महिला पटवारी से गाली गलौच, कुल्हाड़ी से हमले की कोशिश, पटवारी संघ ने किया थाने में हंगामा
शहडोल
कोतवाली थाना क्षेत्र के जुगवारी में महिला पटवारी पर हमले की कोशिश की गई। महिला पटवारी ग्राम पंचायत में बैठकर फसल छाती सर्वे का शासकीय कार्य कर रही थी, तभी आरोपी कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंचा और महिला पटवारी के साथ गाली गलौज कर जान से मार देने की धमकी के साथ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की, इसके बाद महिला पटवारी अपने साथी पटवारियों के साथ कोतवाली पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है। घटना के बाद पटवारी संघ ने हंगामा खड़ा कर दिया, और कोतवाली में धरने में पटवारी बैठ गए। उनकी मांगे थी कि जब तक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती जब तक वह अपना कार्य नहीं करेंगे, काफी समय तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने समझा बूझकर पटवारी को वापस भेजा है। आरोपी पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के जुगवारी गांव में पटवारी करूणा पांडेय फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन एवं फसल छति सर्वे का कार्य ग्राम पंचायत में कर रही थी, तभी आरोपी सतीश जायसवाल अपनी मोटर साइकिल से कैंप पहुंचा तथा अपने खेत के मुआवजे की मांग को लेकर हल्का पटवारी से बहस करते हुए हाथ में कुल्हाड़ी लेकर गाली गलौज करने लगा, महिला पटवारी ने जब आपत्ति की तो आरोपी ने हमले की भी कोशिश की। जिसे देख अन्य लोगों ने आरोपी को वहां से हटाया।
घटना की जानकारी पटवारी करूणा पांडेय ने अपने संघ के लोगों को दी। और अन्य पटवारी भी करूणा के साथ कोतवाली थाने पहुंचे। महिला पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सतीश जायसवाल के खिलाफ कई धाराओं में केश दर्ज किया है।
घटना की निंदा करते हुए कोतवाली में पीड़ित के साथ उनके सहयोगी पटवारी धरने में बैठ गए,और कहा जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक वह कोई काम नहीं करेंगे। काफी समय तक हंगामा चला इसके बाद पुलिस ने पटवारियों को समझाया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना हुई।
