समाचार 01 फ़ोटो 01
भाजपा के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल मजदूरों की बहाली की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने बैठे धरने पर
अनूपपुर
कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल मजदूरों की बहाली की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गए हैं। यह धरना अमरकंटक ताप विद्युत गृह में कार्यरत निजी कंपनी की ओर से मजदूरों को नौकरी से निकाले जाने के विरोध में दिया जा रहा है।
मेसर्स हैप्पी आउट सोर्स कंपनी ने उन मजदूरों को काम से निकाल दिया है जो पिछले लगभग 10-12 साल से वहां कार्यरत थे। आयोग अध्यक्ष रौतेल लगातार जिला प्रशासन को इस मामले की जानकारी दे रहे थे और मजदूरों की बहाली की मांग कर रहे थे।
हालांकि, कंपनी ने केवल दो मजदूरों को बहाल करने पर सहमति जताई, जिसके बाद आयोग अध्यक्ष ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। रामलाल रौतेल ने बताया कि इन मजदूरों को बिना किसी ठोस कारण के नौकरी से निकाला गया है। उन्होंने 6 नवंबर को श्रम विभाग को एक पत्र सौंपा था, जिसमें मजदूरों की बहाली की मांग की गई थी और बहाली न होने पर 17 नवंबर को कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठने की चेतावनी दी गई थी।
मजदूरों की बहाली न होने के कारण रौतेल धरने पर बैठे हैं और उन्होंने घोषणा की है कि जब तक सभी मजदूरों को बहाल नहीं किया जाता, उनका धरना जारी रहेगा। उनके साथ बरगवां अमलाई के उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी और कुछ पार्षद भी धरने में शामिल हैं।
कंपनी ने 8 कर्मचारियों को, जो 10,12 सालों से काम कर रहे थे। उन्हें बिना किसी कारण के निकाल दिया गया था। जिसके विरोध में पूर्व विधायक ने अनशन पर बैठ गए थे, लगभग 2 घंटे चले अनशन के बाद कंपनी के लोगों ने सभी कर्मचारियों को बहाल करने की बात कही और सभी कर्मचारियों को गेट पास जारी किए। जिसके बाद रामलाल रौतेल ने अपना अनशन खत्म कर दिया।
समाचार 02 फ़ोटो 02
14 दिन विचरण कर छत्तीसगढ़ को वापस लौटा हाथी, रात में किया फसलो का नुकसान, तोडी बाउंड्री
अनूपपुर
विगत 14 दिन पूर्व आया एक हाथी सोमवार की सुबह मध्यप्रदेश की सीमा से छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके में एक बार फिर से प्रवेश कर विश्राम कर रहा है, हाथी द्वारा 14 दिनों के मध्य ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर खेतों में लगी एवं रखी विभिन्न तरह की फसलों को अपना आहार बनाया है। विगत रात एक ग्रामीण की बाउंड्री तोड़कर बांड़ी में लगे केला एवं अन्य तरह की सामग्रियों को खाया है हाथी के छत्तीसगढ़ वापस चले जाने से ग्रामीणों को राहत मिली है।
विगत 5 नवंबर को एक-एक दांत वाला नर हाथी छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन मंडल एवं वन परिक्षेत्र के शिवनी बीट के जंगल से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी तहसील एवं वन परिक्षेत्र के चोलना एवं धनगवां बीट के जंगलों में दिन में विश्राम करने बाद शाम/रात होने पर ग्राम पंचायत पड़रिया के चोई,ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा के विभिन्न टोला मोहल्ला जो जंगल के किनारे बसे हैं, वहाँ लगे धान एवं अन्य तरह की फसलों को अपना आहार बनाया, वहीं कुछ ग्रामीणों के घर में तोड़फोड़ कर एवं एक ग्रामीण के बोर बेल मशीन को नुकसान पहुंचा रविवार के दिन चोलना बीट के जंगल में दिनभर विश्राम करने बाद शाम होते ही जंगल से निकल कर यह हाथी ग्राम पंचायत कुकुरगोंड़ा के मंटोलिया टोला,बडकाटोला होते हुए ग्राम पंचायत चोलना के बचहाटोला एवं चोलना में विचरण करते हुए ग्रामीणों के खेतों, खलिहानों में रखी धान की फसल के साथ एक ग्रामीण के बांड़ी के बाउंड्री वॉल को तोड़कर दो-तीन ग्रामीणों के बांडी में लगे केला एवं अन्य तरह की सामग्रियों को अपना आहार बनाते हुए सोमवार की सुबह 3 बजे के लगभग चोलना गांव के मुदरी के समीप से गूजरनाला पार कर छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र एवं वन मंडल अंतर्गत शिवनी बीट के मालाडांड गांव से धिनौची के जंगल के पहाड़ में पहुंचकर दिन में विश्राम कर रहा है। एक बार फिर से हाथी के वापस जाने से ग्रामीणों को राहत मिली है 14 दिनों के विचरण दौरान ग्रामीणो एवं वनविभाग की सक्रियता के कारण किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हो सकी, जबकि यह हाथी बीच-बीच में ग्रामीणों की भीड देख कर चिंघाड़ कर आवाज़ कर दौड़ा कर डरता रहा है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
सीट तोड़कर ज्वेलर्स की दुकान में घुसे चोर, 60 हजार के जेवरात चोरी
अनूपपुर
जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कपिलधारा वार्ड क्रमांक-07 स्थित आरती ज्वेलर्स में 50, 60 हजार रूपए के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हुई है। चोरों ने दुकान की छत तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। बिजुरी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दुकान संचालक विष्णु सोनी ने बताया कि जब वह सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि सोने-चांदी के जेवरात बिखरे हुए थे और तिजोरी के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने दुकान का सीट तोड़कर चोरी की है।
प्रारंभिक आकलन के अनुसार, दुकान से 50 से 60 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं। सोनी ने बिजुरी थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अनूपपुर जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद चोर वारदातों को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। इससे पहले कोतमा में एक मोबाइल दुकान से 31 मोबाइल चोरी हुए थे, और अनूपपुर जिला मुख्यालय में एक जज के फ्लैट में भी चोरी की घटना हुई थी।
समाचार 04 फ़ोटो 04
पीआरटी महाविद्यालय की छात्राओं ने अयोग्य महोत्सव में स्वास्थ्य परीक्षण में दिया महत्वपूर्ण सहयोग
शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह द्वारा आयोजित अयोग्य महोत्सव में इस वर्ष जन-कल्याण और सामाजिक जागरूकता को विशेष रूप से केंद्र में रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री दिलीप जायसवाल उपस्थित रहे।
महोत्सव के स्वास्थ्य शिविर में पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर की छात्राओं ने अत्यंत सक्रिय और सराहनीय भूमिका निभाई। छात्राओं ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। विशेष रूप से महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मंत्री दिलीप जायसवाल का शुगर टेस्ट भी किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की। परीक्षण पूरी जिम्मेदारी और दक्षता के साथ किए। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता, संतुलित आहार, नियमित जांच और रोगों की रोकथाम के बारे में उपयोगी जानकारी भी प्रदान की।
मंत्री दिलीप जायसवाल और सांसद हिमाद्रि सिंह ने छात्राओं की समर्पित सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं की ऐसी सहभागिता समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। छात्राओं की यह उल्लेखनीय भागीदारी न केवल महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय बनी, बल्कि युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी का प्रेरक संदेश भी प्रसारित किया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
300 सौ क्विंटल राशन चोरी के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 लाख का अनाज, वाहन जप्त
शहडोल
जिले के देवलौंद थाना पुलिस ने शहडोल में लगातार हो रही चोरी की दो बड़ी वारदात को सुलझाते हुए रीवा जिले के सक्रिय राशन चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर 10 लाख का अनाज और चोरी में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है। फुटेज आधारित ऑपरेशन में पुलिस ने आरोपियों को रीवा–रामपुर नैकिन इलाके से धर दबोचा।
धरी नं. 2 निवासी सेल्समैन मनोज कुमार त्रिपाठी ने पुलिस को बताया था कि 7–8 नवंबर की रात चोरों ने शासकीय राशन दुकान का ताला तोड़कर 127 बोरी गेहूं और 57 बोरी चावल चोरी कर लिए, चोरी गए अनाज की कीमत लगभग 2 लाख 57 हजार रुपये आंकी गई, इसी प्रकार जनकपुर सोसायटी से 237 बोरी राशन पर हाथ साफ इससे पहले 29 मई को जनकपुर सोसायटी से भी 160 बोरी चावल और 77 बोरी गेहूं चोरी कर आरोपी फरार हो गए थे, दोनों घटनाओं पर पुलिस ने धारा 331(4) एवं 305(ई) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
देवलौंद पुलिस ने बुडवा, सथनी, सुखाड़ और रीवा क्षेत्र में लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दिखाई दिए एलपीटी वाहन एमपी 17 जी 3315 ने पूरी घटना की कड़ी जोड़ दी। वाहन का पीछा करते हुए पुलिस रीवा तक पहुंची और आरोपी नसीम उर्फ अमन खान, रोहित सिंह पटेल, राजेश पटेल, बंटी उर्फ रजनीश दाहिया समेत एक बाल अपचारी को पकड़ा है। रीवा में पकड़े जाने के बाद पन्ना, सीधी और शहडोल जिलों को अपना टारगेट बनाया। चोरी का अनाज गैंग का सदस्य रोहित पटेल करहिया मंडी में बेचता था।
समाचार 06 फ़ोटो 06
हाईवा अनियंत्रित होकर घर में घुसा, बाल-बाल बचे लोग
शहडोल
शहडोल-देवलौद थाना क्षेत्र के ग्राम चोरी में रात में एक हाईवा अनियंत्रित होकर सीधा एक घर में घुस गया। हादसा इतना जोरदार था कि घर की बाउंड्रीवॉल टूटकर बिखर गई, लेकिन बाउंड्रीवाल ने ही अंदर सो रहे परिवार की जान बचा गई। हादसे के बाद हाईवा में भरी रेत को अनन-फनन में रातों-रात खाली कर दिया गया, जिससे शक गहराता जा रहा है। सबसे बड़ी बात, इस पूरे क्षेत्र में सोन घड़ियाल से रेत का अवैध उत्खनन वर्षों से जारी है, और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के आरोप खुलेआम लगाए जा रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि लगभग 50 हाईवा रोज़ रेत भरकर रीवा भेजे जाते हैं, लेकिन रोकने वाला कोई नहीं। यही वजह है कि देवलौद थाने की कमान एक एस आई को सौंप दी गई है, ताकि अवैध रेत कारोबार पर कार्रवाई नहीं, बल्कि निगरानी बनी रहे,ऐसा स्थानीय लोगों का सीधा आरोप है। यह हादसा सिर्फ सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि अवैध रेत माफिया और पुलिस की कथित सांठगांठ का बड़ा पर्दाफाश करता है। जब रोज़ दर्जनों हाईवा बिना रोक-टोक निकलते हैं, तो सवाल उठता है कि आखिर प्रशासन आंखें क्यों बंद किए बैठा है, जवाबदेही कौन तय करेगा और कब तक रेत माफिया लोगों की जान से खेलते रहेंगे।
समाचार 07 फ़ोटो 07
नगर पालिका में वोटर लिस्ट अपडेट का काम तेजी से शुरू
अनूपपुर
जिले के कोतमा नगर पालिका क्षेत्र में वोटर लिस्ट एस आई आर अपडेट का काम तेजी से प्रारंभ हो गया है। नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ ने मतदाताओं से अपील की है कि वे 4 दिसंबर के पूर्व अपनी वोटर लिस्ट एस आई आर अपडेट कर अपने बीएलओ के पास जमा कर दें।
तहसीलदार दशरथ सिंह के अनुसार, वोटर लिस्ट अपडेट एस आई आर का कार्य नगर पालिका परिषद कोतमा के 15 वार्डों में किया जा रहा है। इसके अलावा भाग संख्या 87 सकोला, भाग संख्या 118 गोहांड्रा और नगर पालिका परिषद कोतमा क्षेत्र के भाग संख्या 92, 93, 96, 97, 99, 100, 101, 102, 103, 104, 105, और 106 में भी निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान अभिमन्यु पाल पटवारी कोतमा, पटवारी सकोला, और पटवारी गोहांड्रा साथ में थे। नगर पालिका क्षेत्र के 15 वार्डों में वार्ड प्रभारी और नगर पालिका के कर्मचारियों का सहयोग लेकर एस आई आर वोटर लिस्ट अपडेट का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें 4 दिसंबर तक बीएलओ के पास जमा करना है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर एसडीएम व ड्राइवर घायल
उमरिया
जिले के नौरोजाबाद बाइपास पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें बांधवगढ़ के एसडीएम अंबिकेश सिंह की सरकारी गाड़ी को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी,घटना उस समय हुई जब एसडीएम अंबिकेश सिंह पाली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी से जा टकराई। हादसे में एसडीएम अंबिकेश सिंह और उनके ड्राइवर अनिल को चोटें आईं। एसडीएम अंबिकेश सिंह को जबलपुर रेफर किया गया है,दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है,जबलपुर सिटी हॉस्पिटल में उनका इलाज जारी है,हादसे के बाद दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि स्कॉर्पियो किसकी थी और दुर्घटना कैसे हुई,अधिकारियों ने बताया कि एसडीएम सामान्य छोटे आई है। इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है,घटना की जानकारी के बाद जिला अस्पताल में जिले के अधिकारी पहुंचे हैं मामले की जांच जारी है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
करेंट लगाकर बाघ का किया शिकार, दो आरोपियों को वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार
*आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में*
शहडोल
शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से बाघ की मौत हो गई, जिसके बाद शिकारियों ने बाघ के अंगों को एक स्थान पर दफना दिया। यह मामला ब्यौहारी वन क्षेत्र का है। एक बाघ के अंगों की बरामदगी ने वन्यजीव संरक्षण कानूनों के उल्लंघन की गंभीरता को एक बार फिर उजागर कर दिया है। राजस्व ग्राम बोचरो के एक खेत में बाघ के अंग मिलने के बाद, वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले की शुरुआत तब हुई जब क्षेत्र के किसानों ने खेत में बाघ के अंग देखे और वन विभाग को सूचित किया। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और संबंधित अंगों का पोस्टमार्टम किया गया तथा अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन अपराध दर्ज किया गया। इस मामले की गहन जांच हेतु वरिष्ठ अधिकारियों ने एक विशेष टीम का गठन किया।
संयुक्त टीम, जिसमें वन विभाग और एसटीएसएफ जबलपुर के सदस्य शामिल थे, ने विस्तृत विवेचना के बाद ग्राम बोचरो के स्थानीय निवासी अम्ब्रीश लोनी और लल्लू कोल को गिरफ्तार किया। मामले की जांच के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने तार और खूटियों का उपयोग कर जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए करंट लगाया था, जिससे बाघ की मृत्यु हो गई। आरोपी घटना के बाद बाघ के शव के टुकड़े करके कुछ अंगों को बोचरो क्षेत्र में दबा देने के बाद फरार हो गए थे।
कनिष्ठ अभियंता, म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ब्यौहारी ने भी इस घटना की पुष्टि की है, जिसमें बताया गया है कि करंट लगने से बाघ की मृत्यु हुई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद, उन्हें घटना स्थल पर ले जाकर मौके का निरीक्षण कराया गया। मौके पर की गई जांच में पाया गया कि आरोपियों ने बाघ के अंगों को चीटीमार तालाब में भी दबा दिया था। वन विभाग की टीम ने तालाब से उन अंगों के साथ-साथ शेष सामान को भी जब्त कर लिया। आरोपियों को न्यायालय ब्यौहारी में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मामले की जांच अब भी जारी है।
समाचार 10 फ़ोटो 10
महिला पटवारी से गाली गलौच, कुल्हाड़ी से हमले की कोशिश, पटवारी संघ ने किया हंगामा
शहडोल
महिला पटवारी ग्राम पंचायत में बैठकर फसल छाती सर्वे का शासकीय कार्य कर रही थी, तभी आरोपी कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंचा और महिला पटवारी के साथ गाली गलौज कर जान से मार देने की धमकी के साथ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की, इसके बाद महिला पटवारी अपने साथी पटवारियों के साथ कोतवाली पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है। घटना के बाद पटवारी संघ ने हंगामा खड़ा कर दिया, और कोतवाली में धरने में पटवारी बैठ गए। उनकी मांगे थी कि जब तक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती जब तक वह अपना कार्य नहीं करेंगे, काफी समय तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने समझा बूझकर पटवारी को वापस भेजा है। आरोपी पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के जुगवारी गांव में पटवारी करूणा पांडेय फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन एवं फसल छति सर्वे का कार्य ग्राम पंचायत में कर रही थी, तभी आरोपी सतीश जायसवाल अपनी मोटर साइकिल से कैंप पहुंचा तथा अपने खेत के मुआवजे की मांग को लेकर हल्का पटवारी से बहस करते हुए हाथ में कुल्हाड़ी लेकर गाली गलौज करने लगा, महिला पटवारी ने जब आपत्ति की तो आरोपी ने हमले की भी कोशिश की। जिसे देख अन्य लोगों ने आरोपी को वहां से हटाया। महिला पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सतीश जायसवाल के खिलाफ कई धाराओं में केश दर्ज किया है। घटना की निंदा करते हुए कोतवाली में पीड़ित के साथ उनके सहयोगी पटवारी धरने में बैठ गए।