समाचार 01 फ़ोटो 01
शराब दुकान पर ठेकेदार के कर्मचारियों ने युवको को दौड़ा-दौड़ा कर शराब की बोटल से मारा
*क्षेत्र में तनाव, दोनो पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज*
अनूपपुर
जिले के चचाई थाना क्षेत्र स्थित बरंगवा शराब दुकान में शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब शराब ठेकेदार के कर्मचारियों और दो युवको के बीच कीमत को लेकर हुए विवाद ने रक्तरंजित मारपीट का रूप ले लिया। देखते ही देखते शराब दुकान के बाहर चीख-पुकार मच गई, लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे।
सूत्रों के अनुसार गौतम कोल और राकेश दास नामक युवक शराब लेने दुकान पहुंचे थे, जहां कथित रूप से कर्मचारियों ने प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत वसूलने की कोशिश की। विरोध करने पर कर्मचारियों ने अचानक युवको पर टूट पड़ते हुए लाठी-डंडे व शराब की बोतलों से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने युवको को दुकान से बाहर तक दौड़ाया और बेरहमी से पीटा, इस दौरान बोतल फेंककर किए गए हमले में एक युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं तो दूसरे युवक के पैरो में। खून से लथपथ हालत में उसे तुरंत इलाज के लिए अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना से गुस्साए स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और शराब दुकान की मनमानी व कर्मचारियों की दबंगई के खिलाफ जोरदार विरोध किया। इधर, शराब दुकान संचालक पक्ष ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि युवको ने ही दुकान में घुसकर मारपीट करने आए थे, दोनों पक्षों के उलटे दावे सामने आने के बाद मौके पर तनाव फैल गया। मारपीट की वारदात स्थानीय लोगों के मोबाइल कैमरों में कैद हो गई, जबकि दुकान के अंदर का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुआ है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला और तूल पकड़ गया।
स्थिति बिगड़ते देख चचाई पुलिस को बीच-बचाव के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वहीं इस पूरे मामले में चचाई थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी का कहना है कि शराब के रेट को लेकर शराब ठेकेदार के कर्मचारी और कुछ लोगों के बीच विवाद के बाद मामला मारपीट में तब्दील हो गया था। दोनों की शिकायत पर से दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
धोखाधड़ी एवं गबन के मामले में नम्र फायनेंस कंपनी का फील्ड आफिसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा नम्र फायनेंस कंपनी, शाखा अनूपपुर के फील्ड आफिसर राजेन्द्र प्रसाद चौधरी निवासी ग्राम टेंघा, चौकी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल को धोखाधड़ी एवं गबन में गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अनूपपुर नगर के उज्जवला कालोनी में संचालित नम्र फायनेंस लिमिटेड कंपनी द्वारा जिले में ग्रामीण एवं निम्नवर्गीय महिलाओं को लोन उपलब्ध कराये जाने का कार्य करती है। जो उक्त कंपनी में कार्यरत फील्ड आफिसर राजेन्द्र प्रसाद चौधरी के द्वारा कंपनी के ग्राहको से लोन की किश्त बसूली का कार्य किया जाता था, जो फील्ड आफिसर राजेन्द्र प्रसाद चौधरी द्वारा 35 हितग्राहियों की लोन राशि कुल 302867 रूपये प्राप्त की जाकर कंपनी में जमा नहीं की गई और उक्त धनराशि का गबन कर कंपनी से काम छोड़ दिया गया। नम्र फायनेंस कंपनी लिमिटेड शाखा अनूपपुर के शाखा प्रबंधक सचिन कुमार चौहान के द्वारा रिपोर्ट किये जाने पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 436/25 धारा 316(2), 316(5), 318(4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई।
टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक अब्दुल कलीम एवं महिला आरक्षक अंकिता सोनी की टीम के द्वारा बुधवार को नम्र फायनेंस कंपनी के साथ धोखाधड़ी एवं गबन करने वाले आरोपी राजेन्द्र प्रसाद बौधरी पिता संतोष चौधरी उम्र 27 साल निवासी ग्राम टेंपा पीपलडोल पुलिस चौकी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल को गिरफ्तार किया जाकर महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किये जा रहे है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
राजस्व निरीक्षक की नियुक्ति अवैध, पार्षद ने सीएमओ से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग
अनूपपुर
अनूपपुर नगर पालिका परिषद में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर नियुक्त गजाला परवीन अपनी नियुक्ति के साथ से विवादों में रही है या यूं कहें कि गजाला परवीन और विवाद साथ-साथ चलते है चाहे एक सेना के जवान से मंजूरी के नाम पर पैसे लेकर मंजूरी दिलवाने के मामले में ऑडियो वायरल होने का मामला हो या एक अनुसूचित जाति के बुजुर्ग से मंजूरी के नाम से हजारों रुपये लेकर पैसा हजम करने का मामला हो या अनाधिकृत व्यक्ति को नगर पालिका के कार्यो में संलिप्त करने का मामला हो गजाला परवीन हमेशा विवादों में रही है लेकिन अब गजाला परवीन की नियुक्ति ही विवादों में आ गई है, वार्ड नंबर 14 की पार्षद कंचन गजेंद्र सिंह ने उनकी नियुक्ति से संबंधित शिकायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर से कर कार्यवाई की मांग की है । शिकायत में संचनालय नगरीय प्रशासन एवं विकाश मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र का हवाला दिया गया है जिसमे वर्ष 2015- 2016 में की गई जांच में नियुक्ति अवैध होने का लेख किया गया है ।
*यह है शिकायत*
गजाला परवीन सहायक राजस्व निरिक्षक नगर पालिका परिषद अनूपपुर के संदर्भ में संचालनालय, नगरीय प्रशासन एंव विकास, म. प्र. भोपाल द्वारा गजाला के प्रथम नियुक्ति को अवैध एंव शून्य माना गया है माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत रिट याचिका संख्या 198 / 1999 मनसूख लाल सराफ विरूद्ध अरूण तिवारी के अनुक्रम में किए गए जांच में इसकी पुष्टि की जा चुकी है जांच समिति एंव विभागिय प्रतिवेदन द्वारा यह स्पष्ट है कि गजाला परवीन अवैध रूप से नगर पालिका परिषद अनुपपुर में सहायक राजस्व निरिक्षक के पद पर कार्य करते हुए शासन से प्रतिमाह वेतन प्राप्त कर रही है। समय समय पर इनके विरूद्ध नगर पालिका क्षेत्र अनुपपुर के आम जनता द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायते भी लगातार प्राप्त हो रही है।
शासकीय कर्मचारी को दिए जाने वाले समस्त लाभो का उपयोग करते हुए म.प्र. श्रीमति गजाला परवीन द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर के समक्ष अपनी शासकीय सेवा की सत्यता को छुपाकर पदोन्नती हेतू निरंतर याचिका प्रस्तुत की जा रही है तथा शासन को पक्षकार बनाया जा रहा है जिससे शासन को अपूर्णनीय क्षति हो रही है ।
शिकायत में कहा गया है कि 2015-16 में की गई जांच में स्पष्ट किया गया है कि श्रीमति गजाला की नियुक्ति पूर्णतः अवैध है ? अतः उक्त संदर्भित पत्र के अनुक्रम में तत्काल कार्यवाही करते हुए तथा श्रीमति गजाला परवीन के विरूद्ध प्राप्त शिकायतो का निराकरण करते हुए शून्य एंव अवैध नियुक्ति को समाप्त किए जाने की कार्यवाही की जाए ।
इनका कहना है।
शिकायत मिली है अभी पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी, जांच उपरांत विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी।
*प्रदीप झरिया, सीएमओ, नगर पालिका परिषद, अनूपपुर*
समाचार 04 फ़ोटो 04
शहर में बड़े वाहनों की पार्किंग से यातायात व्यवस्था बेहाल, जाम से परेशान जनता
अनूपपुर/कोतमा
जिले के कोतमा नगर की प्रमुख सड़कों पर बड़े वाहनों जैसे ट्रक, ट्रेलर, डंपर और बसों की अवैध पार्किंग से शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। सड़क किनारे वाहन खड़े रहने के कारण जाम की स्थिति रोजाना बन रही है और इससे आम नागरिकों को घंटों परेशान होना पड़ रहा है।
कोतमा नगर के व्यस्ततम क्षेत्रों जैसे मुख्य बाजार रोड, रेलवे स्टेशन मार्ग, बस स्टैंड, मुखर्जी चौक, गांधी चौक, आज़ाद चौक, कोलरी संपर्क मार्ग और हाउसिंग बोर्ड चौराहा पर बड़े वाहनों की अवैध पार्किंग आम समस्या बन चुकी है। कई वाहन चालक सड़क किनारे ही ट्रक खड़ा कर आराम करते हैं, जबकि कुछ माल लादने और उतारने में घंटों सड़क पर रहते हैं। इसके कारण सड़क का बड़ा हिस्सा वाहन के कब्जे में चला जाता है। शेष आधे हिस्से में दोपहिया, चारपहिया और ऑटो यात्रियों को मुश्किल से गुजरना पड़ता है।
स्थानीय नागरिक संजय निगम ने बताया, “दोपहर और शाम के समय स्थिति बहुत खराब हो जाती है। ट्रक खड़े रहते हैं और पीछे वाहन कतार में लग जाते हैं। कई बार घंटों इंतजार करना पड़ता है।” दुकानदारों का कहना है कि जाम की वजह से ग्राहक समय पर दुकान तक नहीं पहुँच पाते, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है।
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध पार्किंग रोकने के लिए स्थायी और पर्याप्त पार्किंग ज़ोन बनाए जाएँ। नियमित गश्त और निगरानी हो। कड़ी और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
समाचार 05 फ़ोटो 05
4 दिन से लापता महिला का कुएं में उतराता मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
शहडोल
जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के देवदहा गांव में एक महिला का दो दिन पुराना शव एक कुएं में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। महिला पिछले चार दिनों से घर से लापता थी और परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। पुलिस और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन अब घर से लगभग दो किलोमीटर दूर कुएं में शव मिलने पर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
मृतका की पहचान 28 वर्षीय बेबी साहू पति चेतन साहू, निवासी करूआ के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक महिला 16 नवंबर की दोपहर घर से निकली थी लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। रात होने पर परिजनों ने कई जगह तलाश की पर उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद वे गोहपारू थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की।
इसी दौरान देवदहा गांव में स्थित एक कुएं में ग्रामीणों को महिला का शव पानी में उतराता हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि शव लगभग दो दिन पुराना है। महिला के लापता होने की सूचना पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
दो माह से फ़रार नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले में गंभीर अपराध में दो माह से फ़रार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भालूमाड़ा में अपराध क्रमांक 423/2025 धारा 64(2)(f), 64(2)(m), 351(3) बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज मामले में आरोपी विनोद कुमार चौधरी (उम्र 38 वर्ष), निवासी चौंडी पॉंडी, थाना भालूमाड़ा, जिला अनूपपुर, घटना के समय से ही फरार था।
आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने अपनी ही सौतेली नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसा घिनौना कृत्य किया था। घटना सामने आने के बाद से आरोपी लगातार पुलिस की गिरफ्त से बचता फिर रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी भालूमाड़ा के कुशल नेतृत्व में आरोपी की तलाश तेज की गई, जिसके तहत लगातार दो महीनों तक सघन प्रयास किए गए। आखिर में पुलिस टीम ने आरोपी विनोद चौधरी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया है।
समाचार 07 फोटो 07
पारे में गिरावट से जनजीवन प्रभावित, कोहरा और शीतलहर से आमजन परेशान
अनूपपुर/कोतमा
जिले सहित आसपास के क्षेत्रो में इस समय ठंड ने अचानक करवट ले ली है। पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरते तापमान ने पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठिठुरन बढ़ा दी है। सुबह और देर शाम के समय चल रही बर्फीली हवाओं के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में संकोच कर रहे हैं। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, तापमान सामान्य से काफी नीचे पहुंच गया है, जिससे शीतलहर जैसे हालात बनने लगे हैं।
घने कोहरे के कारण सड़कों पर विज़िबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिसके चलते वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ठंड का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों और खुले आसमान के नीचे काम करने वाले लोगों पर पड़ा है, जिन्हें अपनी रोज़मर्रा की आजीविका चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बाजारों में भी ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है। सुबह और शाम के वक्त दुकानों पर ग्राहकों की संख्या कम हो रही है, जबकि कई दुकानदार तय समय से पहले ही शटर गिरा रहे हैं। वहीं, स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने के निर्देश जारी किए हैं।
समाचार 08
पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ आज
अनूपपुर
पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ अनूपपुर जिले के बालको हैलीपैड, जगतपुर अमरकंटक से 21 नवम्बर को निर्धारित समय-सारणी अनुसार होगा। हेलीकॉप्टर का संचालन निजी ऑपरेटर जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी को नोडल अधिकारी तथा जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद अनूपपुर के प्रभारी अधिकारी उमेश कुमार पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु विभागीय अधिकारियों एवं सेवा प्रदाताओं को विभिन्न कार्य सौंपे है।
समाचार 09
कलेक्टर ने बीएलओ को किया निलंबित
अनूपपुर
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षल पंचोली ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 31 जमुड़ी की बीएलओ राजकुमारी सिंह को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लापरवाही बरतने के कारण की गई है। राजकुमारी सिंह, जो संकुल केंद्र शा. उ.मा.वि. सकरा के प्राथमिक शाला छीरापटपर में संविदा शिक्षक वर्ग-3 के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें एसआईआर कार्य के तहत गणना पत्रक के वितरण और डिजिटाइजेशन का दायित्व दिया गया था। आरोप है कि उन्होंने इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फेंक दिया और कोई कार्य नहीं किया। उनके इस कृत्य को सौंपे गए दायित्वों के प्रति अनुशासनहीनता और निर्वाचन कर्तव्य में लापरवाही माना गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
समाचार 10
सड़क हादसा, युवक की हुई मौत
जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के पैरीचूआ गांव में मंगलवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गणेश सिंह गोंड (23) की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारकर कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। निमहा निवासी गणेश सिंह गोंड पिछले कुछ दिनों से अपने मामा के घर आ-जा रहा था। वह बाइक से मामा के घर ही जा रहा था, तभी पैरीचूआ गांव के पास एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गणेश के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतमा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।