पल्लेदार युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर
जिले के कोतमा नगर के पास के ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कोल उम्र 35 वर्ष, निवासी रेउला जो पेशे से रेलवे में पल्लेदारी का कार्य करता था, का शव ग्राम पंचायत ठोडहा नया टोला क्षेत्र में मिला। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कोतमा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही प्रारंभ की।
ग्रामीणों के अनुसार युवक सुबह से दिखाई नहीं दिया था और देर शाम को उसे मृत अवस्था में पाया गया। घटना स्थल को पुलिस ने सील कर मौके की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान होने या घटना के पीछे किसी अन्य कारण की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
संजय कोल के निधन से परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। कोतमा थाने के थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है, संदेह होने पर संबंधित लोगों से पूछताछ भी की जाएगी।
