तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई, दीवार हुआ क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
अनूपपुर-कोतमा
नगर पालिका परिषद कोतमा के वार्ड क्रमांक 12 स्थित गोविन्दा कॉलोनी में बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एसईसीएल चिकित्सालय गोविन्दा एवं एसडीएम बंगला से मुख्य सड़क मार्ग मोड़ की ओर जा रहा एक चार-पहिया वाहन क्रमांक एमपी 18 C 9066 तेज गति के कारण अचानक अनियंत्रित हो गया। वाहन सीधे एक मकान के बगल की दीवार से जोरदार टकरा गया।
बताया जा रहा है कि बेलिया बड़ी निवासी राजेश मिश्रा जो कि अवैध तरीके से एसईसीएल कंपनी के डबल स्टोरी मजदूर आवास में निवास रत है, रात्रि को अपने वाहन क्रमांक एमपी 18 C 9066 से डबल स्टोरी की ओर जा रहा था, तब यह घटना घटी है, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। टक्कर के बाद दीवार का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि वाहन कुछ इंच और आगे बढ़ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और राहत कार्य में सहयोग किया। तेज रफ्तार के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए नागरिकों ने प्रशासन से क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने व नियमित गश्त बढ़ाने की मांग की है।
इनका कहना है।
*दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।*
*रत्नांबार शुक्ल, थाना प्रभारी, कोतमा*
