सरपंच, सचिव ने पंचायत में जमकर किया भ्रष्टाचार, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत, कार्यवाही की मांग
अनूपपुर
ग्रामीणों ने कलेक्टर अनूपपुर को पत्र लिखकर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पोंडी की सचिव सरपंच की भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में शिकायत की है। ग्रमीणों ने आरोप लगाया की सरपंच व सचिव के द्वारा सरकार के नियमो को नजर अन्दाज करते हुए खुलेआम भृष्टाचार किया जा रहा है। जिसमे कि ग्राम पंचायत पोड़ी के पंचायत भवन कि स्वीकृत मरम्मत कार्य में पूरा किये बिना पूरी राशि का आहरण कर लिया गया है, जबकि मजदूरों की मजदूरी आज भी शेष बचा हुआ है। ग्रांम किरगाही कि साहूलाल के घर से सवनु के घर तक पी सी सी रोड तीन साल से अधूरा पड़ा है, वहाँ घुटनों तक का कीचड हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पीसीसी सड़क के नाम पर रेता गिटटी का बिल अन्य मद से 14वें वित्त आयोग से पंचायत पोर्टल पर भुगतान हुआ है, जबकी धरातल में कहीं भी पीसीसी सड़क नहीं बना है। रोड का कोड क्रमशः 33081519 84361405 59408202 पर राशि कमशः 235200.00 221000.00 21300.00 कुल योग 675500.00 भुगतान हुआ है। सड़क मरम्मत मुरूम के नाम पर तो कही कम्पोस्डफिट जेसीबी परिवहन भाडा अन्य पंचवां वित आयोग कि राशि का शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए मनमानी तरीके से राशि का आहरण किया गया है। जिसका बिल कमॉक / दिनोंक 1-1403/15 अक्टूबर 2024 2-33/ 29 सितम्बर 2024 3-155/13 दिसम्बर 2024 4-1500/ 07 अगस्त 2025 5-1316/20.08.20256-79/20 सितंबर 2025 है। कर्मचारियों को वेतन / मानदेय / पारिश्रमिक के नाम पर बाउचर कमांक XVFC/2025-26/P/10 पर किया गया है जो गलत है।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि सभी शिकायत की गई बिंदुओ की जॉच करातें हुए दोषियों के ऊपर कार्यवाही करवाई जाए।
