ज्वेलर्स की दुकान में घुसे चोर, 60 हजार के जेवरात चोरी, स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर एसडीएम व ड्राइवर घायल
अनूपपुर
जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कपिलधारा वार्ड क्रमांक-07 स्थित आरती ज्वेलर्स में 50, 60 हजार रूपए के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हुई है। चोरों ने दुकान की छत तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। बिजुरी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दुकान संचालक विष्णु सोनी ने बताया कि जब वह सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि सोने-चांदी के जेवरात बिखरे हुए थे और तिजोरी के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने दुकान का सीट तोड़कर चोरी की है।
प्रारंभिक आकलन के अनुसार, दुकान से 50 से 60 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं। सोनी ने बिजुरी थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अनूपपुर जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद चोर वारदातों को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। इससे पहले कोतमा में एक मोबाइल दुकान से 31 मोबाइल चोरी हुए थे, और अनूपपुर जिला मुख्यालय में एक जज के फ्लैट में भी चोरी की घटना हुई थी।
*स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर एसडीएम व ड्राइवर घायल*
उमरिया जिले के नौरोजाबाद बाइपास पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें बांधवगढ़ के एसडीएम अंबिकेश सिंह की सरकारी गाड़ी को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी,घटना उस समय हुई जब एसडीएम अंबिकेश सिंह पाली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी से जा टकराई। हादसे में एसडीएम अंबिकेश सिंह और उनके ड्राइवर अनिल को चोटें आईं। एसडीएम अंबिकेश सिंह को जबलपुर रेफर किया गया है,दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है,जबलपुर सिटी हॉस्पिटल में उनका इलाज जारी है,हादसे के बाद दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि स्कॉर्पियो किसकी थी और दुर्घटना कैसे हुई,अधिकारियों ने बताया कि एसडीएम सामान्य छोटे आई है। इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है,घटना की जानकारी के बाद जिला अस्पताल में जिले के अधिकारी पहुंचे हैं मामले की जांच जारी है।
