दो माह से फ़रार नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले में गंभीर अपराध में दो माह से फ़रार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भालूमाड़ा में अपराध क्रमांक 423/2025 धारा 64(2)(f), 64(2)(m), 351(3) बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज मामले में आरोपी विनोद कुमार चौधरी (उम्र 38 वर्ष), निवासी चौंडी पॉंडी, थाना भालूमाड़ा, जिला अनूपपुर, घटना के समय से ही फरार था।
आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने अपनी ही सौतेली नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसा घिनौना कृत्य किया था। घटना सामने आने के बाद से आरोपी लगातार पुलिस की गिरफ्त से बचता फिर रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी भालूमाड़ा के कुशल नेतृत्व में आरोपी की तलाश तेज की गई, जिसके तहत लगातार दो महीनों तक सघन प्रयास किए गए। आखिर में पुलिस टीम ने आरोपी विनोद चौधरी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया है।
