अदानी पॉवर प्लांट नही दे रही है रोजगार, कंपनी लोगो का कर रही हैं शोषण

अदानी पॉवर प्लांट नही दे रही है रोजगार, कंपनी लोगो का कर रही हैं शोषण


अनूपपुर

जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमर्दा, छतई मंटोलिया और मझोली में अदानी पावर प्लांट कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों और मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कंपनी पर शोषण और वादे पूरे न करने का आरोप लगाया। अदानी पावर प्लांट के खिलाफ ग्रामीण लगातार प्रदर्शन करने को मजबूर है, ग्रामीणों का आरोप हैं कि गांव के लोगो को कंपनी मजदूरी और रोजगार नही दे रही हैं, कंपनी लोगो का शोषण कर रही है।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कंपनी के लोग कर्मचारियों से गाली-गलौज करते हैं और उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं। साथ ही, मजदूरों का शोषण किया जा रहा है और उन्हें मजदूरी, सीएसआर फंड तथा भत्ते की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त, स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी ने उन्हें रोजगार देने का जो वादा किया था, उसे भी पूरा नहीं किया गया है। इन सभी मुद्दों को लेकर ग्रामीणों ने उमर्दा चौराहा पर जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। अदानी कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget