वीरेंद्र राय, प्रवीण राय के लठैतों ने युवकों को डंडों व शराब के बॉटल से मारकर किया घायल
अनूपपुर
जिले के चचाई थाना अंतर्गत अमलाई मुख्य मार्ग का नजारा यूपी बिहार की तर्ज पर किसी फिल्मी सीन से कम नहीं रहा। अमलाई से बुढार मुख्य मार्ग पर स्थित अनूपपुर जिले की शराब दुकान पर रेट को लेकर हुए छोटे से विवाद ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, शराब ठेकेदार के वीरेंद्र राय, प्रवीण राय के गुंडों व लठैतों तो ने शराब लेने आए युवकों को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, हद तो तब हो गई जब शराब ठेकेदार के दर्जनों गुर्गों ने सरे राह बियर की बोतलों से युवकों पर हमला बोल दिया हमले मे कई युवक तथा राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए, आपको बता दे कि इससे पूर्व भी जिले के शराब ठेकेदार द्वारा कोतमा में एक युवक पर गाड़ी चढ़ा कर हत्या करने का प्रयास किया गया था, कभी ठेकेदार की दबंगई, तो कभी रेट को लेकर, तो कभी जिले में लगातार हो रही अवैध शराब पैकारी तो कभी ग्राहकों के साथ बदसलूकी करने के मामले हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन मूक दर्शक बनकर बैठा जिला प्रशासन तथा आबकारी विभाग ठेकेदार के रसूख के सामने बोना नजर आ रहा है, आखिर क्या वजह है कि जिले का यह दबंग शराब ठेकेदार सारे नियम कायदो को ताक में रखकर न सिर्फ मनमानी पर उतारू है, गुंडागर्दी करके जिले का माहौल बिगाड़ रहा है। पूरे जिले में अवैध पैकारी के साथ पवित्र नगरी अमरकंटक मे प्रशासन की सह पर खुलेआम शराब परोस कर धार्मिक भावना को भी ठेस पहुंचा रहा है। अब ऐसा लग रहा है कि पूरे जिले की कानून व्यवस्था शराब ठेकदार चला रहे हैं, और पुलिस, आबकारी, जिला प्रशासन केवल मूकदर्शक बनकर बैठा है।
