कलेक्टर ने बीएलओ को किया निलंबित, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की हुई मौत

कलेक्टर ने बीएलओ को किया निलंबित, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की हुई मौत


अनूपपुर 

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षल पंचोली ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 31 जमुड़ी की बीएलओ राजकुमारी सिंह को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लापरवाही बरतने के कारण की गई है। राजकुमारी सिंह, जो संकुल केंद्र शा. उ.मा.वि. सकरा के प्राथमिक शाला छीरापटपर में संविदा शिक्षक वर्ग-3 के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें एसआईआर कार्य के तहत गणना पत्रक के वितरण और डिजिटाइजेशन का दायित्व दिया गया था। आरोप है कि उन्होंने इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फेंक दिया और कोई कार्य नहीं किया।

उनके इस कृत्य को सौंपे गए दायित्वों के प्रति अनुशासनहीनता और निर्वाचन कर्तव्य में लापरवाही माना गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अनूपपुर निर्धारित किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।

*सड़क हादसा, युवक की हुई मौत*

जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के पैरीचूआ गांव में मंगलवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गणेश सिंह गोंड (23) की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारकर कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। निमहा निवासी गणेश सिंह गोंड पिछले कुछ दिनों से अपने मामा के घर आ-जा रहा था। वह बाइक से मामा के घर ही जा रहा था, तभी पैरीचूआ गांव के पास एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि गणेश के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतमा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget