अंधविश्वास का ख़ौफनाक खेल, जादू टोना के शक में पुत्र ने माँ की कर दी हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार
*खेत में दफनाया शव*
शहडोल
एक बेटे ने जादू-टोना के शक में अपनी ही मां की कुल्हाड़ी और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बेटे ने भतीजे और परिजनों के साथ मिलकर मां का शव खेत में दफना दिया। अंधविश्वास के इस खौफनाक खेल ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है। आखिर कब तक लोग तंत्र-मंत्र और झूठे विश्वास के नाम पर खून के रिश्ते तोड़ते रहेंगे।
शहडोल जिले छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित झिकबिजुरी चौकी क्षेत्र के ग्राम कुटेला में सत्येंद्र (25) ने अपने चाचा के लड़के के साथ मिलकर अपनी मां प्रेमबाई (45) की कुल्हाड़ी और डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जब मां तड़पती रही तो उसका गला घोट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं दोनों ने परिवार के अन्य तीन सदस्यों की मदद से मां का शव खेत में दफन कर दिया।
यह खौफनाक घटना 6 नवंबर की रात की बताई जा रही है। पुलिस ने जब खेत की खुदाई कर शव निकाला तो पूरा गांव सन्न रह गया। मृतका के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने बेटे सत्येंद्र सिंह, भतीजे ओमप्रकाश, गुलाब सिंह, अमन सिंह, अमोद सिंह कुल पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में सामने आया कि सत्येंद्र अपने चाचा कमलेश की अचानक हुई मृत्यु के बाद से अपनी मां पर जादू-टोना करने का संदेह करने लगा था। इतना ही नहीं आरोपी का कहना था कि उसकी पत्नी और बच्चे अक्सर बीमार रहते हैं, जिसका कारण वह अपनी मां को मान बैठा, अंधविश्वास के इस अंधेपन में उसने अपने ही खून के रिश्ते को मिट्टी में मिला दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना की रात जब मां पर हमला किया जा रहा था, वह बेटे से रहम की भीख मांगती रही बेटा मत मार, मैं तेरी मां हूं, लेकिन बेरहम बेटे ने एक न सुनी और तब तक वार करता रहा जब तक मां की सांसें थम नहीं गईं। अगले दिन जब गांव के सरपंच को इस घटना की भनक लगी, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत की खुदाई कर शव बरामद किया और जांच शुरू की।
वहीं इस पूरे मामले में शहडोल डीएसपी हेड क्वार्टर राघवेंद्र द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुत्र ने अपने चाचा के बेटे के साथ मिलकर मां की जादू टोना के संदेह में हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे खेत में दफना दिया था, जिसे निकाल कर पोस्टमार्टम कराया गया है।
