यह कलेक्ट्रेट, गन्दगी का लगा अंबार, क्या यही है स्वच्छ भारत मिशन

यह कलेक्ट्रेट, गन्दगी का लगा अंबार, क्या यही है स्वच्छ भारत मिशन


उमरिया

तस्वीर देखकर चौकिये नहीं यह उमरिया जिले का कलेक्ट्रेट कार्यालय है, जहाँ ओर जिले के मुखिया कलेक्टर जिला दंडाधिकारी बैठते है। जहां कलेक्ट्रेट के पीछे वाले द्वार में गंदगी का अंबार लगा है। यहां से आने जाने वाले अधिकारी मुंह सिकोड़कर या नाक दबाकर जरूर निकलते हैं, लेकिन किसी ने इसे साफ करवाने की जहमत नहीं उठाई।

लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जिले का सबसे बड़ा कार्यालय कलेक्ट्रेट जहां पूरे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं, उसके पीछे वाले दरवाजे के किनारे इतनी भारी गंदगी किसने इकट्ठा किया, इतना कचरा कहां से आया या इसे साफ कराने की किसी ने जरूरत नहीं समझी,जबकि सोमवार और मंगलवार को यह पूरी गंदगी देखी गई। बहरहाल इस कचरे के ढेर को जिन-जिन आम आदमियों ने देखा उसके मन में कई तरह के सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं। जब जजिला के सबसे बड़े कार्यालय का यह हाल है तो बाकी कार्यालयों का क्या हॉल होगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget