तीन भालुओं का परिवार गांव में घूमता हुआ दिखा, दहशत का माहौल, वन विभाग ने किया एलर्ट

तीन भालुओं का परिवार गांव में घूमता हुआ दिखा, दहशत का माहौल, वन विभाग ने किया एलर्ट


शहडोल

जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र स्थित बैराग गांव के मोहर टोला में देर रात तीन भालुओं का एक परिवार गांव की बस्ती में घूमता हुआ दिखाई दिया। इस नजारे को एक वाहन चालक ने अपने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद लोगों के बीच तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। कुछ लोग इसे खतरा बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि ठंड के मौसम में भालुओं का गांवों के आसपास दिखना आम बात है। वीडियो में एक चार पहिया वाहन के चालक को भालुओं के पीछे-पीछे धीरे-धीरे वाहन बढ़ाते हुए देखा जा सकता है। हेडलाइट की रोशनी पड़ते ही तीनों भालू दौड़ते हुए पास के जंगल की ओर चले गए।

वाहन चालक ने बताया कि वह अपने साथी के साथ जैतपुर वापस लौट रहा था, तभी मोहर टोला बस्ती के बीच सड़क पर भालुओं का परिवार दिखा। अचानक सामने भालू दिखने पर वह कुछ पल के लिए डर गया, लेकिन फिर सावधानी से वाहन को धीमी गति के साथ आगे बढ़ाया।ग्रामीण राम सरोज के अनुसार हमारे गांव में आए दिन शाम ढलते ही भालू अपने परिवार के साथ दिख जाते हैं। इसलिए वन विभाग लगातार हमें सतर्क रहने की सलाह देता रहता है।

मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही केशवाही वन परिक्षेत्र के बलबहरा गांव में एक महिला पर हमला कर भालू उसे जंगल में घसीट ले गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में वन विभाग की कई टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। जैतपुर वन परिक्षेत्र के रेंजर अंकुर तिवारी ने बताया कि हम क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। ग्रामीणों से अपील है कि जंगल की ओर न जाएं और भालुओं की गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना दें। इस इलाके में भालुओं की संख्या अधिक है, इसलिए अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget