समाचार 01 फ़ोटो 01
ट्रक व तूफान की जोरदार टक्कर, दर्दनाक सड़क हादसा, एक महिला की मौत, 18 लोग घायल
उमरिया
जिले के चंदिया थाना अंतर्गत बरम बाबा के समीप दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है,सुबह सवेरे हुई इस घटना में खबर है कि लगभग सुबह 5:30 बजे तूफान फोर व्हीलर और ट्रक की तेज़ भिड़ंत हुई है,जिसमे डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तूफान वाहन यानी फोर व्हीलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।सूचना मिलते ही 108 सेवा के जिला प्रबंधक सत्येंद्र कुमार वर्मा के निर्देश पर तीन एंबुलेंस मौके पर पहुँचीं और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय लाया गया। सूत्रों के अनुसार घायलों में से एक व्यक्ति की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है, जिसे डॉक्टरों की टीम विशेष निगरानी कर रही है। बाकी घायलों का उपचार जारी है।घटना स्थल जिला मुख्यालय उमरिया से लगभग 15 किलोमीटर दूर बरम बाबा के पास की बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस पहुंची है, घटना के कारणों की तफ्तीश में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल कलकाता से खुजराहों तीर्थ यात्री जो राम दरबार विकट गंज में दो दिन पूर्व आकर रुके हुए थे, सुबह 6 बजे के लगभग शराब से धुत्त ड्राइवर तूफान गाड़ी चला रहा था, बरमबाबा चंदिया के पास 43 हाइवे सड़क मार्ग पर ट्रक से टकरा गया वाहन में खड़े वाहन से टकरा गया टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर चीख पुकार मच गई, खून से लथपत यात्रियों को राहगीरों ने चंदिया थाना पुलिस को जानकारी दी जहां छाया घोष 57 की घटना स्थल पर मौत हो गई, जिसका शव पोस्टमार्टम चंदिया स्वास्थ केंद्र में किया गया चंदिया थाना प्रभारी ज्योति शुक्ला ने मामले की जानकारी जिला अस्पताल में दी और घायल 14 तीर्थ यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया घायलों में 2 अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस के द्वारा मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी है, किन परिस्थितियों में दुर्घटना घटित हुई जांच जारी है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
जज के घर पर पत्थरबाजी, व जान से मारने की धमकी के बाद हाईकोर्ट ने पुलिस प्रशासन को किया तलब
*4 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई*
अनूपपुर
अनूपपुर में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह छाबड़ा के सरकारी आवास पर हुए हमले ने प्रदेश की न्यायिक सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गम्भीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जमानत आवेदन निरस्त करने के बाद हुए इस हमले को जबलपुर हाईकोर्ट ने अत्यंत गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार, पुलिस व प्रशासन से विस्तृत जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट ने पुलिस-प्रशासन से तलब किया जवाब, 4 दिसंबर अगली सुनवाई होंगी।
चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ के समक्ष न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा से संबंधित संज्ञान याचिका पर सुनवाई के दौरान बताया गया कि हाल ही में न्यायाधीशों के साथ कई आपराधिक घटनाएँ हुई हैं। अनूपपुर की घटना का उल्लेख करते हुए अदालत ने स्पष्ट किया कि न्यायाधीशों के निर्णयों से असंतुष्ट होकर उन पर हमला करना न्याय व्यवस्था पर हमला है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
उप महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने सरकार से आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त करने के लिए समय मांगा, जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई 4 दिसंबर निर्धारित की है।
हाईकोर्ट को बताया गया कि इससे पहले भी न्यायाधीशों पर हमले और चोरी की घटनाएँ हो चुकी हैं। इस घटना पर हाईकोर्ट ने तत्कालीन रजिस्ट्रार जनरल मनोहर ममतानी से जाँच करवाई थी और रिपोर्ट के आधार पर न्यायाधीशों की सुरक्षा पर जनहित याचिका की सुनवाई शुरू करने के निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट के पूर्व निर्देश फिर केंद्र में हाईकोर्ट ने पहले भी प्रदेश सरकार को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे, कोर्ट परिसरों के चारों ओर पर्याप्त ऊँचाई की बाउंड्री वॉल, परिसरों में पुलिस चौकियां, और जजों के आवासीय क्षेत्रों में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश। जबलपुर हाईकोर्ट ने साफ संकेत दिए हैं कि न्यायाधीशों और उनके परिवारों की सुरक्षा से किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। अनूपपुर प्रकरण पर साझा की गई जानकारी को रिकॉर्ड पर लेते हुए अदालत ने कहा कि सरकार को अब ठोस और व्यापक कार्रवाई की दिशा में जवाब देना होगा।
समाचार 03 फ़ोटो 03
पॉवर प्लांट में टेंडर प्रक्रिया में जमकर भर्रेसाही, ठेकेदार को पहुँचाया जा रहा है फायदा
अनूपपुर
जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह के द्वारा ऑर्डर 2 करोड़ 45 लाख का एवं दूसरा आर्डर 997 का 59 लाख का कार्य एमके ट्रेडर्स को मिला था, जिसका उन्होंने एग्रीमेंट नहीं किया और ठेकेदार काम नहीं चालू किया, जिस पर पावर प्लांट के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की। अनूपपुर जिले की चचाई की फर्म एमके ट्रेडर्स को दो कार्य अवॉर्ड हुए थे। तीसरा टेंडर लोको पायलट का टेंडर नंबर 416423 के लिए दूसरे ठेकेदारों ने भी भरा था, जिसमें दो ठेकेदार का काम रिजेक्ट करके एमके ट्रेडर्स को मुख्य अभियंता द्वारा जबलपुर रिकमेंड किया गया है, जबकि यह कार्य पूर्व में एम्स कंपनी को अवार्डेड था और उसने कार्य भी किया था। बिना किसी कारण के इनका कार्य रिजेक्ट करके एमके ट्रेडर्स को फायदा पहुंचाने के लिए इनका कार्य दिया जा रहा है, जबकि उपरोक्त टेंडर नंबर 538 एवं 957 के तहत 3 करोड़ के काम एमके ट्रेडर्स को लोएस्ट के रूप में दिए गए थे, जिसे उसने कार्य चालू नहीं किया एवं मंडल द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं करके लोको पायलट टेंडर क्रमांक 416423 को को रिकमेंड कर दिया गया एवं जबलपुर भेजा जा रहा है एवं उनके सपोर्ट के दोनों टेंडर को रिजेक्ट करके सिंगल टेंडर पास किया गया है जबकि दो टेंडर अवार्ड होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा एमके ट्रेडर्स जिसने कार्य चालू नहीं किया, उन पर ब्लैक लिस्ट या एमडी फॉर फिट की कार्रवाई होनी चाहिए थी, क्या कारण है नियम विरोध कार्यवाही करके एमके ट्रेडर्स का सपोर्ट किया जा रहा है। जिस प्रकार से भरेशाही का इन दोनों पावर प्लांट चचाई में बना हुआ है और मुख्य अभियंता सहित उनके अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा भी मनमानी तरीके से कार्य कराया जा रहा है, इसकी जांच कराई जाने की आवश्यकता है। और दोषी पाए जाने पर अधिकारियों एवं संबंधित ठेकेदार को भी नियम के अनुसार कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
धारदार तलवार सहित सूचीबद्ध अपराधी रवि यादव आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा शनिवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली अनूपपुर के पूर्व आदतन अपराधी सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश रवि यादव निवासी पटौराटोला अनूपपुर को धारदार तलवार के साथ आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है।
टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय तेकाम, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक अब्दुल कलीम की टीम के द्वारा शनिवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर पटौराटोला में सड़क पर धारदार तलवार लेकर गुण्डागर्दी कर रहे पूर्व सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश रवि यादव पिता नर्मदा प्रसाद यादव उम्र करीब 40 साल निवासी वार्ड न. 02 पटौराटोला अनूपपुर को रंगेहाथो धारदार तलवार के साथ पकड़ा जाकर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। धारदार तलवार के साथ पकड़े गये आरोपी रवि यादव के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 541/25 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी रवि यादव के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में पूर्व से चोरी, नकबजनी, मारपीट, धमकी देने, चोट पहुंचाने, जुआ खेलने, अवैध हथियार रखने, आत्महत्या के दुष्प्रेरित करने के करीब एक दर्जन आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है एवं न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा उक्त सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश का जिला बदर कराये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
बिरयानी सेन्टर में मारपीट तोड़फोड़ करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
16 नवंबर 2025 को शाम करीब 08.30 बजे लजीज हैदराबादी बिरयानी सेन्टर, अनूपपुर में अंकित उर्फ विकास सिहं अपने दो साथियो के साथ दुकान में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने की रिपोर्ट अभिषेक सिंह चौहान पिता वीरेंद्र सिंह चौहान उम्र करीब 32 साल निवासी स्मार्ट सिटी अनूपपुर के द्वारा किए जाने पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 536/25 धारा 296, 115(2),351(2), 3(5) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध किया गया ।
टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, आरक्षक अब्दुल कलीम की टीम के द्वारा तीनो आरोपी विकास सिहं पिता श्यामलाल सिहं उम्र 30 वर्ष निवासी संजय नगर चौकी देवहरा थाना चचाई जिला अनूपपुर, महेन्द्र सिहं पिता विनोद सिहं उम्र 29 वर्ष निवासी संजय नगर चौकी देवहरा थाना चचाई जिला अनूपपुर व नितिन द्विवेदी पिता नीलेश द्विवेदी उम्र 25 वर्ष निवासी संजय नगर चौकी देवहरा थाना चचाई जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
अवैध कारोबार में थाना प्रभारी व राज्यमंत्री पर ‘कथित संरक्षण’ की चर्चाएँ तेज, निष्पक्ष जांच की मांग हुई उग्र
*कोतमा में बढ़ते अवैध कारोबार से आम जनता परेशान*
कोतमा/अनूपपुर।
जिले के कोतमा नगर इस समय अवैध कारोबारों की तेजी से बढ़ती सक्रियता, प्रशासन की कथित निष्क्रियता और राजनीतिक हस्तक्षेप की चर्चाओं के कारण भारी उथल-पुथल के माहौल से गुजर रहा है। नगर में अवैध खनन, जुआ-सट्टा संचालन, शराब की अवैध बिक्री, तस्करी और विभिन्न संदिग्ध गतिविधियों में जिस तरह वृद्धि देखी गई है, उसने नागरिकों में भय, असुरक्षा और असंतोष को चरम पर पहुँचा दिया है। कई नागरिकों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद जमीन पर किसी बड़े बदलाव का न दिखना गंभीर सवाल खड़े करता है।
अवैध खनन का सामान ले जाने वाले ट्रकों की गतिविधियाँ, गुप्त जुआ-सट्टा अड्डों की सक्रियता और शराब की अवैध बिक्री जैसी घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं। इन गतिविधियों के चलते लोगों में यह धारणा बनी है कि इन अवैध नेटवर्कों को किसी न किसी स्तर पर मजबूत संरक्षण प्राप्त है, क्योंकि इतने खुले रूप में गैरकानूनी गतिविधियाँ सामान्य परिस्थितियों में संभव नहीं होतीं।
नगर में यह चर्चाएँ भी तेज हैं कि इन अवैध कारोबारों के संचालन में स्थानीय थाना प्रभारी और क्षेत्र के राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल की कथित सहमति या संभावित मौन समर्थन की बातें नागरिकों और सामाजिक संगठनों की चर्चाओं में बार-बार सामने आ रही हैं। हालांकि इन आरोपों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है, और न ही कोई प्रमाण सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत हुआ है, लेकिन नगर में इन चर्चाओं ने अविश्वास और तनाव के वातावरण को और गहरा कर दिया है।सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि अवैध गतिविधियों पर सच में कार्रवाई होती, तो अवैध कारोबारी इतने निडर होकर अपनी गतिविधियाँ नहीं चला पाते। कहीं न कहीं कोई शक्तिशाली संरक्षण मौजूद है।
प्रशासन पर बढ़ते दबाव को देखते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर इस पूरे मामले की स्वतंत्र, निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग को दोहराया है। उधर पुलिस विभाग का कहना है कि क्षेत्र में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और अवैध गतिविधियों में शामिल पाए गए लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि पिछले दिनों कई छापेमार कार्रवाइयाँ की गईं और कई व्यक्तियों पर मामले दर्ज भी किए गए।
राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल के कार्यालय ने इस मामले पर जारी बयान में आरोपों को पूरी तरह निराधार, झूठा और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया है। उनका कहना है कि मंत्री स्वयं कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के पक्षधर हैं और किसी भी अवैध गतिविधि या उसके संचालन का समर्थन नहीं करते।
*इनका कहना है।
इन सभी अवैध कारोबार पर रोक लगाइए जाएगी।
*रत्नाबर शुक्ला, थाना प्रभारी, कोतमा*
समाचार 07 फ़ोटो 07
पल्लेदार युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर
जिले के कोतमा नगर के पास के ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कोल उम्र 35 वर्ष, निवासी रेउला जो पेशे से रेलवे में पल्लेदारी का कार्य करता था, का शव ग्राम पंचायत ठोडहा नया टोला क्षेत्र में मिला। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कोतमा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही प्रारंभ की।
ग्रामीणों के अनुसार युवक सुबह से दिखाई नहीं दिया था और देर शाम को उसे मृत अवस्था में पाया गया। घटना स्थल को पुलिस ने सील कर मौके की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान होने या घटना के पीछे किसी अन्य कारण की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
संजय कोल के निधन से परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। कोतमा थाने के थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है, संदेह होने पर संबंधित लोगों से पूछताछ भी की जाएगी।
समाचार 08 फ़ोटो 08
पत्नी से मिलने जा रहे पति की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
शहडोल
शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म क्रमांक 01 पर हुए एक हृदयविदारक हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया। सुबह लगभग 8 बजे खड़ी ट्रेन के अचानक रवाना होने से कोतमा (जिला अनूपपुर) निवासी रामखिलावन नामक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, रामखिलावन अपनी पत्नी से मिलने शहडोल मेडिकल कॉलेज आ रहे थे, जहां उनकी पत्नी डिलीवरी के लिए भर्ती है। परिजनों से मिलने की जल्दी में उन्होंने प्लेटफ़ॉर्म की भीड़ को देखते हुए खड़ी ट्रेन के डिब्बों के बीच से गुजरने का प्रयास किया। लेकिन जैसे ही वे ट्रेन के बीच थे, ट्रेन अचानक चल दी, जिससे वे संतुलन खो बैठे और नीचे आकर इसकी चपेट में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूरा घटनाक्रम कुछ ही क्षणों में घटा और लोगों के संभलने से पहले ही युवक की जान चली गई। खुशियों की उम्मीद में घर से निकला यह सफर दर्दनाक मातम में बदल गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों में इस हादसे को लेकर गहरा दुख और भय व्याप्त है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
राष्ट्रीय महासचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी का जिले मे आगमन
अनूपपुर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव, ममध्यप्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी का मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार दौरा जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 24 नवंबर 2025 को अनूपपुर जिले में प्रातः 11 बजे आगमन हो रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान ने सूचना/आमंत्रण पत्र जारी करते हुए बताया कि सूचित करते हुये हर्ष हो रहा है कि दिनांक 24/11/25 दिन सोमवार को प्रातः 11.00 बजे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी का प्रथम बार अनूपपुर जिले में आगमन हो रहा है। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे सुबह 11:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के "समन्वय समिति" बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बैठक को संबोधित करेंगें, तत्पश्चात् जिला कांग्रेस कार्यालय में ही जिले के समस्त कांग्रेस जनों से मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से संबंधित बैठक में चर्चाकर मार्गदर्शन देंगे। वहीं दोपहर 3:00 बजे से "कार्यकर्ता संवाद" भी करेंगें। उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम में उनके साथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव/सहप्रभारी मध्यप्रदेश कांग्रेस डॉ. चन्दन यादव एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव/जिला कांग्रेस प्रभारी सुखेन्द्र सिंह बन्ना भी मौजूद रहेंगे। अंत में समस्त कांग्रेस जनों से अपील/निवेदन करते हुए उक्त कार्यक्रम में समस्त कांग्रेस जनों को सादर आमंत्रित किया, साथ ही समस्त कांग्रेस जनों की उपस्थिति को अतिआवश्यक एवं प्रार्थनीय बताया, जिसकी सूचना भी सभी कांग्रेस जनों की ओर सादर संप्रेषित की गई है।