धोखाधड़ी एवं गबन के मामले में नम्र फायनेंस कंपनी का फील्ड आफिसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा नम्र फायनेंस कंपनी, शाखा अनूपपुर के फील्ड आफिसर राजेन्द्र प्रसाद चौधरी निवासी ग्राम टेंघा, चौकी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल को धोखाधड़ी एवं गबन में गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अनूपपुर नगर के उज्जवला कालोनी में संचालित नम्र फायनेंस लिमिटेड कंपनी द्वारा जिले में ग्रामीण एवं निम्नवर्गीय महिलाओं को लोन उपलब्ध कराये जाने का कार्य करती है। जो उक्त कंपनी में कार्यरत फील्ड आफिसर राजेन्द्र प्रसाद चौधरी के द्वारा कंपनी के ग्राहको से लोन की किश्त बसूली का कार्य किया जाता था, जो फील्ड आफिसर राजेन्द्र प्रसाद चौधरी द्वारा 35 हितग्राहियों की लोन राशि कुल 302867 रूपये प्राप्त की जाकर कंपनी में जमा नहीं की गई और उक्त धनराशि का गबन कर कंपनी से काम छोड़ दिया गया। नम्र फायनेंस कंपनी लिमिटेड शाखा अनूपपुर के शाखा प्रबंधक सचिन कुमार चौहान के द्वारा रिपोर्ट किये जाने पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 436/25 धारा 316(2), 316(5), 318(4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई।
टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक अब्दुल कलीम एवं महिला आरक्षक अंकिता सोनी की टीम के द्वारा बुधवार को नम्र फायनेंस कंपनी के साथ धोखाधड़ी एवं गबन करने वाले आरोपी राजेन्द्र प्रसाद बौधरी पिता संतोष चौधरी उम्र 27 साल निवासी ग्राम टेंपा पीपलडोल पुलिस चौकी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल को गिरफ्तार किया जाकर महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किये जा रहे है।
