पत्नी से मिलने जा रहे पति की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

पत्नी से मिलने जा रहे पति की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत


शहडोल

शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म क्रमांक 01 पर हुए एक हृदयविदारक हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया। सुबह लगभग 8 बजे खड़ी ट्रेन के अचानक रवाना होने से कोतमा (जिला अनूपपुर) निवासी रामखिलावन नामक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, रामखिलावन अपनी पत्नी से मिलने शहडोल मेडिकल कॉलेज आ रहे थे, जहां उनकी पत्नी डिलीवरी के लिए भर्ती है। परिजनों से मिलने की जल्दी में उन्होंने प्लेटफ़ॉर्म की भीड़ को देखते हुए खड़ी ट्रेन के डिब्बों के बीच से गुजरने का प्रयास किया। लेकिन जैसे ही वे ट्रेन के बीच थे, ट्रेन अचानक चल दी, जिससे वे संतुलन खो बैठे और नीचे आकर इसकी चपेट में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूरा घटनाक्रम कुछ ही क्षणों में घटा और लोगों के संभलने से पहले ही युवक की जान चली गई। खुशियों की उम्मीद में घर से निकला यह सफर दर्दनाक मातम में बदल गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों में इस हादसे को लेकर गहरा दुख और भय व्याप्त है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget