समाचार 01 फ़ोटो 01

आत्महत्या करने को उत्प्रेरित करने वाले फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

अनूपपुर

मृतिका नेहा केवट पति बलराम केवट उम्र 30 वर्ष निवासी डबल स्टोरी भालूमाडा की अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, जिसकी सूचना मिलने पर थाना भालूमाडा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव को फांसी से उतरवाकर पंचनामा कार्यवाही किया गया था। पंचनामा कार्यवाही के दौरान मृतिका नेहा केवट के द्वारा लिखी गई सुसाईड नोट बरामद हुआ था, सुसाईड नोट को जप्त कर पुलिस के द्वारा जांच कराई गई एवं मृतिका के परिजनों साक्षीगणों के कथन लिये गये मृतिका के परिजनों एवं साक्षीगणों के द्वारा बताया गया कि मृतिका के पति बलराम केवट का कंचन चौधरी नाम की लड़की से अवैध संबंध होने से मृतिका अपने पति एवं कंचन चौधरी से प्रताडित होकर उक्त दिनांक को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, जिस पर थाना भालूमाडा  में अप.क्र. 397/2025 धारा 108, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की किया जा रहा था । प्रकरण के उक्त दोनो आरोपी बलराम केवट पिता श्री देवीदयाल केवट उम्र 39 वर्ष डबल स्टोरी भालूमाडा एवं आरोपी की प्रमिका कंचन चौधरी पिता दुखीराम चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी लाईन दफाई भालूमाडा की उक्त दोनो आरोपी काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे । 

कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में भालूमाडा पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनो आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से जेल भेजा गया है । 

समाचार 02 फ़ोटो 02

सरपंच, सचिव ने पंचायत में जमकर किया भ्रष्टाचार, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत, कार्यवाही की मांग

अनूपपुर

ग्रामीणों ने कलेक्टर अनूपपुर को पत्र लिखकर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पोंडी की सचिव सरपंच की भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में शिकायत की है। ग्रमीणों ने आरोप लगाया की सरपंच व सचिव के द्वारा सरकार के नियमो को नजर अन्दाज करते हुए खुलेआम भृष्टाचार किया जा रहा है। जिसमे कि ग्राम पंचायत पोड़ी के पंचायत भवन कि स्वीकृत मरम्मत कार्य में पूरा किये बिना पूरी राशि का आहरण कर लिया गया है, जबकि मजदूरों की मजदूरी आज भी शेष बचा हुआ है। ग्रांम किरगाही कि साहूलाल के घर से सवनु के घर तक पी सी सी रोड तीन साल से अधूरा पड़ा है, वहाँ घुटनों तक का कीचड हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पीसीसी सड़क के नाम पर रेता गिटटी का बिल अन्य मद से 14वें वित्त आयोग से पंचायत पोर्टल पर भुगतान हुआ है, जबकी धरातल में कहीं भी पीसीसी सड़क नहीं बना है। रोड का कोड क्रमशः 33081519 84361405 59408202 पर राशि कमशः 235200.00 221000.00 21300.00 कुल योग 675500.00 भुगतान हुआ है। सड़क मरम्मत मुरूम के नाम पर तो कही कम्पोस्डफिट जेसीबी परिवहन भाडा अन्य पंचवां वित आयोग कि राशि का शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए मनमानी तरीके से राशि का आहरण किया गया है। जिसका बिल कमॉक / दिनोंक 1-1403/15 अक्टूबर 2024   2-33/ 29 सितम्बर 2024   3-155/13 दिसम्बर 2024     4-1500/ 07 अगस्त 2025    5-1316/20.08.20256-79/20 सितंबर 2025 है। कर्मचारियों को वेतन / मानदेय / पारिश्रमिक के नाम पर बाउचर कमांक XVFC/2025-26/P/10 पर किया गया है जो गलत है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि सभी शिकायत की गई बिंदुओ की जॉच करातें हुए दोषियों के ऊपर कार्यवाही करवाई जाए।

समाचार 03 फ़ोटो 03

संस्कार लॉ कॉलेज में “कुलगुरू की पाठशाला” संपन्न, योग, विज्ञान, अनुशासन और ईश्वरत्व पर कुलगुरू का प्रेरक व्याख्यान

अनूपपुर

संस्कार लॉ कॉलेज में “कुलगुरू की पाठशाला” कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत गरिमामय वातावरण में किया गया। इसकी शुरूआत वृक्षारोपण से की गई कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय, शहडोल के कुलगुरू प्रो. रामशंकर थे, जबकि प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज, अनूपपुर के प्राचार्य प्रो. अनिल सक्सेना विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का प्रारंभ  सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के मधुर गायन से हुआ । तत्पश्चात संस्कार कॉलेज के संचालक नवोद चपरा ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि – “भारतीय ज्ञान परंपरा संवाद पर आधारित रही है, और आज का यह आयोजन विद्यार्थियों को कुलगुरू के अनुभवों से सीखने का अवसर प्रदान करेगा।” अपने विस्तृत उद्बोधन में कुलगुरू प्रो. रामशंकर ने “योग, विज्ञान, आचार्य, अनुशासन, नश्वरता और ईश्वरत्व” जैसे गहन विषयों पर अत्यंत सरल और प्रेरक शब्दों में प्रकाश डाला। 

उन्होंने कहा कि —“योग केवल आसन नहीं, जीवन की एक विधा है। यह हमें शरीर, मन और आत्मा के संतुलन का मार्ग दिखाता है। जब हम अपने भीतर एकाग्रता लाते हैं, तभी हम सच्चे अर्थों में शिक्षित होते हैं। योग हमें यह सिखाता है कि ज्ञान केवल पुस्तकों में नहीं, बल्कि आत्मानुशासन और संतुलन में निहित है।”उन्होंने विज्ञान को आधुनिक जीवन की रीढ़ बताते हुए कहा —“विज्ञान हमें सोचने, प्रश्न करने और खोजने की शक्ति देता है। बिना जिज्ञासा के न तो विज्ञान संभव है, न ही जीवन। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे केवल परीक्षाओं के लिए न पढ़ें, बल्कि समाज और मानवता के कल्याण के लिए विज्ञान का उपयोग करें।”आचार्य और अनुशासन पर बोलते हुए कुलगुरू ने कहा —“आचार्य वह है  जिसको किसी का भय  ना हो और जिससे किसी को भय ना हो, वह  केवल शिक्षक नहीं, बल्कि दिशा देने वाले दीपक होते हैं। वे मार्ग दिखाते हैं, लेकिन चलना विद्यार्थी को ही होता है। अनुशासन जीवन की आत्मा है — जो व्यक्ति अपने जीवन में अनुशासन रखता है, वही सच्चे अर्थों में स्वतंत्र भी होता है।”उन्होंने नश्वरता और ईश्वरत्व के दार्शनिक पक्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा —“यह संसार परिवर्तनशील है, सब कुछ नश्वर है — लेकिन हमारे कर्म और विचार ही हमें ईश्वरत्व की ओर ले जाते हैं। मनुष्य तब तक अधूरा है जब तक वह अपने भीतर के ईश्वर को नहीं पहचानता। शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञानार्जन नहीं, बल्कि आत्मबोध है।”

कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह अनुभव किया कि “कुलगुरू की पाठशाला” वास्तव में एक बौद्धिक और आध्यात्मिक संगोष्ठी बन गई, जिसने विद्यार्थियों में ज्ञान, अनुशासन, योग और ईश्वरत्व के प्रति नई चेतना का संचार किया।

समाचार 04 फ़ोटो 04

गरीबों के हक पर चोरों ने डाला डाका, 100 कुंटल राशन ले गए बदमाश, पुलिस ने शुरू की जांच

अनूपपुर

जिले के देंवलौंद थाना क्षेत्र के धरी नंबर दो में स्थित शासकीय राशन दुकान में चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया है। लगभग 100 कुंटल राशन चोरी कर बदमाश फरार हो गए हैं। सेल्समैन की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अब अपनी जांच शुरू की है। चोरी हुआ अनाज लगभग तीन लाख से अधिक का बताया गया है।

पुलिस ने बताया कि धरी नंबर दो में स्थित शासकीय राशन दुकान में बीती रात्रि चोरी की घटना हुई है। दुकान के अंदर रखा 127 बोरी गेहूं जिसका वजन 65 कुंटल और 57 चावल की बोरियां, वजन 30 कुंटल अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए हैं। सेल्समैन मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वह जब दुकान पहुंचे तो दुकान में लगे ताले का कुंदा टूटा हुआ था। अंदर रखा अनाज गायब था। यह अनाज गरीबों का बंटने वाला था। उसके पहले ही चोरों ने उसे चोरी कर लिया है। सेल्समैन ने बताया कि गेहूं और चावल की चोरी हुई है। दुकान के अंदर शक्कर एवं अन्य अनाज सुरक्षित हैं।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि हमने सूचना के तुरंत बाद घटना स्थल पहुंच जांच शुरू की है।लगभग 100 कुंटल राशन चोरी हुआ है। मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जल्द मामले में पुलिस खुलसा करने का दावा कर रही है । पूर्व में भी इसी राशन दुकान से चोरी का मामला सामने आया था।

वही कुछ लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में राशन की चोरी करने के लिए चोरों ने किसी बड़े वाहन का उपयोग किया होगा। सड़क किनारे इतनी बड़ी चोरी हुई और आस पास कई घर भी मौजूद हैं,लेकिन चोरों को चोरी करते क्या किसी ने नहीं देखा होगा। स्थानीय लोगों ने सेल्समैन पर भी सवाल खड़े किए हैं।

समाचार 05 फ़ोटो 05

ग्राम पंचायत की अनदेखी, सड़क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने खुद बना ली सड़क

उमरिया

किसी भी समस्या का समाधान यदि जिम्मेदार न करें तो क्या किया जाए, इसका जवाब छपडौर गांव के लोगों ने अपने जज्बे और एकजुटता से दे दिया है। यहां पिछले काफी समय से खराब सड़क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने स्वयं आगे आकर श्रमदान और चंदा इकट्ठा कर करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कर सभी को चौंका दिया।

बताया जाता है कि सड़क को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर कई बार सरपंच और जिम्मेदारों से सहायता की मांग की गई, लेकिन सहयोग न मिलने पर गांव के किसानों ने निर्णय लिया कि इंतजार करने से बेहतर है कि अपनी मेहनत से समाधान निकाला जाए। इसी सोच के साथ ग्रामीणों ने मिलकर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया और कुछ ही दिनों में मार्ग को सुगम बना दिया। बताया गया है कि इस मार्ग से प्रतिदिन करीब 25-30 ट्रैक्टर, बड़े हार्वेस्टर, दोपहिया वाहन और पैदल यात्री गुजरते थे। गहरे गड्ढों के कारण ग्रामीणों को खेतों तक पहुंचने में काफी दिक्कत होती थी। अब सड़क बन जाने से परिवहन में काफी राहत मिली है और किसानों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि सभी एकजुट हो जाएं तो किसी भी समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है। उन्होंने साबित कर दिया कि आत्मनिर्भरता और सामूहिक प्रयास से वह काम भी संभव हो जाता है, जो प्रशासन के लिए चुनौती बन जाता है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

इलाहाबाद से आ रहे तीन तस्कर प्रयाग बस से गिरफ्तार, 11.50 ग्राम स्मैक बरामद

शहडोल

नशे के खिलाफ शहडोल पुलिस द्वारा लगातार कि जा रही कार्रवाई से नशे के सौदागरों में खौफ कायम है. बीती रात कोतवाली पुलिस ने नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार किया है. संवेदनशील पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर कि सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाहाबाद (प्रयागराज) से शहडोल की ओर आ रही बस की निगरानी की और बस स्टैंड पर तीन तस्करों के पास से 11.50 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंडरब्रिज के पास निवासी इंटू सेन उर्फ़ राजेंद्र सेन, पुल्लु गर्ग पिता तुलसी दास गर्ग और रहीम खान पिता नियाज खान इलाहाबाद से स्मैक खरीदकर उसको शहडोल ला रहे थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में साइबर प्रभारी दिलीप सिंह, उपनिरीक्षक राकेश बागरी, ASI रजनीश तिवारी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी पटेल, गिरीश मिश्रा, मायाराम अहिरवार, शिवकरण यादव, महिला आरक्षक अंकिता सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहें।

पुलिस ने न्यू बस स्टैंड पर पहले से घेराबंदी कर रखी थी। जैसे ही तीनों आरोपी बस से उतरे, टीम ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से काफ़ी मात्रा में स्मैक बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. और आगे की कार्रवाई जारी है। ज्ञात हो कि इंटू उर्फ़ राजेंद्र सेन पुराना नशे का सौदागर है. जिसके खिलाफ कोतवाली सहित अन्य थानों में कई अपराध नशे के खिलाफ दर्ज हैं।

महानगरों के तर्ज पर अब जिले में स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों का चलन लगातार बढ़ रहा है। सबसे अधिक प्रभावित वर्ग किशोर और युवा हैं, जो इस लत में फँसकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। शहर से लेकर गाँवों तक नशे की यह महामारी फैल चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों और गलियों में नशे की हालत में भटकते किशोर अब आम दृश्य बन चुके है।

अभिभावक और सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन से मांग की है. कि नशे के खिलाफ एक स्थायी विशेष टीम गठित की जाए, जो अभियान चलाकर नशे की तस्करी और सेवन दोनों पर लगातार कार्रवाई करे। उनका कहना है कि एक-दो कार्यवाहियो से समस्या खत्म नहीं होगी, बल्कि इसके लिए निरंतर और सघन अभियान की आवश्यकता है।

पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की सतर्कता और समन्वय की सराहना करते हुए कहा कि, “नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस की मुहिम लगातार जारी रहेगी। समाज को इस जहर से मुक्त कराने के लिए हर स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी और उनकी टीम ने जिस तत्परता और रणनीति से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, वह पुलिस की संवेदनशीलता और पेशेवर दक्षता का उदाहरण है।

समाचार 07 फोटो 07

किराना दुकान में बदमाशो ने की लूटपाट, पुलिस ने 5 हजार रुपए और चाकू बरामद किए। 

शहडोल

किराना दुकान में सामान लेने के बाद दबंगई दिखाते हुए बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था, और दुकानदार पर चाकू से हमला कर बदमाश फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने अब लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक की तलाश पुलिस कर रही है। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव में दो नंबर की घटी थी।

पुलिस ने बताया कि 2 नवंबर की रात तकरीबन 10 बजे ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव में स्थित किराना दुकान में बुलेट में सवार होकर चार बदमाश पहुंचे और दुकानदार उमेश कुमार गौतम से उन्होंने सिगरेट नमकीन ली। जब उमेश ने बदमाशों से पैसे मांगे तो आरोपी दुकानदार को अपना नाम बताते हुए कहने लगे कि तेरी हिम्मत कैसे हुई हमसे पैसा मांगने की। फिर बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए दुकानदार के साथ मारपीट की, और चाकू से हमला कर दुकानदार को घायल कर दुकान में रखे 15 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित दुकानदार ने घटना के बाद मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। एक आरोपी को उमेश पहचानता था और अन्य आरोपियों ने अपना नाम बता कर दुकानदार को धमकाया था। इससे सभी की पहचान हो गई, चारों आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को जबलपुर से गिरफ्तार किया है। इसमें हैप्पी दुबे ब्यौहारी उदय पांडे उर्फ चोंगा निवासी जबलपुर एवं एक नाबालिग शामिल है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटी की रकम 5 हजार रुपए और चाकू जब्त किया है। आशीष साकेत वार्ड नंबर 9 ब्यौहारी की पुलिस तलाश कर रही है,जिसके पास घटना में उपयोग की गई बुलेट भी है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

पाली में 15 नवम्बर से  प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में मिलेगी सस्ती दवाइयाँ, राज्यपाल करेंगे वर्चुअल उद्धघाटन

उमरिया

प्रधानमंत्री की अति महत्वाकांक्षी जन  कल्याण योजना प्रधानमंत्री जन  औषधि  के तहत हर एक को राहत भरे दाम में उपलब्ध कराने की योजना अब पाली में भी साकार होगी । विदित होवे की इस योजना के तहत प्रदेश के 20 आदिवासी विकास खंंडो में आगामी 15 नवम्बर से शुरू करने  की तैयारी की जा रही है जिसमें उमरिया जिले का पाली भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है की प्रधानमंत्री जन औषधि  केन्द्र की शुरुआत  जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर होगा। मालूम होवे की प्रदेश भर में जन औषधि केन्दो का शुभारंभ महा महिम  राज्यपाल मंगू भाई पटेल के व्दारा आगामी 15 नवंबर को वर्चुअल  कार्यक्रम के व्दारा  शुभारंभ  किया जायेगा। 

पाली में यह कार्यक्रम  की जिम्मेदारी भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी  उमरिया के सहयोग से आयोजित किया जाना है जिसकी जोर शोर से तैयारिया की जा रही है। यह जन औषधि केन्द्र  रामलीला मैदान के  सामने स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित किया जायेगा, जिसके लिए  पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सी बी एम ओ  से चर्चा कर स्थल चयन का काम किया गया है। रेडक्रॉस सोसाइटी के  पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इस बाबत  पाली नगर के रेस्टहाउस में एक औपचारिक बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी। 

बैठक में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उमरिया के चेयरमैन अखिलेश त्रिपाठी, जिला सचिव राकेश शर्मा, प्रबंध समिति के सदस्य योगेश द्विवेदी, सदस्य मान सिंह, डॉ. ब्रजेश शर्मा, अनुराग तिवारी, के  साथ पाली नगर के  गणमान्य नागरिक  प्रकाश पालीवाल , केमिस्ट संघ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र शर्मा, बहादुर सिंह, सुदामा विश्वकर्मा एवं तथा पत्रकारों ने  भी बैठक में भाग लिया।  प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का मूल  उद्देश्य आम जनता को सस्ती एवं गुणवत्ता युक्त दवाएँ उपलब्ध कराना है, ताकि लोगों को सस्ते दरो में प्राण रक्षक औषधिया  उपलब्ध हो सकें।

समाचार 09 फ़ोटो 09

एक हाथी ने चार दिनों से धनगवां बीट के जंगल में जमाया डेरा, ।रातों को खेतों मे लगी धान का कर रहा नुकसान

*वनविभाग कर रहा निगरानी*

अनूपपुर

चार दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से अनूपपुर जिले में प्रवेश किया एक हाथी जैतहरी तहसील एवं वन परिक्षेत्र के धनगवां बीट अंतर्गत जंगल में डेरा जमाया हुआ है जो रात होते ही जंगल से निकल कर चोई एवं कुकुरगोड़ा गांव के टोला,मोहल्ला में किसानों के खेतों में लगे धान की फसल मे पहुंचकर फसल को खा कर नुकसान कर रहा है विगत रात हाथी द्वारा एक घर में तोड़फोड़ कर खेत में लगे बोर मशीन एवं पाइपों को तोड़फोड़ कर नुकसान किया,हाथी के विचरण पर वनविभाग का मैदानी अमला हाथी की निगरानी के साथ आम जनो की सुरक्षा कर रहा है।

5 नवंबर की रात एक दांत वाला नर हाथी छत्तीसगढ़ राज्य के वन परिक्षेत्र एवं वन मंडल मरवाही अंतर्गत शिवनी बीट के जंगल से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी तहसील एवं वन परिक्षेत्र की सीमा में पहुंचकर विगत चार दिनों से धनगवां बीट के जंगल जो ग्राम पंचायत क्योटार,पड़रिया एवं कुकुरगोंड़ा के कुसुमहाई,चोई के भलुवानघर टोला एवं सारिस्थाल स्थान पर साम,रात होते ही जंगल से निकलकर खेतों में पहुंचकर ग्रामीणों के खेतों में लगी धान की फसल जिसमें महगू सिंह,महालाल सिंह पिता हीरासिंह गोंड़,इलाबाई पति अर्जुन सिंह सहित अनेको ग्रामीण के खेतों में लगी धान की फसल को खाकर नुकसान किया है वही चोई गांव के भलुवान घर टोला घर निवासी छग्गू सिंह पिता भागीरथी सिंह के ईट वाले घर की दीवाल को तोड़कर घर के अंदर रखें सामग्रियों को खाते हुए खेत में लगे सिंचाई वाले बोर पम्प की मशीन एवं पाइपों के साथ अन्य सामग्रियों को नुकसान पहुंचाया है,शनिवार एवं रविवार की मध्यरात्रि इस हाथी का कहीं पता नहीं चला लेकिन रविवार की सुबह चौथे दिन फिर से धनगवां बीट के जंगल में ठहरने की जानकारी मिली है।

एक हाथी के चार दिनों से निरंतर विचरण के कारण प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण रात रात भर जगा कर रात बिता रहे हैं ग्रामीण जन अपनी फसल एवं संपत्तियों के नुकसान के कारण परेशान है वहीं वनविभाग के मैदानी कर्मचारी इस हाथी के विचरण पर निरंतर निगरानी रखते हुए आम जनों को सुरक्षित रहने हेतु अपील करते हुए सुरक्षित रहने की बात ग्रामीणों से कह रहे हैं, हाथी द्वारा फसल एवं अन्य तरह की सामग्रियों का नुकसान किए जाने पर राजस्व एवं वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण कर राहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है, ग्रामीणो एवं जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा एक बार फिर से अनूपपुर जिले में हाथी के विचरण पर चिंता व्यक्त करते हुए हाथी को जिले से बाहर किए जाने की मांग जिला प्रशासन एवं वनविभाग से की है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget