चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख का अनाज, वाहन जप्त, ट्रक घर में घुसा, बड़ी घटना टली

चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख का अनाज, वाहन जप्त, ट्रक घर में घुसा, बड़ी घटना टली


शहडोल

जिले के देवलौंद थाना पुलिस ने शहडोल में लगातार हो रही चोरी की दो बड़ी वारदात को सुलझाते हुए रीवा जिले के सक्रिय राशन चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर 10 लाख का अनाज और चोरी में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है। फुटेज आधारित ऑपरेशन में पुलिस ने आरोपियों को रीवा–रामपुर नैकिन इलाके से धर दबोचा।

धरी नं. 2 निवासी सेल्समैन मनोज कुमार त्रिपाठी ने पुलिस को बताया था कि 7–8 नवंबर की रात चोरों ने शासकीय राशन दुकान का ताला तोड़कर 127 बोरी गेहूं और 57 बोरी चावल चोरी कर लिए, चोरी गए अनाज की कीमत लगभग 2 लाख 57 हजार रुपये आंकी गई, इसी प्रकार जनकपुर सोसायटी से 237 बोरी राशन पर हाथ साफ इससे पहले 29 मई को जनकपुर सोसायटी से भी 160 बोरी चावल और 77 बोरी गेहूं चोरी कर आरोपी फरार हो गए थे, दोनों घटनाओं पर पुलिस ने धारा 331(4) एवं 305(ई) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

देवलौंद पुलिस ने बुडवा, सथनी, सुखाड़ और रीवा क्षेत्र में लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दिखाई दिए एलपीटी वाहन एमपी 17 जी 3315 ने पूरी घटना की कड़ी जोड़ दी। वाहन का पीछा करते हुए पुलिस रीवा तक पहुंची और आरोपी नसीम उर्फ अमन खान, रोहित सिंह पटेल, राजेश पटेल, बंटी उर्फ रजनीश दाहिया समेत एक बाल अपचारी को पकड़ा है। रीवा में पकड़े जाने के बाद पन्ना, सीधी और शहडोल जिलों को अपना टारगेट बनाया। चोरी का अनाज गैंग का सदस्य रोहित पटेल करहिया मंडी में बेचता था।

*हाईवा अनियंत्रित होकर घर में घुसा*

शहडोल

शहडोल-देवलौद थाना क्षेत्र के ग्राम चोरी में रात में एक हाईवा अनियंत्रित होकर सीधा एक घर में घुस गया। हादसा इतना जोरदार था कि घर की बाउंड्रीवॉल टूटकर बिखर गई, लेकिन बाउंड्रीवाल ने ही अंदर सो रहे परिवार की जान बचा गई। हादसे के बाद हाईवा में भरी रेत को अनन-फनन में रातों-रात खाली कर दिया गया, जिससे शक गहराता जा रहा है। सबसे बड़ी बात, इस पूरे क्षेत्र में सोन घड़ियाल से रेत का अवैध उत्खनन वर्षों से जारी है, और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के आरोप खुलेआम लगाए जा रहे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget