प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा डॉ श्रीदेवी एस को दिया राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान
जबलपुर - प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी के प्रचार-प्रसार में सतत प्रेरणादायक कार्य कर रहे कवियों कवयित्रियों व राष्ट्रभाषा प्रचारकों को सम्मानित कर रही है और इसका मुख्य उद्देश्य हिंदी प्रचार प्रसार व राष्ट्रभाषा अभियान को गतिशील बनाए रखना है। इस तारतम्य में प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के महासचिव प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली ने डाॅ श्रीदेवी एस तिरुचिरापल्ली को प्रेरणा राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान प्रदान किया।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि डॉ श्रीदेवी एस तिरुचिरापल्ली साहित्य की धारा से जुड़ी हैं व सेंट जोसेफस काॅलेज तिरुचिरापल्ली में हिंदी विभागाध्यक्ष है। इनकी रचनाएं जनसंदेश का काम कर रही है। डॉ श्रीदेवी एस तिरुचिरापल्ली विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी हैं और सामाजिक सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्य में निरंतर प्रेरणादायक कार्य कर रही है।
शिक्षाविद डॉ श्रीदेवी एस तिरुचिरापल्ली हिंदी प्रचार प्रसार हेतु अमूल्य योगदान दे रही है व विभिन्न संस्थाओं द्वारा उन्हें लगातार सम्मानित किया जा रहा है।
डॉ श्रीदेवी एस तिरुचिरापल्ली को डाॅ लाल सिंह किरार, नीतिन शर्मा नीति, भैरु सुनार सोनिया नायडू , सीमा शर्मा मंजरी, प्रतिमा पाठक, रामगोपाल फरक्या, गोपाल जाटव विद्रोही, मेघा अग्रवाल आदि ने बधाई दी है।
