ट्रक व तूफान की जोरदार टक्कर, दर्दनाक सड़क हादसा, एक महिला की मौत, 18 लोग घायल
उमरिया
जिले के चंदिया थाना अंतर्गत बरम बाबा के समीप दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है,सुबह सवेरे हुई इस घटना में खबर है कि लगभग सुबह 5:30 बजे तूफान फोर व्हीलर और ट्रक की तेज़ भिड़ंत हुई है,जिसमे डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तूफान वाहन यानी फोर व्हीलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।सूचना मिलते ही 108 सेवा के जिला प्रबंधक सत्येंद्र कुमार वर्मा के निर्देश पर तीन एंबुलेंस मौके पर पहुँचीं और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय लाया गया। सूत्रों के अनुसार घायलों में से एक व्यक्ति की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है, जिसे डॉक्टरों की टीम विशेष निगरानी कर रही है। बाकी घायलों का उपचार जारी है।घटना स्थल जिला मुख्यालय उमरिया से लगभग 15 किलोमीटर दूर बरम बाबा के पास की बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस पहुंची है, घटना के कारणों की तफ्तीश में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल कलकाता से खुजराहों तीर्थ यात्री जो राम दरबार विकट गंज में दो दिन पूर्व आकर रुके हुए थे, सुबह 6 बजे के लगभग शराब से धुत्त ड्राइवर तूफान गाड़ी चला रहा था, बरमबाबा चंदिया के पास 43 हाइवे सड़क मार्ग पर ट्रक से टकरा गया वाहन में खड़े वाहन से टकरा गया टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर चीख पुकार मच गई, खून से लथपत यात्रियों को राहगीरों ने चंदिया थाना पुलिस को जानकारी दी जहां छाया घोष 57 की घटना स्थल पर मौत हो गई, जिसका शव पोस्टमार्टम चंदिया स्वास्थ केंद्र में किया गया चंदिया थाना प्रभारी ज्योति शुक्ला ने मामले की जानकारी जिला अस्पताल में दी और घायल 14 तीर्थ यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया घायलों में 2 अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस के द्वारा मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी है, किन परिस्थितियों में दुर्घटना घटित हुई जांच जारी है।
