कोतमा
नगर पालिका परिषद कोतमा के वार्ड क्रमांक 12 स्थित गोविन्दा कॉलोनी में बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एसईसीएल चिकित्सालय गोविन्दा एवं एसडीएम बंगला से मुख्य सड़क मार्ग मोड़ की ओर जा रहा एक चार-पहिया वाहन क्रमांक एमपी 18 C 9066 तेज गति के कारण अचानक अनियंत्रित हो गया। वाहन सीधे एक मकान के बगल की दीवार से जोरदार टकरा गया।
बताया जा रहा है कि बेलिया बड़ी निवासी राजेश मिश्रा जो कि अवैध तरीके से एसईसीएल कंपनी के डबल स्टोरी मजदूर आवास में निवास रत है, रात्रि को अपने वाहन क्रमांक एमपी 18 C 9066 से डबल स्टोरी की ओर जा रहा था, तब यह घटना घटी है, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। टक्कर के बाद दीवार का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि वाहन कुछ इंच और आगे बढ़ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और राहत कार्य में सहयोग किया। तेज रफ्तार के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए नागरिकों ने प्रशासन से क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने व नियमित गश्त बढ़ाने की मांग की है।
इनका कहना है।
*दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।*
*रत्नांबार शुक्ल, थाना प्रभारी, कोतमा*
समाचार 02 फ़ोटो 02
कोयलांचल क्षेत्र में चोरों से दहशत, पुलिस को सौंपा ज्ञापन, 15 दिन बाद क्रमिक अनशन की चेतावनी
अनूपपुर/कोतमा
जमुना कोतमा क्षेत्र में पिछले छह महीनों से चल रही लगातार चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में भय और आक्रोश का माहौल है। चोरो का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि आवासीय परिसर से लेकर खदान परिसर तथा फिल्टर प्लांट तक किसी भी स्थान पर सुरक्षा की स्थिति संतोषजनक नहीं रह गई है। क्षेत्रवासियों के अनुसार राजेश शर्मा के घर हुई चोरी की घटना में सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराए गए थे, जिनमें चोर स्पष्ट रूप से दिखाई दिए। इसके बावजूद आज तक चोरी का खुलासा नहीं हो सका। इसी तरह भालूमाड़ा टाउनशिप में नीतादास एवं शशि सोनी के घरों में लाखों के जेवर चोरी हो गए, लेकिन पुलिस अब तक मामले का कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाल सकी।
इसी क्रम में जमुना टाउनशिप में विद्या सिंह तथा दो दिन पूर्व सत्यप्रकाश, कर्मिक अधिकारी के आवास में हुई चोरी ने क्षेत्रवासियों की सुरक्षा को लेकर उठ रही चिंताओं को और गहरा कर दिया है। खदान क्षेत्र की बात करें तो सभी खदानों एवं वर्कशॉप में स्थित फिल्टर प्लांट में आए दिन चोरी की घटनाएँ हो रही हैं, जिससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है और आज तक किसी भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाया है।
इसी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए संगठन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोतमा को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें क्षेत्र में चोरी और भयमुक्त वातावरण निर्मित करने की मांग की गई है। संगठन का कहना है कि यदि 15 दिनों के भीतर चोरी की घटनाओं पर रोक तथा उनके खुलासे को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन द्वारा थाना भालूमाड़ा के समक्ष क्रमिक अनशन व विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन ने क्षेत्र के सभी कर्मचारियों एवं आम जनता से आह्वान किया है कि वे इस आंदोलन में सहयोग दें, ताकि क्षेत्र में पुनः अमन-चैन स्थापित हो सके।
समाचार 03 फ़ोटो 03
पेट्रोल भराने को लेकर तीन युवकों ने की मारपीट, पीड़ित ने थाने में की शिकायत, मामला दर्ज
अनूपपुर/कोतमा
कान्हा बारगाही पिता रामलाल बारगाही वार्ड क्रमांक 6 कोतमा ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि मंगल दीन प्रजापति वार्ड क्रमांक 9 के पेट्रोल पंप में काम करता हैं 21 नवंबर की रात्रि लगभग 9:15 बजे वह पेट्रोल पंप पर मैं पेट्रोल भरने का काम कर रहा था, तभी बगैहा टोला निवासी शिवकुमार बैगा, जमुना गुप्ता एवं केशव यादव अपनी कार एमपी 65 सी 4048 से पेट्रोल भराने आया था। इसी दौरान युवक ने 500 रुपये का पेट्रोल डालने को कहा।
पीड़ित ने बताया कि कार की पेट्रोल टंकी खोलकर पेट्रोल डाल दिया था किंतु कार में बैठे युवक ने कहा कि पेट्रोल टंकी का ढक्कन बंद कर दो मेरे द्वारा बोला गया कि कार का पेट्रोल टंकी का ढक्कन पेट्रोल डालकर में बंद कर दिया हूं जिस पर उसने आपत्ति जताई। इसी बात से नाराज होकर तीनों युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से गाली-गलौज करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए। पीड़ित के अनुसार, एक युवक ने उसके गले का कॉलर पकड़कर तमाचा मारा, दूसरे ने मुक्का मारा और तीसरे ने लातों से प्रहार किए।
घटना के समय पेट्रोल पंप का कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया, तब जाकर पीड़ित किसी तरह बच पाया। मारपीट के बाद तीनों युवक कार में बैठकर भाग गए। उसी दौरान पेट्रोल पंप के गार्ड ने पीड़ित को जानकारी दी कि गाड़ी का चालक शिव कुमार बैगा है तथा उसके साथ दो अन्य युवक जमुना गुप्ता एवं केशव यादव निवासी बगैहा टोला के बताए जाते हैं। मारपीट में उसके गले, पीठ और कमर पर गंभीर चोटें आई हैं। उसने न्याय की मांग करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 298, 115(2), 351(2), 3/5 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
नपा क्षेत्र में अव्यवस्थाओं पर फूटा जनाक्रोश, शिवसेना का धरना, आत्मनिर्भर सुविधाओं की मांग तेज
अनूपपुर/कोतमा
कोतमा गोविंदा ग्राम के वार्ड क्रमांक 11 कदम टोला सहित आसपास के क्षेत्रों में सड़क, नाली, पेयजल, साफ–सफाई और आंगनबाड़ी भवन निर्माण जैसी आवश्यक सुविधाओं के अभाव में नाराज नागरिकों ने खुलकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शिवसेना कोतमा इकाई के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने भालूमाड़ा मुख्य सड़क मार्ग पर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि वार्ड 11 में भवन, सड़क और नाली निर्माण कार्यों को वन विभाग ने यह कहकर रोक दिया कि संबंधित भूमि वन क्षेत्र में आती है। लोगों का कहना है कि वर्षों से वार्ड 11 कदम टोला में विकास कार्यों को जानबूझकर रोका जा रहा है, जिससे छात्र–छात्राओं और आम निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शिकायत में बताया गया कि आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य को आज फिर रोक दिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण कर भूमि को निर्माण योग्य बताया गया था, इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। स्थानीय नागरिकों ने इसे विभागीय मनमानी और अधिकारियों की लापरवाही करार दिया। शिवसेना द्वारा एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में प्रशासन की उदासीनता पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया गया।
मुख्य मांगें इस प्रकार हैं। भालूमाड़ा–कोतमा मुख्य मार्ग के गड्ढों को भरकर नया निर्माण किया जाए। कदम टोला वार्ड 11 में आंगनबाड़ी भवन तत्काल निर्मित कराया जाए। अधूरी पेयजल लाइन की जांच कर भ्रष्टाचार पर कार्रवाई हो। शराब दुकानों में अवैध वसूली पर रोक लगे और प्रिंट रेट का पालन कराया जाए। सड़क पर पानी भरने से उत्पन्न चौखड़ एवं धूल की समस्या का समाधान कर फॉगिंग और नियमित सफाई व्यवस्था की जाए। अटल आवास सूची में फर्जी लाभार्थियों की जांच कर वास्तविक पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़े जाएं। शिवसेना का स्पष्ट कहना है कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक धरना व प्रदर्शन जारी रहेगा।
समाचार 05 फ़ोटो 05
अज्ञात कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर अस्पताल में भर्ती
शहडोल
जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के मोटू ढाबा के पास एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, तो दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अज्ञात कार की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बरहा निवासी दो युवक बरहा आ रहे थे तभी जयसिंह नगर से गोहपारू की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। घटना में बाइक सवार हरिशंकर द्विवेदी की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि शहजाद खान गंभीर रूप से घायल हुआ है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां हरिशंकर को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया और शहजाद का उपचार चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
शराबी पति का पत्नी से हुआ विवाद, गुस्से में युवक ने बन्द कमरे में लगा ली आग, हुई मौत
शहडोल
जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया, पारिवारिक विवाद और नशे की हालत में घर के बंद कमरे में युवक द्वारा खुद को आग लगाने की घटना ने न सिर्फ परिवार को सदमे में डाल दिया, बल्कि पुलिस को भी कई सवालों के बीच जांच करने पर मजबूर कर दिया है। देवलौंद थाना क्षेत्र के बाणसागर वार्ड नंबर 1 में रहने वाले 35 वर्षीय युवक राजू केवट ने कथित तौर पर पारिवारिक विवाद के बाद घर के बंद कमरे में खुद को आग के हवाले कर दिया, घटना में राजू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इसे संदिग्ध मानकर जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, राजू केवट शराब के नशे में था और घटना से कुछ समय पहले उसका पत्नी के साथ विवाद हो गया था। गुस्से और नशे की हालत में राजू घर के एक कमरे में चला गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। परिजनों का कहना है कि कुछ ही मिनट बाद अंदर से जोरदार धमाका और लपटें उठती दिखाई दी, उन्होंने तत्काल दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक कमरे में आग पूरी तरह फैल चुकी थी। जब दरवाजा तोड़ा गया, तब तक राजू बुरी तरह जल चुका था, परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई, लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलते ही देवलौंद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए। स्थानीय लोगों का कहना है कि राजू अक्सर शराब के नशे में रहता था और पारिवारिक विवाद की स्थिति भी बनी रहती थी। लेकिन किसी ने कल्पना नहीं की थी कि बात इतनी बढ़ जाएगी कि वह अपनी जान ले लेगा।
समाचार 07 फ़ोटो 07
टाइगर रिजर्व में बाघ की हुई मौत, कारण अज्ञात, वन विभाग जांच में जुटा
उमरिया
जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दोपहर को एक बाघ का शव मिला है घटना टाइगर रिजर्व के पतौर कोर परिक्षेत्र की है जहां के कुसमहा गांव के समीप बाघ का शव मिला है हालांकि यह बाघ दो दिन से पार्क प्रबंधन की निगरानी में था, लेकिन आज उसकी मौत हो गई पार्क के क्षेत्र संचालक ने बताया है की मृत बाघ का पोस्ट मार्टम कराया जाएगा बाघ की उम्र महज दो वर्ष बताई गई है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र, अंतर्गत ग्राम कुश्माह के कृषि राजस्व क्षेत्र में एक बाघ के लेंटाना में बैठे होने की सूचना मिलने पर वन स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर दूर से बाघ की सतत् निगरानी की गई। आज भी निगरानी की जा रही थी, जिससे कि बाघ गांव की तरफ ना जा सके। निगरानी के दौरान दोपहर में बाघ की मृत्यु हो गई,पोस्टमॉर्टम एवं शव दाह की कार्यवाही की जाएगी। मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ विभागीय अमले द्वारा तुरंत स्थल पर पहुँचकर मानक संचालन प्रक्रिया एसपी एसओपी के तहत आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गई। मृत बाघ शावक का पंचनामा तैयार कर स्थल संरक्षण किया गया। शव परीक्षण किया गया। नमूना संकलन सेम्पल कलेक्शन विधिवत किया गया, परीक्षण हेतु अधिकृत प्रयोगशाला प्रेषित किया गया।
समाचार 08
लूट व हमला करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
उमरिया
उमरिया थाना अंतर्गत बुधवार की देर रात लूट की वारदात में शामिल अज्ञात बदमाशों में एक करिया लोनी उर्फ मनीष पिता लखन लोनी निवासी लोरहा को पुलिस ने अल सुबह गिरफ्तार कर लिया है, खबर है कि पुलिस ने जब आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जाल बिछाया तो आरोपी ने पास रखे कट्टे से फायरिंग कर दी, जिसमे एक आरक्षक के पैर में गोली लगने की खबर भी है। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी हमले में आरोपी पर फायरिंग की है, जिससे उसका पैर चोटिल हुआ है। आपको बता दे गिरफ्तार आरोपी करिया लोनी है, जो दुर्दांत अपराधी है,बइसने बुधवार को पिपरिया पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था, इसी दौरान निहत्थे पुलिस कर्मी पर जानलेवा हमला किया था, जो फिलहाल जबलपुर में इलाजरत है, इसके बाद आरोपी करिया लोनी ने अपने साथियों के साथ हार्वेस्टर ड्राइवर को निशाना बनाया था, बदमाशों ने करीब 47 हजार की लूट की थी और लोरहा रेलवे स्टेशन के करीब रेल कर्मी को गम्भीर रूप से लहूलुहान किया था, इस रेल कर्मी से भी इन बदमाशों ने कई हजार की रकम लूट ली थी। तीन बदमाशों में एक करिया लोनी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।
समाचार 09
कलेक्टर ने सहायक शिक्षक को किया निलंबित
अनूपपुर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षल पंचोली ने सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला मोटो टोला संकुल शा.उ.मा.वि. पडमनिया शंकर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ में नियत किया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 का कार्य प्रगतिरत है, जिसमें बी.एल.ओ. के द्वारा गणना प्रपत्र का वितरण किया जाना है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 88-पुष्पराजगढ़ के मतदान केन्द्र 06 गिजरी में बीएलओ का दायित्व सहायक शिक्षक शंकर सिंह को सौंपा गया है। किन्तु सहायक शिक्षक लगातार अनाधिकृत रूप से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए हैं एवं बीएलओ का संपूर्ण कार्य बीएलओ सुपरवाईजर द्वारा किया जा रहा है। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है।
समाचार 10
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, महिला की हुई मौत
उमरिया
जिले के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बेल्दी में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमे सवार 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। गेहूं की बुवाई करने ट्रैक्टर कल्टीवेटर लेकर खेत जा रहे थें, जिसमे ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे, मेढ पार करते समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर कल्टीवेटर पलट गया, जिससे एक महिला की मौत हो गई वही दो लोग कूदकर जान बचाई है। मृतक महिला का नाम बाबी बाई जयसवाल पति सुदर्शन जयसवाल उम 48 निवासी ग्राम बेल्दी बताया जा रहा है, वहीं बैजनाथ नापित घायल है चालक घायल बताया जा रहा है अमरपुर पुलिस घटना में पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा आदि की कार्यवाही करते हुए शव को को पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया।