नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा पुलिस द्वारा अप.क्र. 487/2025 धारा 64(2),64(2)(एम), 65(1) बी.एन.एस. 3,4,5 एल ,6 पाक्सो एक्ट के आरोपी आरोपी रामू बैगा पिता सोहन बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी बाडीखार हाल छुलकारी थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर के द्वारा पीडिता रजनी बैगा (परिवर्तित नाम) प्रसाद बैगा उम्र 15 वर्ष निवासी धुरवासिन थाना भालूमाडा के साथ शादी की झांसा देकर पीडिता के साथ (गलत काम) बालात्कार कर गर्भवती करना पीडिता अस्पताल फुनगा में डिलेवरी हेतु भर्ती होने पर एक नवजात शिशु को जन्म दी जो पीडिता नाबालिक होने से फुनगा अस्पताल से अस्पताली तहरीर पर से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरी. उप निरी. विपुल शुक्ला की नेतृत्व में तत्काल नाबालिक लड़की के साथ घिनौना कृत्य दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दिनांक 13/11/2025 को पता तलास कर 3 दिन के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया।
